NEP vs NED Match Preview : लेविट और दीपेंद्र ऐरी की टक्कर पर होंगी निगाहें
लेविट ने नेपाल के ख़िलाफ़ जड़े हैं दो मैचों में दो अर्धशतक
नीरज पाण्डेय
03-Jun-2024
टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप डी में नीदरलैंड्स और नेपाल अपने अभियान की शुरुआत 4 जून को करेंगे। मंगलवार को डैलस के ग्रैंड प्रियरी स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दो पुराने प्रतिद्वंदियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। नेपाल की टीम एक दशक से अधिक के समय के बाद इस टूर्नामेंट में वापसी कर रही है। दोनों ही टीमें जीत के साथ अपना सफर शुरू करना चाहेंगी।
NED vs NEP हेड टू डेड
इन दोनों टीमों के बीच अब तक 12 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं और मामला लगभग बराबरी का रहा है। नीदरलैंड्स ने जहां छह तो वहीं नेपाल ने पांच मैचों में जीत दर्ज की है। एक मैच का परिणाम नहीं निकला है। 2021 से बात करें तो दोनों टीमों के बीच छह मैच खेले गए हैं और दोनों को ही तीन-तीन में जीत मिली है। टी20 विश्व कप में दोनों टीमें पहली बार भिड़ती दिखेंगी।
नीदरलैंड्स के लिए अहम होंगे ये खिलाड़ी
नीदरलैंड्स के लिए लोगन वैन बीक गेंदबाज़ी तो वहीं माइकल लेविट बल्लेबाज़ी में काफ़ी अहम होंगे। बास डलीडे इस टीम के सबसे बड़े स्टार हैं जो बल्ले और गेंद दोनों से ही योगदान दे सकते हैं। लेविट ने फ़रवरी में अपना डेब्यू किया था और पहली दो पारियों में उनके स्कोर क्रमशः 54 और 135 बनाए थे। फ़िलहाल वह 60 की औसत और लगभग 190 के स्ट्राइक-रेट से रन बना रहे हैं। नेपाल के ख़िलाफ़ वह दो मैचों में दो अर्धशतक लगा चुके हैं।
वैन बीक 154 टी20 मैच खेल चुके हैं और नीदरलैंड्स के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उनका इस्तेमाल पावरप्ले और अंत के ओवरों में किया जाता है। 2021 की शुरुआत से पहले छह ओवरों में उनका औसत 22 से कम और इकॉनमी 7.5 की रही है। 2021 की शुरुआत से डलीडे ने 29 टी20 पारियों में 38 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने गेंदबाज़ी में 20.63 की औसत नौ से कम की इकॉनमी से विकेट हासिल किए हैं।
नेपाल के मुख्य खिलाड़ी
कप्तान रोहित पॉडेल, अबिनाश बोहरा और दीपेंद्र सिंह ऐरी नेपाल के लिए सबसे अहम खिलाड़ी होंगे। रोहित ने नंबर तीन को हालिया सालों में पूरी तरह से अपना बना लिया है और पिछले विश्व कप से अब तक 700 से अधिक रन बना चुके हैं। रोहित का डेथ ओवर्स में स्ट्राइक-रेट 208 का है। पिछले विश्व कप से अब तक अबिनाश ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में नेपाल के लिए सर्वाधिक 34 विकेट चटकाए हैं। उनके 76 प्रतिशत विकेट डेथ ओवर्स में आए हैं।
दीपेंद्र ऐरी ने पिछले विश्व कप से अब तक लगभग 191 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं जो ग्लेन मैक्सवेल के बाद दुनिया में दूसरा सर्वाधिक स्ट्राइक-रेट है। इसके अलावा वह गेंदबाज़ी में भी 19 की औसत से 16 विकेट चटका चुके हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ उनकी इकॉनमी 7.81 और दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ 6 की रही है।