भारत पर वापसी का दबाव लेकिन लय में चल रहे पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड
क्या राधा यादव को मिलेगी जगह? कौन साबित हो सकती हैं अहम खिलाड़ी?
ESPNcricinfo स्टाफ़
05-Oct-2024
रविवार को भारत दुबई में महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना दूसरा मैच खेलेगा। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को जीत की लय तलाशनी होगी जबकि पाकिस्तान अपनी लय को जारी रखना चाहेगा।
भारत बनाम पाकिस्तान
दुबई, दोपहर दो बजे (स्थानीय समयानुसार)
भारतीय दल : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान) शेफ़ाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन
पाकिस्तानी दल : फ़ातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज़, डायना बेग, गुल फिरोज़ा, इराम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नश्रा संधू, निदा डार,, ओमाइमा सोहेल, सदफ़ शमास, सादिया इक़बाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मीया रबाब, तूबा हसन
हालिया फ़ॉर्म: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 31 रनों से हराकर शानदार आग़ाज़ किया है। जबकि भारत को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दुबई में 58 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
महत्वपूर्ण ख़बर : श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच में तेज़ गेंदबाज़ डायना बेग चोटिल होने के चलते सिर्फ़ एक गेंद ही डाल पाई थीं। बेग को मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास करते भी नहीं देखा गया।
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भारत ने अपने एकादश में तीन तेज़ गेंदबाज़ों को जगह दी थी, जिस वजह से उन्हें इस सीज़न T20 प्रारूप में उनके लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव को बाहर बैठाना पड़ा था। यह देखना होगा कि भारत अपनी रणनीति में कोई बदलाव करता है या नहीं।
अभी तक भारत पाकिस्तान भिड़ंत के अधिकतर नतीजे भारत के पक्ष में ही गए हैं। भारत ने T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेले सात मैचों में पांच में जीत दर्ज की है। पाकिस्तान को इस मंच पर भारत के ख़िलाफ़ अंतिम जीत 2016 में मिली थी। भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेले कुल 15 T20I में 12 में जीत मिली है। इस मैच में दर्शकों के भारी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है।
सादिया साबित हो सकती हैं अहम खिलाड़ी : सादिया इक़बाल इस साल T20I में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही हैं। T20 वर्ल्ड कप 2024 में जितनी भी गेंदबाज़ खेल रही हैं उनमें इस साल सर्वाधिक 24 विकेट सादिया के ही नाम हैं। श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले मैच में भी उन्होंने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे।