आंकड़े : T20 World Cup इतिहास के न्यूनतम स्कोर के बचाव का रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम
बांग्लादेश बनाम नेपाल मैच में बने तमाम रिकॉर्ड्स की एक झलक
संपत बंडारुपल्ली
17-Jun-2024
एक अनचाहा रिकॉर्ड भी बांग्लादेश के नाम हुआ है • ICC/Getty Images
बांग्लादेश ने किंगस्टाउन में नेपाल को 21 रनों से हराकर T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। एक नज़र इस मैच में बने तमाम रिकॉर्ड्स पर डालते हैं।
106 - बांग्लादेश ने नेपाल के ख़िलाफ़ 106 रनों के टोटल का बचाव कर लिया। यह T20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे न्यूनतम स्कोर है, जिसका सफलतापूर्वक बचाव किया गया है। इससे पहले पिछले सप्ताह साउथ अफ़्रीका ने न्यूयॉर्क में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ ही 113 के स्कोर का बचाव किया था।
2- पूर्ण देशों के बीच अब तक खेले गए टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में बांग्लादेश के इस टोटल से कम के टोटल का सिर्फ़ दो ही बार बचाव किया गया है। वेस्टइंडीज़ ने 2014 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ 96 और ज़िम्बाब्वे ने 2010 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 105 के टोटल का बचाव किया था।
21 - तंज़ीम हसन साकिब ने कुल 21 डॉट गेंदें डाली जो कि किसी T20 वर्ल्ड कप मैच में एक गेंदबाज़ द्वारा डाली गईं सर्वाधिक डॉट गेंद हैं। इससे पहले नौ गेंदबाज़ों ने सर्वाधिक 20 डॉट गेंदें डाली थीं, जिनमें से सात गेंदबाज़ों ने इसी संस्करण में डाली हैं।
3 - पुरुष T20 वर्ल्ड कप मैच में यह तीसरी बार है जब एक मैच में दोनों ही टीमें ऑल आउट हुई हैं। इससे पहले 2010 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान और 2014 में श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड ऑल आउट हुए थे।
7- तंज़ीम और मुस्तफ़िज़ुर रहमान दोनों ने ही चार ओवर के स्पेल में सात रन ही दिए। यह बांग्लादेश के लिए टी20आई में किसी गेंदबाज़ द्वारा पूरे चार ओवर करने के बाद सबसे कंजूस गेंदबाज़ी है। इससे पहले रिशाद हुसैन ने इसी साल की शुरुआत में USA के ख़िलाफ़ चार ओवर की गेंदबाज़ी करते हुए सात रन दिए थे।
85 - नेपाल ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 85 रन बनाए, जिसमें छठे विकेट के लिए दीपेंद्र ऐरी और कुशल मल्ला के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई। यह टी20आई इतिहास में किसी पारी में हुई अर्धशतकीय साझेदारी के लिहाज से तीसरा न्यूनतम स्कोर है। सबसे न्यूनतम स्कोर 76 रन का है। 2021 में नॉर्वे, जर्मनी के ख़िलाफ़ आठवें विकेट की 59 रनों की साझेदारी होने के बावजूद स्कोरबोर्ड पर 76 रन ही जोड़ पाया था। पुरुष T20 वर्ल्ड कप में अर्धशतकीय साझेदारी के बावजूद ऑल आउट होने वाली टीम का सबसे न्यूनतम स्कोर 101 था जो कि 2021 में आयरलैंड ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ बनाया था।
106 - नेपाल के ख़िलाफ़ बांग्लादेश का यह टोटल T20 वर्ल्ड कप में किसी पूर्ण सदस्य देश द्वारा किसी एसोसिएट देश के ख़िलाफ़ बनाया गया दूसरा न्यूनतम टोटल है। 2014 में इंग्लैंड की टीम नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ 88 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।
बांग्लादेश का यह टोटल टी20आई के लिहाज़ से किसी पूर्ण सदस्य देश द्वारा एसोसिएट देश के ख़िलाफ़ बनाया पांचवां न्यूनतम स्कोर है। बांग्लादेश की टीम T20 World Cup 2014 में हॉन्ग कॉन्ग के ख़िलाफ़ 108 के स्कोर पर ढेर हो गई थी।