भारत 111/3 (सूर्यकुमार 50*, दुबे 31*, नेत्रवलकर 2-18) ने USA 110/8 (नितीश 27, टेलर 24, अर्शदीप 4-9, हार्दिक 2-14) को सात विकेट से हराया
भारत ने अपने तीसरे लीग चरण मैच में
USA को सात विकेट से हराते हुए
T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में प्रवेश कर लिया है। भारत की इस जीत से
पाकिस्तान की उम्मीदें भी अभी ज़िंदा हैं। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर USA 110/8 का स्कोर ही बना सकी थी। भारत के लिए
अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में केवल नौ रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार विकेट लिए। स्कोर का पीछा करते हुए भारत भी मुश्किल में दिख रहा था, लेकिन
सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाते हुए भारत को 18.2 ओवर में जीत दिलाई।
अर्शदीप ने पहले ओवर में ही दो विकेट लेते हुए भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी। इसके बाद आठवें ओवर में 25 के कुल योग पर USA को तीसरा झटका भी लग गया था। पावरप्ले में USA की टीम केवल 18 रन ही बना सकी थी और यह टी20 वर्ल्ड कप में भारत के ख़िलाफ़ पावरप्ले में बना सबसे कम स्कोर है। मोनांक पटेल की अनुपस्थिति में USA की टीम बल्लेबाज़ी के दौरान लगातार संघर्ष करती दिखी।
नितीश कुमार ने 23 गेंदों में 27 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को तेज़ी देने की कोशिश की, लेकिन अर्शदीप ने उन्हें 15वें ओवर में चलता किया। इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाज़ों की बदौलत किसी प्रकार USA 110 के स्कोर तक पहुंची थी। हार्दिक पंड्या ने भी भारत के लिए दो विकेट चटकाए।
स्कोर का पीछा करते हुए सौरभ नेत्रवलकर ने पारी की दूसरी गेंद पर ही विराट कोहली को आउट करते हुए भारतीय फ़ैंस को चौंका दिया था। इसके बाद पारी के तीसरे ओवर में उन्होंने रोहित शर्मा को भी कैच आउट करा दिया। भारतीय टीम भी पावरप्ले में केवल 33 रन ही बना पाई थी और USA के गेंदबाज़ कहर बरपा रहे थे। यहां ऋषभ पंत ने आक्रमण किया और 20 गेंदों में 18 रन बनाकर अली ख़ान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए।
सूर्यकुमार और शिवम दुबे की जोड़ी ने यहां से पारी को संभालने की कोशिश की क्योंकि पंत का विकेट आठवें ओवर में केवल 39 के स्कोर पर गिर गया था। लगातार कसी हुई गेंदबाज़ी के बीच दोनों बल्लेबाज़ों ने एक-एक रन के लिए कड़ी मेहनत की। सूर्या ने 49 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। दुबे ने भी 35 गेंदों का सामना किया और सूर्या का अच्छा साथ निभाया।