मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
52वां मैच, सुपर 8, ग्रुप 1 (N), सेंट विंसेंट, June 24, 2024, ICC पुरुष टी20 विश्‍व कप

अफ़ग़ानिस्तान की 8 रन से जीत (डीएलएस पद्धति)

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, अफ़ग़ानिस्तान
4/26
naveen-ul-haq
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, अफ़ग़ानिस्तान
rashid-khan
Updated 25-Jun-2024 • Published 24-Jun-2024

Afghanistan vs Bangladesh highlights: अफ़ग़ानिस्तान पहली बार सेमीफ़ाइनल में, ऑस्ट्रेलिया बाहर

By नीरज पाण्डेय

अफ़ग़ानिस्तान ने रचा इतिहास

अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया है। पहली बार वे किसी विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंचे हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस जीत के मायने हर अफ़ग़ानी के लिए बहुत अधिक है। खिलाड़ियों ने अंपायर के फैसले का इंतजार भी नहीं किया था और सभी डगआउट की ओर भागे। चोट के कारण ड्रेसिंग रूम के बाहर बैठे रहमानउल्लाह गुरबाज़ अपने आंसू नहीं रोक पाए। कोच ट्रॉट और कप्तान राशिद को कंधे पर बैठाया गया है और पूरा क्रिकेट जगत ही अफ़ग़ानिस्तान की इस जीत की खुशी मना रहा होगा।
लिटन दास के एक छोर पर खड़े होने के कारण ऐसा लग नहीं रहा था कि बांग्लादेश मैच से बाहर हो रही है। उन्होंने आराम से मैच को चलाते हुए क़रीब तक लाया और ऐसा लग रहा था कि अपनी टीम को जीत दिला ले जाएंगे। हालांकि, नवीन ने 18वें ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी को समाप्त कर दिया।
1
2

नवीन ने कराई अफ़ग़ानिस्तान की वापसी

नवीन ने तस्किन को क्लीन बोल्ड करके अफ़ग़ानिस्तान की वापसी कराई है। अब मैच काफ़ी रोमांचक हो चुका है क्योंकि डीएलएस पार स्कोर में बांग्लादेश तीन रन से पीछे हो गया है।

लिटन बने अफ़ग़ानिस्तान की राह का रोड़ा

लिटन दास ने एक छोर पर खूंटा गाड़ दिया है और वो अफ़ग़ानिस्तान के सेमीफ़ाइनल में जाने की राह का रोड़ा बन गए हैं। लिटन ने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और पहले ओवर से ही लगातार लड़ रहे हैं। डकवर्थ-लुईस के हिसाब से आठ विकेट गिरने के बाद 17 ओवर के बाद पार स्कोर 102 है। बांग्लादेश का स्कोर भी अभी यही है।

एक और विकेट!

यह मैच रोमांचक बनता ही जा रहा है। जब ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश अब कोई जोखिम नहीं लेगी, तभी एक विकेट आया है। गुलबदीन नाईब ने शॉर्ट पिच गेंद पर तनज़ीम साकिब को आउट किया है। नाईब तीसरी बार बारिश का ब्रेक आने पर फ़िज़ियो के साथ लंगड़ाते हुए बाहर गए थे। अब उन्होंने वापस आकर ये विकेट दिलाई जो उनकी टीम के लिए आशा का किरण भी लेकर आई है।

सेमीफ़ाइनल की रेस से बाहर हुई बांग्लादेश

बारिश ने खेल में थोड़ी देर का ब्रेक लगाया था। इस ब्रेक के बाद एक ओवर की कटौती हुई है। अब बांग्लादेश को 19 ओवरों में 114 रन बनाने होंगे। बांग्लादेश का सेमीफ़ाइनल में जाने का मौक़ा खत्म हो चुका है। अब वे बांग्लादेश को भी जाने से रोकने की कोशिश करेंगे।
1

राशिद की कमाल शुरुआत

राशिद ने अपने पहले दो ओवरों में लगातार विकेट लिए हैं और दोहरे झटके देकर बांग्लादेश को दबाव में डाला है। हालांकि, उनके दूसरे ओवर की अंतिम दो गेंदों पर लगातार चौके लगाकर लिटन ने दबाव को थोड़ा कम करने की कोशिश जरूर की है। सेमीफ़ाइनल में जाने का मौक़ा बांग्लादेश के हाथ से छिटकता दिख रहा है।
1
1w
W
1
1
1
1lb
W
1
4
4

पावरप्ले रहा अफ़ग़ानिस्तान के नाम

पारवप्ले में बांग्लादेश ने भले ही 46 रन बना लिए हैं, लेकिन उन्होंने तीन विकेट भी गंवाए हैं। यदि सेमीफ़ाइनल में जाने के समीकरण को देखा जाए तो अब बांग्लादेश को 37 गेंदों में 70 रनों की जरूरत है। बांग्लादेश के लिए अब काम मुश्किल होता दिख रहा है क्योंकि रन एकदम से रोक दिए गए हैं। हालांकि, अफ़ग़ानिस्तान अब भी जीत को लेकर आश्वस्त होने की स्थिति में नहीं है। ध्यान रखना होगा कि जीत या मैच में परिणाम नहीं निकलना ही अफ़ग़ानिस्तान को सेमीफ़ाइनल में ले जाएंगे।

दोबारा शुरु हुआ खेल

लगभग 20 मिनट की एक और देरी के बाद खेल दोबारा शुरू हो गया है। इस बार भी ओवरों में कटौती नहीं हुई है जो बांग्लादेश के लिए राहत की बात है। हालांकि, अब अगर खेल रुका तो ओवर कटने शुरू हो जाएंगे।
1

नवीन और बारिश ने बांग्लादेश को बैकफ़ुट पर भेजा

नवीन उल हक ने लगातार गेंदों पर नज़मुल शान्तो और शाकिब अल हसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद अब बांग्लादेश की टीम बैकफ़ुट पर है। बारिश फिर लौट आई है और इसने बांग्लादेश की परेशानी को और बढ़ा दिया है। नज़मुल को डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग के हाथों में कैच कराने के बाद नवीन ने पहली गेंद पर ही शाकिब को गति से चौंकाया। धीमी गति की गेंद पर बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद वापस नवीन की ओर आई और उन्होंने शानदार कैच पूरा किया।

नवीन का ओवर

1lb
4
W
W
1

बिना ओवर कटौती शुरू हुआ खेल, अफ़ग़ानिस्तान की अच्छी शुरुआत

बारिश के कारण लगभग आधे घंटे का समय बर्बाद होने के बाद भी ओवरों की कटौती नहीं हुई है। बांग्लादेश के पास अब भी पूरे 20 ओवर हैं, लेकिन उनका ध्यान 12.1 ओवरों पर ही है। लिटन दास ने पहले ओवर में ही एक चौके और एक छक्के के साथ 13 रन बटोरते हुए अपने इरादे साफ़ कर दिए हैं।
हालांकि, दूसरे ओवर में फ़ारुकी ने तंज़िद को पगबाधा आउट करते हुए अफ़ग़ानिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई है। तंज़िद का निराशाजनक प्रदर्शन लगातार जारी है और इस मैच में तो वह खाता भी नहीं खोल सके।

फ़ारुकी का शानदार ओवर

2lb
1
W
1
1
1

बारिश का अपडेट

बारिश रुक गई है और मैदान को सुखाने का काम तेज़ी से हो रहा है। पिच और उसके आस-पास वाले क्षेत्र को ही ढका गया था। कुछ कवर्स को अब हटाया भी जा रहा है। अंपायर मैदान में आए थे और उन्होंने ग्राउंडस्टॉफ़ से कुछ बातचीत की है। संभवतः वे जानना चाहते थे कि मैदान को कितने समय में पूरी तरह से खेलने के लायक बना लिया जाएगा। फिलहाल मैच दोबारा शुरू होने का कोई समय पता नहीं है।
1
1
1

बारिश बिगाड़ेगी बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया का काम?

अफ़ग़ानिस्तान की पारी के अंतिम ओवर में ही बारिश शुरू हो गई थी, और अब दोबारा लौट आई है। पहले ब्रेक के बाद ओवरों में कटौती नहीं हुई थी, लेकिन अब यदि ओवर घटते हैं तो बांग्लादेश के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी। मान लीजिए कि मैच 15 ओवर का हो जाता है तो बांग्लादेश को क्वालिफ़ाई करने के लिए 7.2 ओवरों में 94 रन बनाने होंगे।
बारिश के कारण जैसे-जैसे ओवर घटेंगे, बांग्लादेश के लिए क्वालिफ़ाई कर पाना और भी मुश्किल होता जाएगा। यदि मैच 10 ओवर का होता है तो बांग्लादेश को सेमीफ़ाइनल में जाने के लिए केवल 2.2 ओवरों में ही 67 रन बनाने होंगे। बारिश से मैच धुलता है तो अफ़ग़ानिस्तान सीधे सेमीफ़ाइनल में पहुंच जाएगी।
2
1

क्या हैं समीकरण?

बांग्लादेश ने कसी हुई गेंदबाज़ी करके अफ़ग़ानिस्तान को ऐसे स्कोर पर रोक दिया है जहां से वे आगे जाने के बारे में सोच सकते हैं। हालांकि, बांग्लादेश तभी आगे जाएगी जब वे इस लक्ष्य को 12.1 ओवरों में हासिल करेंगे। बांग्लादेश की टीम 12.3 और 12.5 ओवर में भी लक्ष्य हासिल कर सकती है, लेकिन तब उन्हें थोड़ा और कैलकुलेशन करना होगा। मान लीजिए कि बांग्लादेश ने 12.3 ओवर लिए तो उन्हें स्कोर बराबर करने के बाद चौका लगाना होगा। यानि कि उन्हें कुल 119 रन बनाने होंगे। 12.5 ओवर लेने पर उन्हें स्कोर बराबर करने के बाद छक्का लगाना होगा और कुल 121 रन बनाने होंगे। यदि यह मैच पांच ओवर का हो जाता है तो बांग्लादेश के पास कोई मौक़ा नहीं होगा।
1
1

राशिद का कैमियो

17.5 ओवर में 93/4 का स्कोर होने पर राशिद ने अपनी दूसरी ही गेंद पर तस्किन को छक्का लगाया था। इसके बाद पारी के अंतिम ओवर में उन्होंने तनज़ीम को दो छक्के लगाए। 10 गेंदों में नाबाद 19 रनों के इस कैमियो के साथ उन्होंने अपनी टीम को 115 के स्कोर तक पहुंचा दिया है।
1

तस्किन का अदभुत स्पेल

1
1b
1
2
2
W
6
प्लेइंग इलेवन में वापसी कर रहे तस्किन ने कमाल की गेंदबाज़ी की है। उन्होंने अपने पहले ओवर में केवल दो रन दिए थे जिसमें एक रन अतिरिक्त के रूप में आया था। दूसरे ओवर में उन्होंने पांच रन खर्च किए थे तो वहीं तीसरा ओवर मेडन फेंका था। उन्होंने पहले दो ओवर पावरप्ले में तो वहीं मेडन ओवर 12वां डाला था। अपने स्पेल के अंतिम ओवर में उन्हें मैच का पहला विकेट मिला। राशिद ने यदि उनकी अंतिम गेंद पर छक्का नहीं मारा होता तो उनके चार ओवर में केवल छह रन आए होते और वह दो मेडन ओवरों के साथ समाप्त करते।

रिशाद यू ब्यूटी

W
1
W
4
ज़दरान को आउट करने के बाद रिशाद ने अब गुरबाज़ को भी अपने जाल में फंसा लिया है। 55 गेंदों में 43 रन बनाकर गुरबाज़ पवेलियन लौट गए हैं। ऑफ़ स्टंप के बाहर फ्लाइटेड गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का लालच दिया था और गुरबाज़ ख़ुद को रोक नहीं पाए। हालांकि, गेंद उनसे इतनी दूर रखी गई थी कि वह अपने शॉट को कंट्रोल ना कर पाएं। हुआ भी ऐसा ही और सीधे डीप कवर के हाथों में एक आसान सा कैच।
गुलबदीन नाईब को भी वापस जाना होगा। ऑफ स्टंप के बाहर एक और फुल गेंद। नाईब ने भी लेग साइड में खेलने की गलती की और टर्न के विरुद्ध शॉट लगाने गए। बल्ले के बाहरी किनारे पर लगी और डीप कवर की दिशा में हवा में खड़ी हो गई गेंद। सौम्या सरकार बाउंड्री से दौड़ते हुए आए और डाइव लगाकर उन्होंने अदभुत कैच लपका।

बांग्लादेश की कसी हुई गेंदबाज़ी

1
1
1
रिशाद ने ज़दरान का विकेट लिया तो उसके बाद तस्कीन ने गुरबाज़ के सामने मेडन ओवर डाल दिया। इसके बाद शाकिब ने भी केवल तीन सिंगल देते हुए एक कसा हुआ ओवर फेंका। लगातार अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ने रनों को एकदम से रोक दिया है।
1

रिशाद ने तोड़ी साझेदारी

21 वर्षीय युवा लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने बांग्लादेश को पहली सफलता दिलाई है। रिशाद को टर्न और बाउंस दोनों मिला जिसका लाभ उन्होंने अपने दूसरे ओवर में लिया। ज़दरान लगातार बड़ा शॉट खेलने के लिए देख रहे थे क्योंकि वह काफ़ी धीमी बल्लेबाज़ी कर रहे थे। ऐसे में रिशाद ने चतुराई से गेंद को आगे डाला और उन्हें कवर के ऊपर से खेलने का न्यौता दिया। हालांकि, ज़दरान सीधे लॉन्ग ऑफ़ के हाथों में ही मार बैठे। 29 गेंदों में 18 रनों की पारी खेलकर वह पवेलियन लौटे हैं।

1 गुरबाज़ और ज़दरान एक टी20 विश्व कप में चार 50+ साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गए हैं।
1

गुरबाज़ ने बदले गियर

पहले छह ओवर में केवल 27 रन आने के बाद अगले चार ओवर में अफ़ग़ानिस्तान ने 31 रन बटोरे हैं। इनमें गुरबाज़ ने अधिक आक्रामकता दिखाई है। इस बीच गुरबाज़ अफ़ग़ानिस्तान के लिए टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बने हैं। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद शहज़ाद (402) को पीछे छोड़ा है।
2
1
2
5w
1
2
1
3w
1

शानदार जोड़ी

442 गुरबाज़ और ज़दरान एक टी20 विश्व कप में जोड़ी के रूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।

सधी हुई शुरुआत

गुरबाज़ और ज़दरान ने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया है और उन्होंने कोई खतरा अब तक नहीं उठाया है। दोनों बल्लेबाज़ों का फोकस स्ट्राइक बदलने पर रहा है तो वहीं बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ों ने भी कठिन सवाल पूछे हैं। तस्कीन और तंज़िम ने दो बेहतरीन ओवर डाले जिनमें उन्हें स्विंग भी प्राप्त हुआ। पावरप्ले में अफ़ग़ानिस्तान भले ही 27 रन ही बना सका, लेकिन उन्होंने कोई विकेट नहीं गंवाया है।
पांचवें ओवर में शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश को मौक़ा दिला दिया था, लेकिन तौहीद हृदोय ने कवर्स पर कैच टपका दिया। ज़दरान ने सीधे हृदोय के हाथ में ही मार दी थी गेंद, लेकिन वो उसे पकड़ नहीं पाए।
1

तस्कीन की सटीक वापसी

1
1b
1
2
2
1

अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी

राशिद ने टॉस जीतकर कहा, "हम पहले बल्लेबाज़ी करेंगे। यहां की परिस्थितियों को देखते हुए बल्लेबाज़ी ही सबसे अच्छा विकल्प है। यहां होना हमारे लिए गर्व का क्षण है। हमें सेमीफ़ाइनल में पहुंचने का बेहतरीन मौक़ा मिला है। टीम में कोई बदलाव नहीं है।"
नज़मुल शान्तो ने कहा, "मैं पहले गेंदबाज़ी करना चाहता था। यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मैच है, हमारे पास आगे जाने का थोड़ा सा मौका है। हमें शांत रहना होगा और अपनी योजनाओं को लागू करना होगा। गेंदबाज़ी इकाई शानदार काम कर रही है। टीम में दो बदलाव हैं - जेकर और महेदी नहीं खेलेंगे। तस्कीन और सौम्या की टीम में वापसी।"
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन जानने के लिए यहां क्लिक करें

सेमीफ़ाइनल का समीकरण

समीकरण अब काफ़ी सरल है। अगर आज बांग्लादेश हारता है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफ़ाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं अगर अफ़ग़ानिस्तान हारता है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को एंट्री मिल जाएगी। बांग्लादेश के पास भी सेमीफ़ाइनल में पहुंचने का मौक़ा है। अगर 160 का लक्ष्य देने के बाद बांग्लादेश अफ़ग़ानिस्तान को 62 रनों से हराने में सफल रहता है तो वे सेमीफ़ाइनल में पहुंच जाएंगे। वहीं अगर बांग्लादेश की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही है तो उन्हें यह स्कोर 12.5 ओवर में प्राप्त करना होगा।

स्वागत है आपका AFG vs BAN मैच में

नमस्कार, स्वागत है आपका ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के लाइव ब्लॉग में। अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर 8 का अंतिम मैच होने जा रहा है और इसकी कवरेज लेकर मैं नीरज पाण्डेय आपके साथ जुड़ चुका हूं। ये मैच काफ़ी अहम है क्योंकि इसके परिणाम पर सेमीफ़ाइनल में जाने वाली अंतिम टीम का फैसला होगा।
1
Language
Hindi
जीत की संभावना
अफ़ग़ानिस्तान 100%
अफ़ग़ानिस्तानबांग्लादेश
100%50%100%अफ़ग़ानिस्तान पारीबांग्लादेश पारी

ओवर 18 • बांग्लादेश 105/10

तसकीन अहमद b नवीन उल हक़ 2 (9b 0x4 0x6 31m) SR: 22.22
W
मुस्तफ़िज़ुर रहमान lbw b नवीन उल हक़ 0 (1b 0x4 0x6 1m) SR: 0
W
अफ़ग़ानिस्तान की 8 रन से जीत (डीएलएस पद्धति)
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
बांग्लादेश पारी
<1 / 3>

ICC पुरुष टी20 विश्‍व कप

Super Eights, Group 1
टीमMWLअंकNRR
भारत33062.017
अफ़ग़ानिस्तान3214-0.305
ऑस्ट्रेलिया3122-0.331
बांग्लादेश3030-1.709
Super Eights, Group 2
टीमMWLअंकNRR
सा. अफ़्रीका33060.599
इंग्लैंड32141.992
वेस्टइंडीज़31220.963
USA3030-3.906
Group A
टीमMWLअंकNRR
भारत43071.137
USA42150.127
पाकिस्तान42240.294
कनाडा4123-0.493
आयरलैंड4031-1.293