टी20 विश्व कप 2024 का ग्रुप चरण अपनी समाप्ति की ओर है। ग्रुप डी में अभी एक टीम का सुपर-8 में जगह पक्का होना बाक़ी है और यह नीदरलैंड्स या बांग्लादेश में से कोई एक होगा। ऐसे में बांग्लादेश का नेपाल के ख़िलाफ़ होने वाला यह मुक़ाबला उनके लिए काफ़ी अहम हो जाता है। इसका सीधा प्रसारण हमारे सहयोगी चैनलों स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।
जून 16, किंग्सटाउन, 7.30pm स्थानीय समयानुसार
बड़ी तस्वीर : सुपर 8 में पहुंचने की दहलीज पर बांग्लादेश
बांग्लादेश का टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में पहुंचना उनके खु़द के हाथों में है। एक जीत सुपर 8 में उनका स्थान पक्का करा देगी।
बांग्लादेश बाहर केवल एक वजह से हो सकती है अगर वे नेपाल से बड़े अंतर से हारें और नीदरलैंड्स, श्रीलंका को बड़े अंतर से हरा दे। बांग्लादेश अभी तक ग्रुप डी में दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम के तौर पर दिखी है। वे जानते हैं कि वे नेपाल को हल्के में नहीं लेंगे, क्योंकि साउथ अफ़्रीका से उनका मुक़ाबला काफ़ी नज़दीकी रहा था।
लेकिन बांग्लादेश का आत्मविश्वास भरपूर है। हालांकि उन्हें अमेरिका से पिछली टी20 सीरीज़ गंवानी पड़ी थी। उनके लिए शीर्ष क्रम एक समस्या है लेकिन उनका मध्य क्रम और गेंदबाज़ों ने अच्छा काम किया है।
लेग स्पिनर
रिशाद हुसैन सरप्राइज पैकेज रहे हैं, जहां उन्होंने सात विकेट लिए हैं। वहीं तस्कीन अहमद, मुस्तफ़िज़ुर रहमान और तंज़िम हसन की तिकड़ी ने भी अच्छा काम किया है।
नेपाल के दिमाग़ में अभी भी साउथ अफ़्रीका से एक रन से मिली हार की टीस होगी। गुलशन झा आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए जिसने नेपाली प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनकी ओर से कुशल भुर्तल, दिपेंद्र सिंह ऐरी और आसिफ़ शेख ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
इन पर रहेंगी नज़रें : तंजिद हसन और आसिफ़ शेख
टी20 विश्व कप में अभी तक तंज़िद हसन ने कुछ खास नहीं किया है लेकिन नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने पावरप्ले में कई बाउंड्री लगाई जिससे पहले छह ओवरों में टीम को अच्छी शुरुआत मिली। तंज़िद पिच के दोनों और शॉट लगा सकते हैं। उन्हें बस बड़ा स्कोर बनाने के लिए पिच पर खड़े रहना होगा।
आसिफ़ शेख नेपाल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने 2022 ICC स्प्रिट ऑफ़ क्रिकेट अवार्ड से नवाजा गया था क्योंकि उन्होंने एंडी मक्ब्रायन को रन आउट नहीं किया था। जिन्होंने उनको साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी करते देखा वह कह सकते हैं वह एक शानदार ओपनर हैं जिनके फ़्लिक्स शानदार हैं। साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 42 रन बनाने के बाद इस बार वह स्कोर को और बड़ा करना चाहेंगे।
बांग्लादेश (संभावित): 1 तंज़िद हसन, 2 नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), 3 लिटन दास (विकेटकीपर), 4 शाकिब अल हसन, 5 तौहीद ह्दय, 6 महमूदुल्लाह, 7 जाकेर अली, 8 रिशाद हुसैन, 9 तंज़िम हसन, 10 तस्कीन अहमद, 11 मुस्तफ़िज़ुर रहमान
नेपाल (संभावित): 1 कुशल भुर्तल, 2 आसिफ़ शेख (विकेटकीपर), 3 रोहित पौडेल (कप्तान), 4 अनिल शाह, 5 दिपेंद्र सिंह ऐरी, 6 कुशल मल्ला, 7 गुलशन झा, 8 सोमपाल कामी, 9 करन केसी, 10 संदीप लामिछाने, 11 अबिननाश बोहरा।