मैच (15)
IPL (2)
ACC Premier Cup (2)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
Women's QUAD (2)
फ़ीचर्स

विश्व रिकॉर्ड पारी की बदौलत हीली ने तोड़े कई कीर्तिमान

दो 150+ साझेदारियों और 350 के ऊपर के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भी बनाए कई टीम रिकॉर्ड

170 अलिसा हीली ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 170 रन की पारी खेली, जो कि किसी भी विश्व कप फ़ाइनल में अब सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने ऐडम गिलक्रिस्ट के 149 रन का रिकॉर्ड तोड़ा, जो कि गिलक्रिस्ट ने 2007 वनडे विश्व कप के फ़ाइनल में श्रीलंका के ख़िलाफ़ बनाया था।
356/5 यह पहली बार है जब महिला विश्व कप फ़ाइनल में 300 के ऊपर का स्कोर बना है। इससे पहले फ़ाइनल का सर्वाधिक स्कोर 259/7 था, जो ऑस्ट्रेलिया ने ही 2005 विश्व कप फ़ाइनल में भारत के ख़िलाफ़ बनाया था। इसके अलावा यह 2003 विश्व कप फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम द्वारा भारत के ख़िलाफ़ बनाए गए 359/2 के बाद दूसरा सर्वोच्च टीम स्कोर भी है।
3 यह वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का तीसरा सर्वाधिक स्कोर है। उन्होंने 1997 महिला विश्व कप में डेनमार्क के ख़िलाफ़ 412/3 और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उसी साल 397/4 का स्कोर बनाया थ। इसके अलावा यह इंग्लैंड महिला टीम के ख़िलाफ़ सर्वाधिक वनडे स्कोर भी है। ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में ही इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शुरुआती मैच में 310/3 का स्कोर बनाया था।
2 हीली की 170 रन की पारी वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी है। उनसे आगे सिर्फ़ बेलिंडा क्लार्क (229* बनाम डेनमार्क, 1997) हैं।
1 हीली पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे विश्व कप नॉकआउट मैचों में लगातार दो शतक बनाया है। उन्होंने सेमीफ़ाइनल में भी वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 129 रन की पारी खेली थी। रिकी पोंटिंग (2003 फ़ाइनल और 2011 क्वार्टर फ़ाइनल) और महेला जयावर्दना (2007 सेमीफ़ाइनल और 2011 फ़ाइनल) के नाम भी वनडे विश्व कप नॉकआउट मैचों में दो शतक है, लेकिन वे लगातार पारियों में नहीं हैं।
509 हीली के नाम अब इस टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन हैं, जो कि किसी भी एक विश्व कप में सर्वाधिक है। इसी विश्व कप में रेचल हेंस ने 497 रन बनाए। दोनों ने डेबी हॉकली के 456 रन का रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने 1997 में बनाया था।
170 यह किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज़ का महिला वनडे में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रेचल प्रीस्ट के नाम था, जब उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 2015 में 157 रन की पारी खेली थी।
2 इस पारी में दो 150+ की साझेदारी हुई। यह महिला वनडे के इतिहास में पहला मौक़ा है, जब एक पारी में 150 की दो साझेदारियां हुई हैं। ऐसा पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने 1997 में किया था जब उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 1997 में 397/4 का स्कोर किया था।

संपत बंदारुपल्ली ESPNcricinfo में सांख्यिकीविद हैं