NEP vs NED, Report: ओ'डाउड के अर्धशतक और गेंदबाज़ों के दम पर नीदरलैंड्स की विजयी शुरुआत
नेपाल को 106 पर रोकने के बाद दर्ज की छह विकेट से आसान जीत
नीरज पाण्डेय
04-Jun-2024
नीदरलैंड्स ने नेपाल को छह विकेट से हराते हुए टी20 विश्व कप 2024 में अपना अभियान जीत के साथ शुरू किया है। इस मैच में नीदरलैंड्स के गेंदबाज़ों ने शानदार काम करते हुए नेपाल को केवल 106 के स्कोर पर ही ढेर कर दिया था। इसके बाद स्कोर का पीछा करते हुए मैक्स ओ'डाउड (54*) की बदौलत उन्होंने शुरुआती झटकों के बाद भी लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
नेपाल की टीम पावरप्ले में केवल 29 रन ही बना सकी थी और इस दौरान उन्होंने दो विकेट भी गंवाए थे। दोनों ओपनर्स के काफ़ी संघर्ष करने के बाद कप्तान रोहित पॉडेल ने खुद को प्रमोट किया था और आते ही कुछ अच्छे शॉट भी लगाए। उन्हें अनिल साह का साथ मिला जिससे उन्होंने अपनी टीम को 15/2 के स्कोर से 40 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर साह भी चलते बने। 52 के स्कोर पर कुशल मल्ला और 53 के स्कोर पर दीपेंद्र सिंह ऐरी भी आउट हुए।
53/5 का स्कोर होने के बाद नेपाल को एक अच्छी साझेदारी की ज़रूरत थी, लेकिन रोहित एक छोर पर अकेले पड़ते जा रहे थे। 84 के स्कोर पर उनका भी विकेट गिरा और 37 गेंदों में 35 रनों की उनकी पारी का अंत हुआ। करन केसी ने 12 गेंदों में 17 और गुलशन झा ने 15 गेंदों में 14 रन बनाते हुए अपनी टीम को 100 के पार पहुंचाया। नीदरलैंड्स के लिए बांए हाथ के स्पिनर और प्लेयर ऑफ़ द मैच टिम प्रिंगल ने चार ओवर में 20 रन देते हुए तीन विकेट चटकाए। लोन वैन बीक को भी तीन विकेट मिले। पॉल वैन मीकरेन और बास डलीडे के खाते में दो-दो विकेट गए।
स्कोर का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उन्होंने केवल तीन के स्कोर पर ही माइकल लेविट का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद विक्रमजीत सिंह और ओ'डाउड ने मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। दीपेंद्र ऐरी ने विक्रमजीत को आउट करके नौवें ओवर में इस साझेदारी का अंत किया। साइब्रैंड एंगलब्रेख्त के साथ ओ'डाउड ने तीसरे विकेट के लिए 28 रन जोड़े। एंगलब्रेख्त दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से नॉन-स्ट्राइक एंड पर रन आउट हुए।
इसके बाद स्कॉट एडवर्ड्स भी कुछ खास नहीं कर पाए और केवल पांच रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, ओ'डाउड ने एक छोर को संभाले रखा और कोई भी ज़ल्दबाजी नहीं दिखाई। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।