मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
फ़ीचर्स

सेमीफ़ाइनल में जगह बनाते हुए गुरबाज़, ज़दरान और राशिद ने बनाए रिकॉर्ड

अफ़ग़ानिस्‍तान की बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ मिली जीत से जुड़े सभी रिकॉर्ड्स पर एक नज़र

Rashid Khan is carried aloft after the victory by Nangyal Kharote, Afghanistan vs Bangladesh, Super Eight, Group 1, Men's T20 World Cup 2024, Kingstown, June 25, 2024

राशिद और उनकी टीम इस विश्‍व कप में खूब चमके हैं  •  ICC/Getty Images

1 अफ़ग़ानिस्‍तान की किंग्‍सटन में मिली बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ जीत उनकी विश्‍व कप मैच में उनके ख़‍िलाफ़ पहली जीत है। दोनों टीम इससे पहले चार बार आमने-सामने हुई थीं, जिसमें एक टी20 विश्‍व कप (2014) और तीन बार वनडे विश्‍व कप (2015, 2019 और 2023) था और सभी में बांग्‍लादेश को जीत मिली थी।
2 अफ़ग़ानिस्‍तान के इस टी20 विश्‍व कप में सेमीफ़ाइनल में पहुंचने से पहले दो ही बार ICC टूर्नामेंट में कोई फ़ुल मेंबर टीम के अलावा सेमीफ़ाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2003 में वनडे विश्‍व कप के सेमीफ़ाइनल में केन्‍या और 2017 चैंपियंस ट्रॉफ़ी सेमीफ़ाइनल में बांग्‍लादेश पहुंची थी।
9 राशिद ख़ान ने टी20 अंतर्राष्‍ट्रीय में नौ बार एक पारी में चार विकेट से अधिक लिए हैं, उन्‍होंने इस मामले में शाकिब अल हसन के आठ बार के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। उन्‍होंने बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ सुपर 8 के मैच में पारी में चार विकेट लिए जो राशिद का टी20 विश्‍व कप में उनका तीसरी बार है। उन्‍होंने इस मामले में अजंता मेंडिस, सई अजमल और आनरिख नॉर्खि़ये की बराबरी की
3 पुरुषों के टी20आई में अफ़ग़ानिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ लिटन दास अंत तक नाबाद रहे। वह ऐसा करने वाले तीन ओपनरों में शामिल हो गए हैं। ऐसा करने वाले क्रिस गेल पहले थे, जो 2009 टी20 विश्‍व कप के सेमीफ़ाइनल में श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ अंत तक नाबाद रहे थे और इससे पहले 2023 में घाना के रिचमंड बालेरी ने बोत्‍सवाना के ख़‍िलाफ़ ऐसा किया था।
442 इस टी20 विश्‍व कप में रहमानुल्‍लाह गुरबाज़ और इब्राहिम ज़दरान ने 442 रन जोड़े हैं, जो एक टी20 विश्‍व कप में सबसे अधिक हैं। उन्‍होंने इस मामले में बाबर आज़म और मोहम्‍मद रिज़वान को पीछे छोड़ा जिन्‍होंने 2021 में 411 रन जोड़े थे। वहीं टी20 विश्‍व कप में चार से अध‍िक अर्धशतकीय साझेदारी करने वाली भी यह पहली जोड़ी है।
152 राशिद के नाम टी20आई में 152 विकेट हो गए हैं। वह टी20आई में टिम साउदी (164) के बाद 150 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।
5-0 इस टी20 विश्‍व कप में किंग्‍सटन में पहले बल्‍लेबाज़ी करने वाली टीम का 5-0 का रिकॉर्ड रहा है। टी20 विश्‍व कप में एक मैदान पर यह अजेय रहने वाला रिकॉर्ड है

संपत बंदारुपल्‍ली ESPNcricinfo में स्‍टैटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।