चलते-चलते
फ़िलहाल के लिए हमें इजाज़त दीजिए। कुछ ही समय में आपके सामने इस मैच की रिपोर्ट होगी ताकि अगर आप यह मैच मिस कर गए हैं तो मैच का पूरा हाल पढ़कर जान पाएं।
आप इस मैच का लेखा जोखा यहां पढ़ सकते हैं
सेमीफ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका
साउथ अफ़्रीका ने सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इंग्लैंड के बाद वह अंतिम चार में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बन गई है।
अंतिम ओवर में साउथ अफ़्रीका को पांच रन चाहिए थे। मकॉए को अंतिम ओवर थमाया गया था लेकिन पहली ही गेंद पर यानसन ने छक्का जड़ दिया। हालांकि उस शॉट पर संपर्क उतना अच्छा नहीं हुआ था।
14 अंतिम पांच गेंदों पर रबाडा और यानसन ने 14 रन मिलकर बनाए जो साउथ अफ़्रीका की जीत के लिए अहम साबित हुआ।
1
चेज़ का कमाल
चेज़ ने मैच का पासा वेस्टइंडीज़ के पक्ष में पलट दिया था। 16वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने महाराज को पवेलियन भेज दिया था लेकिन रबाडा अंतिम गेंद पर चौका जड़ कर साउथ अफ़्रीका को आगे कर दिया। अंतिम ओवर में साउथ अफ़्रीका पांच रन चाहिए। कौन मारेगा अंतिम ओवर में बाज़ी? जोसेफ़ अधिकतम चार ओवर का कोटा पूरा कर चुके हैं। मकॉए अंतिम ओवर डाल सकते हैं।
चेज़ का ओवर
•
W
1
1
2b
4
सेट बल्लेबाज़ स्टब्स पवेलियन में
रॉस्टन चेज़ ने मैच को बुरी तरह फंसा दिया है। मिलर को पवेलियन लौटाने के बाद रसल ने अगले ओवर में अधिक रन नहीं दिए और चेज़ के ओवर में स्टब्स अपना धीरज खो बैठे।
चेज़ का ओवर
W
•
1
•
2
1
रसल का ओवर
•
4
•
1
•
1
चेज़ ने लाया मुक़ाबले में रोमांच
रॉस्टन चेज़ ने पहले बल्ले से कमाल दिखाया और अब गेंद से भी प्रभावित कर रहे हैं। रसल के एक किफ़ायती ओवर के बाद चेज़ ने मिलर को बोल्ड कर दिया। स्टब्स को क्रीज़ पर मौजूद हैं लेकिन अब मुक़ाबले में भी रोमांच भी आ गया है।
चेज़ का ओवर
1
•
•
W
1
•
रसल का ओवर
•
•
•
1w
1
1
वेस्टइंडीज़ मुक़ाबले में जीवित
2 अल्ज़ारी जोसेफ़ ने मारक्रम और क्लासन को पवेलियन भेजकर वेस्टइंडीज़ की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है
अल्ज़ारी जोसेफ़ के विकेट वाले ओवर
4
•
1
1
1
W
1
W
1
1
5w
•
क्लासन का काउंटर अटैक
क्लासन ने वेस्टइंडीज़ को बैकफ़ुट पर धकेल दिया है। उन्होंने क्रीज़ पर आते ही आक्रमण शुरु कर दिया। गुडाकेश मोती के एक ओवर में क्लासन ने एक छ्क्का और तीन चौके लगा दिए। साउथ अफ़्रीका को छह से भी कम के आवश्यक रन रेट ने रन बनाने हैं।
मोती बनाम क्लासन
6
1
1
4
4
4
1
अल्ज़ारी ने दिलाया ब्रेकथ्रू
अल्ज़ारी जोसेफ़ ने वेस्टइंडीज़ को बेहद अहम विकेट दिलाया है। मारक्रम ने लय पकड़ी ही थी कि साउथ अफ़्रीकी कप्तान को पवेलियन लौटना पड़ा। हालांकि मारक्रम चाहते तो जोखिम ना लेने का फ़ैसला भी कर सकते थे क्योंकि रन अधिक नहीं हैं और बारिश के चलते परिस्थितियां भी बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल हो चुकी हैं। लेकिन मारक्रम ने ऑफ़ स्टंप के बाहर फ़ुलर गेंद को मिडऑफ़ क्लियर करने का निर्णय लिया और सीधा फ़ील्डर के हाथों में कैच थमा बैठे।
मारक्रम के विकेट वाला ओवर
1
W
1
1
5w
•
मारक्रम और स्टब्स का आक्रमण
खेल शुरु होने के बाद मारक्रम और स्टब्स ने आक्रमण शुरु कर दिया है। पिच पर अब उतनी अधिक मौजूद नहीं है और आउटफ़ील्ड भी पहले के मुक़ाबले हल्का तेज़ प्रतीत हो रहा है।
4 दो गेंदबाज़ अधिकतम चार ओवर डाल सकते हैं जबकि तीन गेंदबाज़ अधिकतम तीन ओवर डाल सकते हैं
मारक्रम और स्टब्स का आक्रमण
1
•
4
4
1
2
1
•
•
1
4
1
•
1
1
•
4
1
3 ओवर की हुई कटौती
बारिश के चलते साउथ अफ़्रीका की पारी के तीन ओवर काटे गए हैं, साउथ अफ़्रीका को 17 ओवर में 123 रन बनाने होंगे। इसका मतलब है कि साउथ अफ़्रीका को जीत के लिए 90 गेंदों पर 108 रन बनाने हैं। मैच भारतीय समयानुसार 9.15 पर शुरु होगा।
डीएलएस के समीकरण
17 अगर साउथ अफ़्रीका को 17 ओवर खेलने पड़ते हैं तो उन्हें 123 रन बनाने होंगे और अगर 15 ओवर खेलने पड़ते हैं तब उनके सामने 113 का लक्ष्य होगा।
अंपायर्स अभी निरीक्षण करने के बाद वापस लौटे हैं। मैच शुरु होने की कोई औपचारिक सूचना नहीं है लेकिन इतना तय है कि कुछ ही मिनटों में ओवरों की कटौती भी शुरु हो जाएगी।
बारिश रुकी, मैदान सुखाने का काम जारी
मैदान पर बारिश रुक गई है। कवर्स हटाए जा रहे हैं। अब देखना होगा कि कितनी जल्दी मैदान सुखाने का काम कर लिया जाता है। तब तक आप इस मैच से संबंधित कुछ झलकियां देख सकते हैं।
अगर मैच रद्द हो गया तो?
अगर यह मैच रद्द हो जाता है तब ऐसी स्थिति में साउथ अफ़्रीका को ना सिर्फ़ सेमीफ़ाइनल का टिकट मिल जाएगा बल्कि वह अपने ग्रुप में अंक तालिका को शीर्ष पर भी समाप्त करेगी और वेस्टइंडीज़ को इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा।
रसल ने दिए शुरुआती झटके
रसल ने साउथ अफ़्रीका की सलामी जोड़ी को पवेलियन लौटा दिया लेकिन तेज़ बारिश भी शुरु हो गई। मैच का नतीजा निकलने के लिए कम से कम साउथ अफ़्रीका की पारी में पांच ओवर का खेल होना ज़रूरी है।
29 पुरुष टी20 विश्व कप में रसल वेस्टइंडीज़ के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं
W
•
•
2
1
W
क्या स्पिनर्स की मेहनत को भुना पाएगा साउथ अफ़्रीका?
वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 135 रन बनाए हैं। यह स्कोर कम ज़रूर है लेकिन अभी एक पूरी पारी बची हुई है। वेस्टइंडीज़ की पारी में अगर मेयर्स और चेज़ की 81 रनों की साझेदारी नहीं होती तो वेस्टइंडीज़ ज़्यादा बड़ी मुश्किल में होती। हा्लांकि यह एक ऐसा टोटल है जिसका बचाव करने के लिए लड़ा जा सकता है। साउथ अफ़्रीका की ओर से सबसे ज़्यादा तीन विकेट शम्सी ने लिए और नॉर्खिए को छोड़क हर गेंदबाज़ ने एक विकेट लिया। क्या साउथ अफ़्रीका सेमीफ़ाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बन पाएगी? इसका जवाब मिलेगा साउथ अफ़्रीका के चेज़ में।
56 वेस्ट इंडीज़ को अगर अपने ग्रुप की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचना है तो उन्हें यह मैच कम से कम 56 रनों से जीतना होगा। यानि उन्हें साउथ अफ़्रीका को 79 या उससे पहले रोकना होगा।
रन आउट हुए रसल
आंद्रे रसल के लिए कप्तान मारक्रम ने रबाडा को बचा कर रखा था लेकिन रसल के हाथों दो छक्के खाने के बाद नॉर्खिए ने रसल को रन आउट कर दिया।
रसल का आक्रमण
6
6
1
•
•
1
स्पिनर्स और साउथ अफ़्रीका
12 पुरुष टी20 विश्व कप में यह पहली बार है जब साउथ अफ़्रीका ने स्पिनर्स से 12 ओवर की गेंदबाज़ी कराई है।
इससे पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय में साउथ अफ़्रीका ने 2021 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ दो लगातार टी20 मैचों में 14.1 और 14 ओवरों की गेंदबाज़ी कराई थी।
चेज़ का अर्धशतक और साउथ अफ़्रीका की वापसी
चेज़ एक छोर पर टिके हुए हैं और अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। पिच पर काफ़ी टर्न मिल रहा है। शम्सी और महाराज ने वेस्टइंडीज़ की पारी की रफ़्तार पर कुछ इस तरह लगाम लगाया।
1
4
1
6
1
W
1
1
1
W
•
•
•
4
1
•
W
•
W
•
•
1
1
4
शम्सी ने तोड़ी मेयर्स और चेज़ की साझेदारी
मेयर्स और चेज़ के बीच अच्छी साझेदारी पनप गई थी। लेकिन पहले शम्सी और फिर महाराज ने साउथ अफ़्रीका को ब्रेकथ्रू दिला दिया। शम्सी मेयर्स तो वहीं महाराज ने कप्तान पॉवेल को सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
300 मेयर्स का विकेट टी20 में शम्सी का 300वां विकेट था।
1
मारक्रम का कारनामा
2 साउथ अफ़्रीका के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय में जेपी ड्यूमिनी के बाद ऐडन मारक्रम सिर्फ़ दूसरे ऐसे स्पिनर हैं जिन्होंने एक साथ पूरे चार ओवर डाले हैं
मारक्रम टी20 विश्व कप में एक साथ पूरे चार ओवर करने वाले साउथ अफ़्रीका के दूसरे गेंदबाज़ भी हैं। उनसे पहले शॉन पॉलक ने टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड और भारत के ख़िलाफ़ एक साथ चार ओवर डाले थे।
अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर उन्होंने पूरन का विकेट लिया था।
W
4
1
•
•
•
•
1w
1w
•
1
1
•
1
1
•
•
6
1
•
1
1
6
•
यानसन और रबाडा के बीच हुई टक्कर
मारक्रम के अंतिम ओवर में मेयर्स ने स्टेप आउट करते हुए एक बड़ा शॉट लगाया। लॉन्ग ऑफ़ से यानसन और लॉन्ग ऑन से रबाडा आ रहे थे लेकिन दोनों ने एक दूसरे को कॉल नहीं दिया और नतीजतन रबाडा का घुटना यानसन की जांघ में जा लगा। यह टक्कर होते ही दोनों ही खिलाड़ी बाउंड्री लाइन के बाहर लेट गए।
मेयर्स और चेज़ के बीच पनपी साझेदारी
शुरुआती झटकों के बीच वेस्टइंडीज़ की पारी को कायलल मेयर्स और रॉस्टन चेज़ ने को संभाल लिया है। हालांकि इस दौरान मेयर्स और चेज़ दोनों को एक-एक जीवनदान भी मिला है। जबकि पावरप्ले के अंतिम ओवर में इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे मेयर्स को अंपायर ने लेग बिफ़ोर आउट करार दिया था लेकिन मेयर्स ने रिव्यू लिया और टीवी अंपायर ने ऑनफ़ील्ड अंपायर के फ़ैसले को पलट दिया।
पहले ही ओवर में होप पवेलियन में
शुरुआत में ही वेस्टइंडीज़ को दोहरा झटका लगा है। साउथ अफ़्रीका के गेंदबाज़ों को शुरुआती ओवरों में पिच से अच्छा बाउंस मिल रहा है। पहले ही ओवर में यानसन ने होप को पवेलियन भेज दिया। जबकि दूसरा ओवर करने आए कप्तान मारक्रम ने निकोलस पूरन को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। होप वेस्टइंडीज़ के लिए कितना महत्वपूर्ण विकेट थे यह पिछले मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका के ख़िलाफ़ उनका प्रदर्शन ही बताता है।
मेयर्स और शम्सी की वापसी
साउथ अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का। फैसला किया है। साउथ अफ़्रीका की प्लेइंग इलेवन में बार्टमैन की जगह शम्सी की वापसी हुई है जबकि वेस्टइंडीज़ में जॉनसन चार्ल्स की जगह कायल मेयर्स को जगह मिली है।
आप दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन यहां देख सकते हैं
टॉस के दौरान मारक्रम ने कहा कि पिच मैच में एक जैसा ही बर्ताव करेगी इसलिए वह पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं। जबकि पॉवेल भी पहले गेंदबाज़ी करने के ही पक्ष में थे।
क्या हैं समीकरण
इस ग्रुप से पहली टीम तय हो चुकी है। इंग्लैंड अंतिम चार में प्रवेश कर चुका है जबकि इस मैच को जीतने वाली टीम को सेमीफ़ाइनल में सीधा एंट्री मिलेगी
वेस्टइंडीज़ और साउथ अफ़्रीका का यह मैच सेमी फ़ाइनल में पहुंचने के लिहाज़ से काफ़ी महत्वपूर्ण है