भारत को पहली जीत नसीब हो गई है, कवर और मिडऑफ़ के बीच में से ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को खेला और बटोर लिया चौका
पाकिस्तान महिला vs भारत महिला , 7वां मैच, ग्रुप ए at Dubai, महिला T20 विश्व कप, Oct 06 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही। अब हमें दीजिए इजाज़त। हालांकि अभी भारत और बांग्लादेश के बीच भी पहला टी20 खेला जा रहा है।
मांधना - अभी हरमनप्रीत की चोट पर कुछ भी कहना जल्दबाज़ी है। मेडिकल टीम देख रही है। नेट रन रेट ज़ाहिर तौर पर हमारे ज़ेहन में था, लेकिन हम इस मैच को हारना नहीं चाहते थे। मैं और शेफ़ाली गेंद को अच्छी तरह से टाइम नहीं कर पा रहे थे। श्रीलंका अच्छा क्रिकेट खेल रही है और इस जीत से हमें मोमेंटम मिलेगा।
फ़ातिमा सना, कप्तान भारत - हमने 10-15 रन कम बनाए। अगले मैच में मैं ऊपर बल्लेबाज़ी करने का सोच रही हूं। मैं अपनी कप्तानी का लुत्फ़ उठा रही हूं।
आप इस मैच का लेखा जोखा यहां पढ़ सकते हैं
अरुंधति रेड्डी को प्लेयर ऑफ़ द मैच मिला है, उन्होंने तीन विकेट लिए थे
रेड्डी - गेंदबाज़ी में हमने अच्छी शुरुआत की थी, ख़ास तौर पर पावरप्ले अच्छा रहा था। मैंने अपनी गेंदबाज़ी पर काम किया और ख़ास तौर पर T20 गेंदबाज़ी पर काम किया है। दिन का खेल था गर्मी भी थी, मैं सिंपल गेंदबाज़ी करने पर ध्यान दे रही थी और मिश्रण भी कर रही थी।
6.50 pm भारत को पहली जीत तो मिली है इस टूर्नामेंट में लेकिन क्या भारतीय टीम और तेज़ी के साथ लक्ष्य का पीछा कर सकती थी, क्योंकि भारतीय टीम का नेट रन रेट निगेटिव है और उनके अगले दो मैच श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से है। अगर भारत ने यह लक्ष्य 11.2 ओवर तक हासिसल कर लिया होता तब भारत का नेट रन रेट सकारात्मक हो सकता था।
हरमनप्रीत की जगह आई हैं सजना
लेग स्टंप के बाहर गईं, इन साइड आउट खेलने, ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद मिली और अंत में बल्ले का फेस खोलने गईं और संतुलन खो बैठीं, हरमन क्रीज़ पर गिर पड़ीं और अब फ़ीज़ियो आए हैं मैदान पर, आगे की ओर गिर पड़ी थीं हरमन, और पिछला पैर क्रीज़ में पहुंचाया, ऐसा प्रतीत हो रहा है उनकी गर्दन में खिंचाव आया है
ऑफ स्टंप पर फुलर फ्लाइटेड गेंद को लेग साइड में खेला बल्ले के जड़ से
फुलर गेंद मिडिल स्टप की लाइन में और उसे स्वीप किया लॉन्ग लेग की दिशा में
फुलर गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में और उसे बल्ले के जड़ से खेला वाइड लॉन्ग ऑन पर
लेंथ गेंद को गेंदबाज़ के सिर के ऊपर से बड़ा प्रहार का प्रयास लेकिन संपर्क अच्छा नहीं
एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेला है हरमन ने, ऐसे प्रहार की पहले भी ज़रूरत थी, 100 रन पूरे हुए हैं भारत के, ऑफ स्टंप के हल्का बाहर स्लोअर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद थी और उसे गेंद की पिच तक पहुंच कर उठा दिया
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद और उसे डीप स्क्वायर लेग पर खेला
बैकऑफ लेंथ गेंद पांचवें स्टंप की लाइन में और उसे लॉन्ग ऑन पर खेला
लेग स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में फ्लिक किया
अंपायर ने उंगली उठा दी है? हाइट मसला है या गेंद लेग स्टंप को भी मिस करती?, रिव्यू लिया है दीप्ति ने, ऑफ और मिडिल में शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को डिफेंड करने गई थीं, टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद अंदरूनी किनारा लेकर गई थी, बच गईें दीप्ति
ऑफ स्टंप के हल्का बाहर फुलर गेंद को लॉन्ग ऑन पर ड्राइव किया
ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को बैकफुट पर जाकर कट किया थर्ड की दिशा में, फील्डर ने दौड़ लगाकर अंत में गोता लगाकर गेंद को बचाया
फुलर गेंद और उसे मिड ऑफ की दिशा में ड्राइव किया
फुलर गेंद लेग स्टंप के बाहर और उसे डीप स्क्वायर लेग की दिशा में ड्राइव किया
फुलर गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में और उसे फ्लिक किया डीप स्क्वायर लेग की दिशा में
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को बैकफुट पर जाकर खेला डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में
ऑफ स्टंप के बाहर स्लोअर फुलर गेंद को ऑफ साइड में खेला
कट किया और डीप बैकवर्ड प्वाइंट की ओर खेला, लेंथ गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर
jitendra "हंसी आ रही है इतना घटिया क्रिकेट खेलते हुए देखकर".. सब्र कीजिए. भारत अभी भी मैच में आगे है
मिडिल और लेग में फुलर गेंद को लेग साइड में खेला
ओवर 19 • IND-W 108/4
भारत महिला की 6 विकेट से जीत, 7 गेंद बाकी