हीली की रिकॉर्ड तोड़ पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने झटका सातवां विश्व ख़िताब
सीवर की 148 रन की नाबाद पारी गई बेकार
वैल्करी बेंस
03-Apr-2022
हीली को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का ख़िताब मिला • Getty Images
ऑस्ट्रेलिया महिला 356/5 (हीली 170, हेंस 68, मूनी 62) ने इंग्लैंड महिला 285 (सीवर 148*, जॉनासन 3-58, किंग 3-64) को 71 रन से हराया
अलिसा हीली की रिकॉर्ड तोड़ 170 रन की पारी ने नैट सीवर की नाबाद शतकीय पारी को बेकार कर दिया। इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सातवां विश्व कप ख़िताब जीता। वह पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपराजेय रही।
हीली ने 138 गेंदों में 170 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 357 रन का विशाल लक्ष्य दिया। नाबाद 148 रन की पारी खेल सीवर ने इंग्लैंड की हार को टालने की एकाकी कोशिश की, लेकिन यह कोशिश अंत में नाकाफ़ी साबित हुई।
हीली ने पिच के चारों तरफ़ शॉट लगाए और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर खड़ा किया। यह इस टूर्नामेंट और किसी भी विश्व कप फ़ाइनल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
इंग्लैंड की शुरुआत ख़राब रही और उन्होंने 38 रन के भीतर ही अपने सलामी बल्लेबाज़ों को गंवा दिया। दोनों को मेगन शूट ने पवेलियन भेजा। बीच में कप्तान हेदर नाइट ने कुछ संघर्ष दिखाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी अलाना किंग ने 26 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।
दूसरे छोर से इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन सीवर ने एक छोर संभाले रखा और 15 चौके और एक छक्के की मदद से 121 गेंदों में 148 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने रन रेट को भी बनाए रखा, लेकिन एक छोर से विकेट गिरते रहने के कारण लक्ष्य लगभग असंभव सा था।
बीच में हीली की सोफ़िया डंकली (22) के साथ 50 रन की साझेदारी हुई। लेकिन किंग ने डंकली को एक बेहतरीन लेग स्पिन से बोल्ड आउट कर इस साझेदारी का अंत कर दिया। इसके बाद किंग ने कैथरीन ब्रंट को आउट कर अपनी तीसरी सफलता हासिल की।
इसके बाद मैच में महज़ औपचारिकता ही बची थी। जेस जॉनासन ने अंतिम में दो विकेट चटकाकर इस औपचारिकता को पूरा किया।
वैल्करी बेंस ESPNcricinfo में जनरल एडिटर हैं