मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

मांधना : हमने नेट रन रेट के बारे में सोचा था

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जीत के बावजूद भारत के नेट रन रेट में कोई ख़ास परिवर्तन नहीं आया है

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ छह विकेटों से मिली जीत के साथ भारत ने महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी पहली जीत तो हासिल कर ली लेकिन बेहतर नेट रन रेट के लिए तेज़ी से लक्ष्य पीछा न करने के लिए भारतीय टीम के रवैए पर प्रश्नचिन्ह लगाया गया। हालांकि टीम की उपकप्तान स्मृति मांधना ने कहा कि उनकी टीम के ज़ेहन में नेट रन रेट था।
मांधना ने पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन में कहा, "हमने इसके बारे में सोचा था। मैं और शेफ़ाली (वर्मा) गेंद को अच्छे से टाइम नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में हम ऐसी स्थिति में नहीं पहुंचना चाहते थे कि हम अधिक विकेट खो दें। नेट रन रेट हमारे ज़ेहन में है।"
भारत को पाकिस्तान से जीत दर्ज करने के लिए 106 रनों की दरकार थी। अगर भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 11.2 ओवर से पहले हासिल कर लिया होता तो भारतीय टीम का नेट रन रेट पॉज़िटिव हो जाता। हालांकि भारत के चेज़ की शुरुआत से ही ऐसा प्रतीत नहीं हुआ कि टीम इंडिया कोई ख़ास हड़बड़ी में है।
पावरप्ले में भारतीय टीम ने स्कोरबोर्ड पर सिर्फ़ 25 रन ही बनाए और मांधना के रूप में उनका एक विकेट भी गिर चुका था। भारतीय पारी में पहली बाउंड्री भी आठवें ओवर में आई और जीत के चौके को मिलाकर भारतीय पारी में कुल पांच चौके ही लगे। भारत को यह लक्ष्य हासिल करने में 18.5 ओवर लग गए।
मांधना ने कहा, "हमने काफ़ी अनुशासित खेल खेला, अपनी रणनीति पर हमने ध्यान केंद्रित किया। क्षेत्ररक्षण में भी हमने अच्छा किया। बल्ले से बेहतर शुरुआत होती तो और अच्छा होता लेकिन यह जीत हमारा आत्मविश्वास बढ़ाएगी।"
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहला मैच 58 रनों के बड़े अंतर से हारने के चलते भारत के लिए नेट रन रेट अगले दौर में पहुंचने के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है और भारत के अगले दो मैच श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से हैं। भारत की प्राथमिकता तो श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देने की होगी लेकिन उसे न्यूज़ीलैंड के प्रदर्शन पर भी नज़र गड़ा कर रखनी होगी।
भारत के लिए कप्तान हरनामनप्रीत कौर का चोटिल होना भी एक चिंता का विषय हो सकता है। मैच की दूसरी अंतिम गेंद पर हरमनप्रीत की गर्दन में खिंचाव आ गया था, जिस वजह से उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा और प्रेज़ेंटेशन में उनकी जगह आईं मांधना ने यही कहा कि अभी हरमनप्रीत की चोट पर कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगा।
मांधना ने कहा, "अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगा। मेडिकल टीम इस संबंध में ध्यान दे रही है। वह (श्रीलंका) काफ़ी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। इस जीत से हमें भी मोमेंटम मिलेगा।"
भारत का अगला मैच 9 अक्तूबर को दुबई में श्रीलंका से है। श्रीलंका के हाथों भारत को हाल ही में एशिया कप फ़ाइनल में हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि यह टूर्नामेंट अब तक श्रीलंका के लिए अच्छा नहीं रहा है और पहले दो मैच में उसे क्रमशः पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।

नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।