वेस्टइंडीज़ बनाम साउथ अफ़्रीका
नॉर्थ साउंड, भारतीय समयानुसार सुबह बजे से
टी20 विश्व कप के सुपर 8 में साउथ अफ़्रीका और वेस्टइंडीज़ की टीम सोमवार को
आमने-सामने होगी। एक ओर जहां साउथ अफ़्रीका की टीम पहले ही चार अंकों के साथ सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के क़ाफ़ी क़रीब है, वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज़ की टीम अब यह मैच सेमीफ़ाइनल की रेस में बने रहने के लिए खेलेगी। इस मैच का का सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से स्टारस्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
इस मैच में साउथ अफ़्रीका को अगर जीत मिलती है तो उनके पास कुल छह होंगे और वे आसानी से सेमीफ़ाइनल में पहुंच जाएंगे। वहीं अगर वेस्टइंडीज़ को जीत मिलती है तो वह एक अच्छे नेट रन रेट के साथ ग्रुप 2 में पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। कुल मिला कर इस मैच में मिलने वाले परिणाम के बाद ग्रुप 2 के समीकरण काफ़ी रोमांचक हो सकते हैं।
साउथ अफ़्रीका टीम ने इस विश्व कप में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्हें अब तक एक भी मैच में हार नहीं मिली है। सुपर 8 में भी पहले USA और फिर इंग्लैंड को एक रोमांचक मैच में हराते हुए, उन्होंने सेमीफ़ाइनल की तरफ़ मज़बूत कदम बढ़ाया है।
वहीं वेस्टइंडीज़ की टीम भी इस विश्व कप में अच्छी लय में रही है। हालांकि सुपर 8 के पहले मैच में उन्हें इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हार सामना करना पड़ा था। उससे पहले उन्होंने इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं गंवाया है। अब इस मैच में जीत हासिल करते हुए, वह सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह बनाने का प्रयास करेंगे।
वेस्टइंडीज़ की तरफ़ से अभी तक इस विश्व कप में अकील हुसैन ने कमाल की गेंदबाज़ी की है। पावरप्ले में वह एक छोर से लगातार गेंदबाज़ी की कमान संभाल रहे हैं। उन्होंने 2022 के विश्व कप के बाद से टी20 में पावरप्ले के दौरान लगभग 50 ओवर की गेंदबाज़ी की है और सिर्फ़ 7.92 की इकॉनमी से रन दिए हैं। इसके अलावा उन्हें 13 विकेट भी मिले हैं। इस विश्व कप कप में भी अकील ने एक स्पिनर के तौर पर पावरप्ले में सबसे ज़्यादा विकेट (6) लिए हैं। साथ ही सिर्फ़ 4.70 की इकॉनमी से रन दिए हैं।
वहीं साउथ अफ़्रीका के तरफ़ से एक अच्छी बात यह है कि क्विंटन डिकॉक फ़ॉर्म में आ गए हैं। अपने पिछले ही मैच में उन्होंने सिर्फ़ 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। इसके पिछले मैच में भी उन्होंने USA के ख़िलाफ़ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि उनके ओपनिंग साझेदार रीज़ा हेंड्रिक्स का ख़राब लय में होना साउथ अफ़्रीका के लिए चिंता का विषय हो सकता है। इस विश्व कप में उन्होंने सिर्फ़ 80 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ़ 81.6 का रहा है।
साउथ अफ़्रीका: एडन मारक्रम (कप्तान), ऑटनील बार्टमैन, जेराल्ड कट्ज़ी, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फ़ोर्टेन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हाइनरिक क्लासन (विकेटकीपर)), केशव महाराज, डेविड मिलर, अनरिख़ नॉर्खिये, कगिसो रबाडा, रायन रिकलटन, तबरेज़ शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स
वेस्टइंडीज़: रोवमन पॉवेल (कप्तान), अल्ज़ारी जोसेफ़ (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रॉस्टन चेज़, शिमरॉन हेटमायर, शमार जोसेफ़, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शे होप, आंद्रे रसल, रोमारियो शेफ़र्ड, ओबेद मकॉए, अकील हुसैन, गुदाकेश मोती, शर्फ़ेन रदरफ़ोर्ड