मैच (13)
AUS-WA vs IND-WA (1)
ZIM vs NZ (1)
द हंड्रेड (पुरूष) (2)
IRE-W vs PAK-W (1)
द हंड्रेड (महिला) (2)
One-Day Cup (6)
परिणाम
फ़ाइनल, लॉर्ड्स, June 11 - 14, 2025, ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप
पिछलाअगला

साउथ अफ़्रीका की 5 विकेट से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, सा. अफ़्रीका
1/5, 1/5 & 136
aiden-markram
Updated 14-Jun-2025 • Published 11-Jun-2025

साउथ अफ़्रीका ने रचा इतिहास, सदी के पहले ICC ट्रॉफ़ी का सपना पूरा

By निखिल शर्मा

महाराज : यह जीत हमारे देश की एकता की पहचान है

केशव महाराज (आंखों में आंसू के साथ): "ये पल बेहद ख़ास है, और कप उठाना गर्व की बात है। न सिर्फ़ मैदान में मौजूद लोगों के लिए, बल्कि देश में बैठे हर एक समर्थक के लिए, यह बहुत ख़ास है। पिछले पांच दिनों में टीम में जो एकता दिखी, वही हमारे देश की पहचान है। अगर मुझे बल्लेबाज़ी करनी पड़ती, तो यही भावना मुझे प्रेरित करती। देशवासियों से बस यही कहना है — आपने हमेशा साथ दिया, मुश्किलों में भी हम डटे रहे। हम अपने पूर्वजों को सम्मान देते हैं, और ये जीत भविष्य की बड़ी शुरुआत हो सकती है।"
रायन रिकलटन: "चौथी पारी में बल्लेबाज़ी करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन पिच थोड़ी बेहतर लग रही थी। मैंने अब तक जितनी भी पारी देखी है, ऐडन की पारी शायद सबसे बेहतरीन पारियों में से एक थी। उस मौक़े की गंभीरता, और सामने दुनिया का सबसे अनुभवी गेंदबाज़ी आक्रमण - इन सभी कठिनाइयों को पार करते हुए, उन्होंने कमाल कर दिया। सुबह थोड़ी घबराहट थी, लेकिन टीम में आत्मविश्वास था। हमने पहले दबाव को झेला और फिर लय बनाई।"
कगिसो रबाडा (तेज़ शोर के बीच): "इस पल को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हमने कड़ी मेहनत की, सही रणनीति बनाई। ये जीत हम डिज़र्व करते हैं। कुछ लोगों ने कहा कि हमने मज़बूत टीमों के ख़िलाफ़ नहीं खेला लेकिन ये बात तर्कपूर्ण नहीं है। हमने ऑस्ट्रेलिया को हराया, और वो भी उनके बेस्ट गेम के ख़िलाफ़ । इन चार दिनों में जो सपोर्ट मिला, ऐसा लगा जैसे हम घर पर खेल रहे हों। शुक्रिया हर उस इंसान का जिसने हमारा साथ दिया।"
कॉनराड (कोच): "भावनाएं? मुझमें तो केशव से भी ज़्यादा उबाल है! ये जीत साउथ अफ़्रीका के लिए है। हमें बल्लेबाज़ी के बेहतरीन हालात मिले, लेकिन 280 का पीछा करना फिर भी आसान नहीं था। ऐडन और टेम्बा, दो सच्चे प्रोफेशनल्स खिलाड़ियों ने टीम को एक मुश्किल समय से बाहर निकाला। मैं तो कह रहा था टेम्बा को मैदान पर मत भेजो (इंजरी के बाद), लेकिन उन्होंने साबित किया कि खिलाड़ी मैदान में कोच से ज़्यादा समझ रखते हैं।"
2
1

मारक्रम को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब

ऐडन मारक्रम (प्लेयर ऑफ़ द मैच): "शायद इससे ज़्यादा अहम रन मैंने कभी नहीं बनाए। पहली पारी में शून्य पर आउट होना और फिर ऐसा कुछ कर जाना… अदभुत और अविश्वसनीय है, लेकिन क्रिकेट ऐसा ही है। थोड़ी क़िस्मत भी चाहिए होती है, और शुक्र है कि सब कुछ ठीक रहा। लॉर्ड्स जैसी जगह पर खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है, और यहां जो रिसेप्शन मिला, वो हमेशा याद रहेगा। जब विकेट ऐसा हो और गेंदबाज़ी का स्तर इतना ऊंचा हो, तो आपको सीमित गेंदें मिलती हैं। (नाथन लायन पर) वह दुनिया के बेहतरीन स्पिनरों में से एक हैं। अगर मैच पांचवें दिन तक जाता और गेंद घूमती रहती, तो वो हमें बहुत परेशान करते। (बवूमा के खेल पर) सच कहूं तो उन्हें रोकना मुश्किल था। वो टीम को पिछले 2-3 सालों से सामने से लीड कर रहे हैं। उन्होंने जो पारी खेली, उसे लोग हमेशा याद रखेंगे।"
2
5
1

1
1

एक कहानी जो वर्षों तक याद रखी जाएगी

शनिवार की दोपहर 12:45 बजे, जब लॉर्ड्स की धूप खिली हुई थी, साउथ अफ़्रीका ने अपनी क्रिकेट इतिहास का सबसे अहम लम्हा हासिल किया — विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब। यह जीत आसान नहीं थी और हो भी कैसे सकती थी? घबराहट ज़रूर थी, लेकिन इस बार अंत में कोई पीड़ा नहीं थी।
मारक्रम ने 136 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचाया। यह एक ऐसी पारी जिसे आने वाले वक़्त में साउथ अफ़्रीका की टेस्ट क्रिकेट की सबसे अहम पारी माना जाएगा।
अब 1998 का ICC नॉकआउट (जो समय के साथ अलग-अलग नामों और शर्तों में उलझा रहा) ही साउथ अफ़्रीका की अंतरराष्ट्रीय सफलता की एकमात्र मिसाल नहीं रहा। इतने करीब पहुंचकर चूक जाने वाले पलों के बाद, अब उनके पास एक मुकम्मल और गौरवशाली जीत है।
यह जीत इसलिए भी यादगार रहेगी क्योंकि यह एक अंडरडॉग की कहानी है - और ऐसी कहानियां हमेशा दिल जीत लेती हैं। साथ ही, यह टेस्ट क्रिकेट की सेहत को लेकर 'बिग थ्री' के बाहर की दुनिया की ताक़त का भी प्रतीक है।
1
1

इतिहास को मात देते हुए, बवूमा एंड कंपनी ने जीता विश्व टेस्ट चैंपियनशिप

साउथ अफ़्रीकी क्रिकेट के इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है। टेम्बा बवूमा की अगुवाई में साउथ अफ़्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतकर न केवल क्रिकेट की दुनिया को चौंकाया, बल्कि उन तमाम आलोचकों को भी जवाब दिया जो दशकों से टीम को ‘चोकर्स’ के टैग में बांधते रहे।
यह जीत सिर्फ़ एक टूर्नामेंट का अंत नहीं है, बल्कि एक लंबे संघर्ष की परिणति है। वर्षों तक साउथ अफ़्रीका ने विश्व मंच पर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन खिताब हमेशा उनसे दूर ही रहा। इस बार, हालात बदले — और इरादे भी। टेम्बा बवूमा, जो हाल के वर्षों में टीम के लिए स्थिरता और संयम का प्रतीक बने हैं, ने एक शांत लेकिन प्रभावशाली नेतृत्व दिया। उनकी कप्तानी में टीम ने अनुशासित क्रिकेट खेला और हर चुनौती को पूरी मजबूती से जवाब दिया।
1
1

ऐतिहासिक पारी खेल कर मारक्रम पवेलियन लौटे

कई वर्षों से साउथ अफ़्रीका की टीम मारक्रम वाली मारक पारी के इंतेज़ार कर रहा था। वह भले ही 136 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए लेकिन उनकी पारी ने विपक्षी टीम के हर एक खिलाड़ी को मज़बूर कर दिया कि वे मारक्रम के पास आएं, और उनकी पीठ थपथपाएं। आज शायद मारक्रम की इसी पारी की बदौलत साउथ अफ़्रीकी क्रिकेट इतिहास का सबसे सवर्णिम कहानी लिखी जाएगी।
5
6

मारक्रम की मारक पारी जारी है

साउथ अफ़्रीका की टीम ने 250 का आंकड़ा पार कर लिया है, और मारक्रम अभी भी क्रीज़ पर डटे हुए हैं। ऐसा लगता है कि वह साउथ अफ़्रीकी क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसे खिलाड़ी बनने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी पूरी ज़िम्मेदारी से टीम को ICC ट्रॉफ़ी तक पहुंचाया है। फ़िलहाल वह 125 के निजी स्कोर पर हैं।
1
2
1

चौथी पारी में बना रिकॉर्ड

3 1990 से इंग्लैंड में खेले गए 231 टेस्ट मैचों में यह केवल तीसरी बार है, जब चौथी पारी का स्कोर उस टेस्ट मैच का सबसे बड़ा टीम स्कोर रहा है। इससे पहले ऐसा 2019 के हेडिंग्ले एशेज टेस्ट और 2007 में इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज़ के मैनचेस्टर मैच में हुआ था।
1

ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी ख़बर

ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ अच्छी ख़बर है, हालांकि यह मौजूदा मुक़ाबले पर अब लागू नहीं होती।
स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीसरे दिन लगी अपनी चोट के लिए सर्जरी टाल दी है। उन्हें दाहिनी छोटी उंगली में चोट लगी थी। हालांकि वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ होने वाले टेस्ट सीरीज़ के लिए उनके पास फ़िट होने के लिए काफ़ी कम समय है।
स्मिथ को बवूमा का कैच लेते हुए दाहिनी छोटी उंगली में चोट लगी थी, जिसके तुरंत बाद वह मैदान छोड़कर सीधे अस्पताल गए थे। ज़ख्म को साफ़ किया गया, टांके लगाए गए और उंगली को स्प्लिंट में रखा गया है। उन्हें आठ हफ़्तों तक स्प्लिंट पहनना होगा।
1

स्टार्क को मिली सफलता

स्टार्क ने स्टब्स को बोल्ड करते हुए तीसरा विकेट हासिल किया है। स्टार्क लगातार राउंड द विकेट गेंदबाज़ी कर रहे हैं, ताकि रफ़ बने और लायन उसका फ़ायदा उठाए। इसी क्रम में उनकी फुल गेंद को रोकने के प्रयास में स्टब्स बोल्ड हो गए।

जीत की ओर एक और मज़बूत कदम

50 साउथ अफ़्रीका अब ट्रॉफ़ी से महज 50 रन दूर है। बवूमा का विकेट बिल्कुल एक बड़ा झटका था लेकिन मारक्रम बेहतरीन लय में हैं। कमिंस के ख़िलाफ़ उन्होंने दो बेहतरीन चौका लगाते हुए, बता दिया कि आज वह किस मानसिकता के साथ बल्लेबाज़ी करेंगे।
1

कप्तान कमिंस को मिली सफलता, बवूमा पवेलियन वापस

कमिंस ने चौथे दिन की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ी सफलता दिलाई है। वह लगातार पांचवें स्टंप्स के क़रीब गेंदबाज़ी कर रहे थे। ऐसे ही एक बाहर निकलती गेंद को वह रोकने के प्रयास में कीपर को कैच दे बैठे। बवूमा के पैर में थोड़ी समस्या थी लेकिन उसके बावजूद उन्होंने कमाल की पारी खेली और अपनी टीम को जीत के काफ़ी क़रीब लेकर आए।
1
1

ट्रॉफ़ी का स्पर्श, कई सालों का इंतेज़ार, क्या साउथ अफ़्रीका आख़िरी पड़ाव को पार कर पाएगा ?

2025 में खेलों की दुनिया करवट ले रही है। RCB ने IPL की पहली ट्रॉफ़ी उठाई। क्रिस्टल पैलेस ने 164 साल में पहली बार कोई मेजर ख़िताब ( FA कप) जीता। न्यूकैसल ने 69 साल बाद बड़ी ट्रॉफ़ी जीतकर इंग्लिश फुटबॉल को नई जान दी। पुर्तगाल ने नेशंस लीग जीती और 40 साल के रोनाल्डो ने फ़ाइनल में गोल करके इतिहास रच दिया। शतरंज में भी भारत के डी गुकेश ने मैगनस कार्लसन को हराकर नया विश्व चैंपियन बनकर दुनिया को चौंका दिया। और अब एकबार फिर क्रिकेट की बारी है। साउथ अफ़्रीका को हमेशा से क्रिकेट के सबसे मज़बूत टीमों में से एक माना गया लेकिन उनके पास कोई भी ICC ट्रॉफ़ी नहीं है और आज वह उससे सिर्फॉ 69 रन दूर हैं। क्या खेल की दुनिया में पुनर्जागरण की तरह बीत रहा यह साल, साउथ अफ़्रीका को भी तोहफ़ा देकर जाएगा। अगले कुछ घंटों में हमें यह देखने को मिल जाएगा।

आज है साउ‍थ अफ़्रीका के लिए बड़ा दिन

नमस्‍कार, स्‍वागत है आप सभी का एक बार फ‍िर ईएसपीएनक्रिकइंफो के लाइव ब्‍लॉग में। मारक्रम के शतक और बवूमा के अर्धशतक के बाद साउथ अफ़्रीका ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर पहला आईसीसी खिताब जीतने के क़रीब है। उन्‍हें केवल 69 रनों की ज़रूरत है। अगर वे यह स्‍कोर पाते हैं तो वह विश्‍व टेस्‍ट चैंपियन बन जाएंगे। अब देखना होगा कि आखिरी समय में साउथ अफ्रीका डटकर सामना करती है या दबाव में बिखरती है।
1

मारक्रम का पराक्रम

3 साउथ अफ़्रीका के लिए टेस्ट की चौथी पारी में मारक्रम के नाम अब तीन शतक हैं, उनसे ज़्यादा सिर्फ़ चार शतक ग्रेम स्मिथ के नाम हैं।
मारक्रम लॉर्ड्स में एक ही टेस्ट मैच में डक और शतक लगाने वाले शतक लगाने वाले सिर्फ़ नौवें खिलाड़ी हैं। मारक्रम यह कारनामा करने वाले केवल चौथे ओपनर हैं और इत्तेफ़ाक़ से चारों ही ओपनर ने पहली पारी में डक और दूसरी पारी में शतक लगाया है।

तीसरे दिन का खेल समाप्त, साउथ अफ़्रीका WTC ख़िताब के क़रीब

साउथ अफ़्रीका 138 और 213 पर 2 (मारक्रम 102*, बवूमा 65* और स्टार्क 53 पर दो) को ऑस्ट्रेलिया 212 और 207 (स्टार्क 58, लाबुशेन 22 और रबाडा 59 पर चार) के ख़िलाफ़ जीत के लिए 69 रनों की ज़रूरत
तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है और तीसरे दिन के अंतिम सत्र में साउथ अफ़्रीका ने पूरी बाज़ी ही पलट दी। एडन मारक्रम के शतक और टेम्बा बवूमा के अर्धशतक से साउथ अफ़्रीका अब अपने पहले WTC ख़िताब के क़रीब नज़र आ रही है। अब साउथ अफ़्रीका को जीत के लिए 69 रनों की दरकार है
पहले दोनों दिन के खेल की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया मैच में आगे था। पहले दिन के पहले सत्र के बाद साउथ अफ़्रीका किसी भी सत्र में ऑस्ट्रेलिया पर पूरी तरह से हावी नहीं रहा। तीसरे दिन का पहला सत्र भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था और ऑस्ट्रेलिया की टीम 73 पर सात के स्कोर से 207 तक अपनी पारी को ले गई थी। स्टार्क ने 58 रनों की नाबाद पारी खेली जिसकी बदौलत साउथ अफ़्रीका को 282 का लक्ष्य मिला।
यह लक्ष्य कहीं से भी साउथ अफ़्रीका के लिए आसान नहीं रहने वाला था और टीम के नौ के स्कोर पर रायन रिकलटन का भी विकेट गिर गया था। स्टार्क ने रिकलटन को आउट किया लेकिन मारक्रम ने अपना आक्रामक रुख़ जारी रखा और इस दौरान वियान मुल्डर ने भी उनका भरपूर साथ दिया।
हालांकि मुल्डर का शिकार स्टार्क ने किया और बवूमा को दो के निजी स्कोर पर स्मिथ के हाथों जीवनदान भी मिला। इसके बाद बवूमा की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव भी आया और बवूमा को दौड़ने में परेशानी होती रही। टी ब्रेक के बाद भी बवूमा की परेशानी कम नहीं हुई थी लेकिन इसके बाद मारक्रम के साथ मिलकर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को परेशानी में डाल दिया। मारक्रम ने शतक और बवूमा ने अर्धशतक जड़ा और दोनों ही बल्लेबाज़ नाबाद ही पवेलियन लौटे हैं।
WTC का ख़िताब साउथ अफ़्रीका की पकड़ में नज़र आ रहा है हालांकि अभी काम पूरा नहीं हुआ है। 1992 में एक ऐसा ही टेस्ट ब्रिजटाउन में खेला गया था जब दिन का खेल शुरू होने से पहले साउथ अफ़्रीका को 79 रनों की दरकार थी और उनके हाथ में आठ विकेट शेष थे और साउथ अफ़्रीका इसके बावजूद हार गई थी।

चौके के साथ मारक्रम ने पूरा किया शतक

1 मारक्रम ICC फ़ाइनल में शतक जड़ने वाले पहले साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ी बन गए हैं
मारक्रम के शतक वाला ओवर
4
1 मारक्रम लॉर्ड्स में चौथी पारी में शतक जड़ने वाले पहले साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ी बने हैं। लॉर्ड्स में चौथी पारी में उनसे पहले शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज़ माइकल क्लार्क थे जिन्होंने 2009 में शतकीय पारी खेली थी।
1

स्मिथ की उंगली में कंपाउंड डिस्लोकेशन

स्टीव स्मिथ को दायीं छोटी उंगली में स्लिप में कैच लपकने का प्रयास करते हुए चोट लग गई थी। उनकी दायीं छोटी उंगली में कंपाउंड डिस्लोकेशन का सामना करना पड़ा है और आगे के उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए इससे भी बुरी ख़बर यह हो सकती है कि आगामी वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए स्मिथ की उपलब्धता पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं। पूरी ख़बर आप यहां पढ़ सकते हैं

लक्ष्य 100 से भी कम रन दूर

साउथ अफ़्रीका के लिए लक्ष्य अब 100 से भी कम रन दूर रह गया है। टेम्बा बवूमा और एडन मारक्रम दोनों ही इस सम क्रीज़ पर मौजूद हैं और दोनों बल्लेबाज़ बिना कोई विकेट गंवाए ही दिन का खेल समाप्त करना चाहेंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया को जल्द ब्रेकथ्रू की तलाश है।

बवूमा का अर्धशतक पूरा

साउथ अफ़्रीका के कप्तान टेम्बा बवूमा की कप्तानी पारी जारी है और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। बवूमा की पारी इसलिए भी ख़ास है क्योंकि वह लगातार हैमस्ट्रिंग में खिंचाव से परेशान नज़र आ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद वह क्रीज़ में डटे हुए हैं। मारक्रम भी धीरे धीरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं।
1

मारक्रम और बवूमा की शतकीय साझेदारी से SA मज़बूत

एडन मारक्रम और टेम्बा बवूमा के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो गई है और अब मैच में साउथ अफ़्रीका आगे नज़र आ रही है। हालांकि शतकीय साझेदारी पूरा होने से पहले बवूमा ने स्वीप किया लेकिन सैम कॉन्स्टस डीप स्क्वायर लेग पर हाफ़ चांस को कन्वर्ट नहीं कर पाए। उन्होंने आगे गोता लगाया लेकिन गेंद पहले गिर गई। बवूमा अर्धशतक और मारक्रम शतक की ओर बढ़ रहे हैं।
1

साउथ अफ़्रीका के 150 रन पूरे

टेम्बा बवूमा और एडन मारक्रम ने मिलकर साउथ अफ़्रीका को एक मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया है। साउथ अफ़्रीका का स्कोर अब 150 पार हो गया है और यहां से साउथ अफ़्रीका के हाथ में आठ विकेट शेष हैं। मारक्रम के बाद बवूमा ख़ुद भी आहिस्ता-आहिस्ता अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं।
मारक्रम ने स्टार्क के एक ओवर में बटोरे दो चौके
4
4
1
1

बवूमा और मारक्रम में अर्धशतकीय साझेदारी

टेम्बा बवूमा हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते परेशानी में लग रहे हैं लेकिन उन्होंने हथियार नहीं डाले हैं। एडन मारक्रम के साथ मिलकर उन्होंने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है।
2 साउथ अफ़्रीका की पारी की यह दूसरी अर्धशतकीय साझेदारी है, इससे पहले दूसरे विकेट के लिए मुल्डर और मारक्रम के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई थी।
1

स्मिथ को अस्पताल ले जाया गया

स्मिथ मैदान के बाहर चले गए थे और ड्रेसिंग रूम में उनकी जांच की जा रही थी। हमारे सहयोगी ऐंड्र्यू मक्ग्लैशन ने बताया कि स्मिथ को एक्स रे और आगे के उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
3

साउथ अफ़्रीका के 100 रन पूरे

साउथ अफ़्रीका के कप्तान टेम्बा बवूमा को दौड़ने में परेशानी हो रही है लेकिन हेज़लवुड की गेंद पर चौका लगाकर वह अपनी टीम को 100 के आंकड़े तक ले गए।
1
4
1

मारक्रम का अर्धशतक

14 टी ब्रेक पर जाने से पहले मारक्रम 49 रन बनाकर खेल रहे थे और तीसरे सत्र के पहले ही ओवर में मारक्रम ने अपना अर्धशतक पूरा किया। मारक्रम पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाए थे। हालांकि उन्होंने दूसरी पारी में अपना 14वां टेस्ट अर्धशतक पूरा कर लिया।

दूसरा सत्र समाप्त, मारक्रम अर्धशतक के क़रीब

दूसरे सत्र में साउथ अफ़्रीका ने दो विकेट ज़रूर गंवाए लेकिन उन्होंने 94 रन भी बनाए। इसका सबसे अधिक श्रेय एडन मारक्रम को जाता है जो अभी 49 रन बनाकर नाबाद हैं। मारक्रम ने ही इससे पहले ऑस्ट्रेलिया का अंतिम विकेट लेते हुए उन्हें 207 के स्कोर पर रोका था और साउथ अफ़्रीका को 282 का लक्ष्य मिला था।
साउथ अफ़्रीका के लिए मंज़िल अभी भी दूर है लेकिन उनकी उम्मीदें अब भी बरक़रार है। अगला सत्र इस मैच की ना सिर्फ़ दिशा बल्कि दशा तय करने में भी सहायक हो सकता है। साउथ अफ़्रीका के लिए चिंता का सबब यह है कि बवूमा हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझते नज़र आ रहे हैं।

बवूमा को आया हैमस्ट्रिंग में खिंचाव

बवूमा को 24वें ओवर में स्टार्क के ओवर में रन दौड़ते समस हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया जिसके चलते फ़ीज़ियो को मैदान में बुलाया गया। वहीं ट्रैविस हेड की जगह मैट कुनमन को फ़ील्डिंग के लिए बुलाया गया है। फ़िलहाल बवूमा ने बल्लेबाज़ी जारी रखी है। बवूमा को दौड़ने में परेशानी हो रही है।

बवूमा का कैच छूटा

साउथ अफ़्रीका के कप्तान टेम्बा बवूमा का कैच छूट गया है और स्टीव स्मिथ भी चोटिल हो गए हैं। फ़िलहाल स्मिथ अपना दायां कंधे पकड़े मैदान के बाहर चले गए हैं। स्मिथ पहली स्लिप पर काफ़ी पास खड़े थे और उन्होंने हेलमेट भी लगाया हुआ था। दूसरे प्रयास में कैच लपकने के प्रयास किया लेकिन गेंद गिर गई। स्मिथ बल्ले के बाहरी किनारे से 14 मीटर की दूरी पर खड़े थे।

मुल्डर को स्टार्क ने भेजा पवेलियन, मारक्रम मौजूद

मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को पारी की दूसरी सफलता दिलाते हुए एडन मारक्रम और वियान मुल्डर की साझेदारी तोड़ दी है। मुल्डर अपिश ड्राइव खेलने के चक्कर में कवर पर लपके गए। गेंद रुक कर आई और मुल्डर को गच्चा दे गई। अब मारक्रम का साथ देने साउथ अफ़्रीका के कप्तान टेम्बा बवूमा बल्लेबाज़ी के लिए आए हैं।

मारक्रम और मुल्डर की अर्धशतकीय साझेदारी

50 एडन मारक्रम और वियान मुल्डर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। साउथ अफ़्रीका को इस साझेदारी की काफ़ी दरकार थी हालांकि अभी काफ़ी काम किया जाना बाक़ी है। पिच की ताज़ा स्थिति यह है कि गेंद पड़कर नीची रह रही है।

साउथ अफ़्रीका के 50 रन पूरे

साउथ अफ़्रीका ने महज़ 12.2 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं। मारक्रम और मुल्डर दोनों ही इस समय अच्छी लय में नज़र आ रहे हैं।
2
1
1
1

1

शुरुआती झटके के बाद मुल्डर और मारक्रम का आक्रमण

रिकलटन के रूप में पहला विकेट खोने के बाद साउथ अफ़्रीका ने आक्रामक रुख़ अपनाया है। एडन मारक्रम और वियान मुल्डर की जोड़ी आक्रामकता के साथ बल्लेबाज़ी कर रही है और नौ ओवर के अब तक के खेल में पांच रन प्रति ओवर की दर से साउथ अफ़्रीका ने स्कोरबोर्ड पर 45 रन जोड़ लिए हैं।
1

आक्रामक लय में मारक्रम

शुरुआती झटका लगने के बाद एडन मारक्रम ने आक्रामक रुख़ अपना लिया है। हेज़लवुड के ओवर में चौका जड़ने के बाद पांचवां ओवर करने आए स्टार्क के ओवर में मारक्रम ने दो चौके बटोरे।
1
4
1
4
4
2
2
2
1

स्टार्क ने दिलाई पहली सफलता, रिकलटन आउट

मिचेल स्टार्क ने साउथ अफ़्रीका को पहला झटका दिया है। रायन रिकलटन के रूप में पहला झटका लगा है। स्टंप्स के पीछे कीपर एलेक्स कैरी ने बायीं ओर गोता लगाते हुए कैच लपका। हालांकि अंपायर ने बंप बॉल चेक करने के लिए टीवी अंपायर का रुख़ किया और रिप्ले में रिकलटन आउट नज़र आए। एडन मारक्रम का साथ देने के लिए अब वियान मुल्डर आए हैं।
1

साउथ अफ़्रीका की सकारात्मक शुरुआत

साउथ अफ़्रीका और रायन रिकल्टन ने दूसरी पारी की सकारात्मक शुरुआत की है। स्टार्क के पहले ओवर में फ़ुलर गेंद पर रिकल्टन ने डीप स्क्वायर लेग की दिशा में चौका बटोरा।
1
4
1

अब तक सिर्फ़ तीन अर्धशतक लगे हैं

3 इस मैच में अब तक केवल तीन अर्धशतक लगे हैं और यह तीनों अर्धशतक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने लगाए हैं। पहली पारी में स्टीव स्मिथ और बो वेब्स्टर ने अर्धशतक लगाया और दूसरी पारी में स्टार्क ने 58 रनों की नाबाद पारी खेली। साउथ अफ़्रीका को अगर लॉर्ड्स पर दूसरा सर्वोच्च रन चेज़ करना है तो उनके शीर्ष क्रम को चलना होगा।
1

मॉर्कल : इंग्लैंड में बेहतर प्रदर्शन के लिए निरंतरता ज़रूरी

20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ शुरू होने जा रही है और टेस्ट सीरीज़ से पहले भारतीय गेंदबाज़ी कोच मोर्ने मॉर्कल ने भारतीय टीम की तैयारियों और आगामी दौरे की चुनौतियों के बारे में बताया है। आप यह स्टोरी यहां पढ़ सकते हैं।

लॉर्ड्स में सबसे सफल रन चेज़

  • वेस्टइंडीज़, 344 पर 1 बनाम इंग्लैंड, 1984
  • इंग्लैंड, 282 पर तीन बनाम न्यूज़ीलैंड, 2004
  • इंग्लैंड, 279 पर पांच बनाम न्यूज़ीलैंड, 2022
साउथ अफ़्रीका ने टेस्ट में अंतिम बार 250 से अधिक का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ही हासिल किया था। हालांकि यह लक्ष्य 2008 में हासिल किया गया था और तब साउथ अफ़्रीका को 414 का लक्ष्य मिला था और वाका के मैदान पर साउथ अफ़्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दे दी थी।

ऑस्ट्रेलिया ऑल आउट

ऑस्ट्रेलिया का अंतिम विकेट जॉश हेज़लवुड के रूप में गिर गया है। एडन मारक्रम ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 207 के स्कोर पर हेज़लवुड का शिकार कर लिया। जिसका मतलब है कि साउथ अफ़्रीका को जीत के लिए अब 282 रन बनाने होंगे। ऑस्ट्रेलियाई पारी समाप्त होते ही लंच भी ले लिया गया है।
मिचेल स्टार्क 58 रनों पर नाबाद रहे और अगर यह मैच ऑस्ट्रेलिया जीतती है तो स्टार्क उनके बड़े सूत्रधार साबित होंगे क्योंकि दूसरी पारी में एक समय ऑस्ट्रेलिया 73 के स्कोर पर अपने सात विकेट गंवा चुकी थी और यहां से स्टार्क एलेक्स कैरी, नेथन लायन और जॉश हेज़लवुड के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को काफ़ी आगे ले गए।
3 स्टार्क और हेज़लवुड की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में 10वें विकेट के लिए तीन अर्धशतकीय साझेदारी करने वाली सिर्फ़ दूसरी जोड़ी है
1

स्टार्क का अर्धशतक पूरा

मिचेल स्टार्क ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और ऑस्ट्रेलिया की पारी में 200 रन भी पूरे हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर 74 रनों की बढ़त पहले ही है।
1
1

ICC फ़ाइनल में 10वें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी

ICC फ़ाइनल में 10वें विकेट के लिए स्टार्क और हेज़लवुड ने रिकॉर्ड साझेदारी कर ली है। ख़ास बात यह है कि ICC फ़ाइनल में 10वें विकेट के लिए शीर्ष तीन साझेदारियां लॉर्ड्स के मैदान में ही आई हैं।
  • मिचेल स्टार्क और जॉश हेज़लवुड, जारी है, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल, 2025
  • डेनिस लिली और जेफ़ थॉम्प्सन, 41 बनाम वेस्टइंडीज़, 1975 वनडे वर्ल्ड कप फ़ाइनल
  • सैयद किरमानी और बलविंदर संधु, 22 रन बनाम वेस्टइंडीज़, 1983 वनडे वर्ल्ड कप फ़ाइनल

ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 250 पार

तीसरे दिन के खेल में अब तक साउथ अफ़्रीका को केवल एक ही विकेट मिला है और स्टार्क अभी तक क्रीज़ पर मौजूद हैं। साउथ अफ़्रीका को ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त करने के लिए मात्र एक विकेट की दरकार है लेकिन यह इंतज़ार लगातार लंबा होता जा रहा है। स्टार्क आहिस्ता-आहिस्ता अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं।
250 ऑस्ट्रेलिया की बढ़त भी 250 के पार हो गई है।
5 यह पांचवीं बार है जब स्टार्क ने टेस्ट में 100 से अधिक गेंदों का सामना किया है।
1

रबाडा को मिला चौथा विकेट

तीसरे दिन के खेल के आधे घंटे के अंदर ही तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा को सफलता मिल गई है। उन्‍होंने नेथन लायन का विकेट लेकर पारी में अपने चार विकेट पूरे किए। ऑफ़ एंड मिडिल स्‍टंप की गुड लेंथ गेंद सीधा लायन के घुटने पर जाकर लगी। रबाडा ने बड़ी अपील की और अंपायर ने भी उंगली खड़ी कर दी। यह साफ़ प्‍लंब था जिसकी वजह से लायन ने भी रिव्‍यू लेने की हिम्‍मत नहीं जुटाई।

बड़ी बढ़त लेना चाहेगा ऑस्‍ट्रेलिया

नमस्‍कार, आदाब और सत श्रीअकाल। स्‍वागत है आप सभी का ईएसपीएनक्रिकइंफो के लाइव ब्‍लॉग में। आज डब्‍ल्‍यूटीसी फ़ाइनल का तीसरा दिन है, जहां पर ऑस्‍ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका पर एक अहम बढ़त बना ली है और वे अपने दूसरे खिताब से कुछ ही दूर हैं।
1

दूसरे दिन का खेल समाप्त

दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है और इस समय ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 218 रन हैं। अंतिम ओवर में मिचेल स्टार्क जब 18 के निजी स्कोर पर थे तब गली में मार्को यानसन से स्टार्क का कैच छूट गया। आज काफ़ी गेंदें बाहरी किनारा लेने के बावजूद स्लिप तक कैरी नहीं की थीं लिहाज़ा यानसन आगे खड़े थे और गेंद काफ़ी तेज़ आई जिसके चलते यानसन कैच लपक नहीं पाए।
आज का दिन कल के दिन की तरह ही रहा। कल भी दिन के खेल में कुल 14 विकेट गिरे थे और आज भी 14 विकेट ही गिरे। पहले दिन पहला सत्र साउथ अफ़्रीका के नाम रहा, फिर ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और तीसरे सत्र में साउथ अफ़्रीका की वापसी के बाद दूसरे चरण में ऑस्ट्रेलिया मैच में आगे हो गया।
आज भी पहले सत्र में साउथ अफ़्रीका ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए केवल टेम्बा बवूमा का विकेट गंवाया लेकिन दूसरे सत्र में पैट कमिंस ने पंजा खोलते हुए ऑस्ट्रेलिया को मैच में काफ़ी आगे कर दिया लेकिन तीसरे सत्र की शुरुआत में कगिसो रबाडा और लुंगी एन्गिडी की अगुवाई में साउथ अफ़्रीका ने ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाया और 73 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट गिरा दिए। लेकिन इसके बाद एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई और ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 200 पार पहुंच गई।
2
1

अंपायर्स कॉल पर आउट हुए कैरी

कगिसो रबाडा ने एक अहम ब्रेकथ्रू दिलाते हुए एलेक्स कैरी को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। लेग बिफ़ोर की अपील पर अंपायर ने तुरंत ही उंगली खड़ी कर दी थी और कैरी ने भी तुरंत ही रिव्यू लिया था। टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद बल्ले पर नहीं लगी थी, हालांकि हॉकआई पर दिखा कि गेंद लेग स्टंप को छूती हुई जाती। साउथ अफ़्रीका को एक अहम सफलता हाथ लगी है लेकिन क्या कैरी और स्टार्क की यह अर्धशतकीय साझेदारी उन पर भारी पड़ेगी?
1

कैरी और स्टार्क की अर्धशतकीय साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया की वापसी

एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है और यह साझेदारी ऑस्ट्रेलिया के लिए संजीवनी बनकर आई है। साउथ अफ़्रीका को मैच में बने रहने के लिए जल्द ही ब्रेकथ्रू निकालना होगा।
200 ऑस्ट्रेलिया की बढ़त भी अब 200 पार हो गई है
2

ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे, कैरी रिव्यू पर बचे

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में 100 रन पूरे कर लिए हैं और कैरी को भी रिव्यू पर जीवनदान मिला है। कैरी लेग बिफ़ोर की अपील पर आउट करार दिए गए थे लेकिन काफ़ी सोच विचार के बाद उन्होंने रिव्यू लिया। टीवी अंपायर ने रिप्ले में अल्ट्रा एज पर देखा कि गेंद बल्ले पर लगकर पैड से टकराई थी।
1

स्टार्क और कैरी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई पारी संभालने का प्रयास

मिचेल स्टार्क और एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने का प्रयास कर रहे हैं। एन्गिडी ने पैट कमिंस को बोल्ड कर दिया था तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 73 रन था लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया आहिस्ता-आहिस्ता 100 के स्कोर की ओर बढ़ रही है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के पास पहले ही 74 रनों की बढ़त है।
1

मुल्डर ने हेड को भेजा पवेलियन

वियान मुल्डर ने ट्रैविस हेड को पवेलियन भेज दिया है और इसी के साथ साउथ अफ़्रीका की उम्मीदें भी जग गई हैं। हेड का विकेट जब गिरा तब ऑस्ट्रेलिया 66 के स्कोर पर छह विकेट गंवा चुका था और कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के पास 140 रनों की बढ़त थी। ज़ाहिर है यहां से साउथ अफ़्रीका के पास ऑस्ट्रेलिया के ऊपर हावी होने का सुनहरा अवसर है।

एन्गिडी ने स्मिथ और वेब्स्टर का किया शिकार

लुंगी एन्गिडी ने पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले बो वेब्स्टर को अपना शिकार बनाया है। वेब्स्टर के ख़िलाफ़ लेग बिफ़ोर की अपील हुई थी और अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी कर दी थी। हालांकि वेब्स्टर ने रिव्यू लिया और टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद मिडिल स्टंप को जाकर टकराती। एक बड़ा झटका लगने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपना रिव्यू भी गंवा दिया।

ऑस्ट्रेलिया के हिस्से आया अनचाहा आंकड़ा

115 पहले चार बल्लेबाज़ों ने दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 115 रन जोड़े जो कि पुरुष टेस्ट में 2000 के बाद से उनका दूसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले पिछले साल पर्थ टेस्ट में दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया के पहले चार बल्लेबाज़ों ने मिलकर 48 रन बनाए थे।

सफल रिव्यू पर एन्गिडी का शिकार बने स्मिथ

लुंगी एन्गिडी ने अपनी पहली सफलता के रूप में साउथ अफ़्रीका को चौथी सफलता दिलाई है और स्टीव स्मिथ को रिव्यू पर पवेलियन का रास्ता दिखाया है। स्मिथ के ख़िलाफ़ लेग बिफ़ोर की अपील हुई थी जिस पर अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था। हालांकि काफ़ी चर्चा के बाद टेम्बा बवूमा ने रिव्यू लेने का फ़ैसला किया और टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद ऑफ स्टंप को जाकर टकराती। स्मिथ का विकेट इस लिहाज़ से भी अहम है क्योंकि पिछली पारी में उन्होंने अर्धशतक लगाया था। स्मिथ शायद यह उम्मीद कर रहे थे कि गेंद का इम्पैक्ट ऑफ़ स्टंप के बाहर होगा लेकिन जैसे ही बड़ी स्क्रीन पर स्मिथ को दिखा कि गेंद का इम्पैक्ट लाइन में था वैसे ही स्मिथ के चेहरे पर निराशा का भाव उत्पन्न हो गया।
1

ग्रीन के नाम अनचाहा आंकड़ा

3 अब तक 1990 के बाद से पुरुष टेस्ट में नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ़ दो बल्लेबाज़ ही ग्रीन से कम गेंदें खेलते हुए आउट हुए हैं।
1

यानसन ने लाबुशेन को भेजा पवेलियन

एक बार फिर मार्नस लाबुशेन सेट होने के बाद अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और मार्को यानसन ने उन्हें अपना शिकार बना लिया है। ट्रैविस हेड नए बल्लेबाज़ के रूप में स्टीव स्मिथ का साथ देने आए हैं।
2

तीसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया की सधी हुई शुरुआत

मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं और दोनों ही बल्लेबाज़ काफ़ी सधी हुई बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। हालांकि साउथ अफ़्रीका को मैच में वापसी करने के लिए जल्द ही विकेट की दरकार है। स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में अर्धशतक लगाया था।

दूसरा सत्र ऑस्ट्रेलिया के नाम

ऑस्ट्रेलिया को टी ब्रेक से पहले रबाडा ने दोहरा झटका ज़रूर दिया लेकिन ऑस्ट्रेलिया अभी भी मैच में आगे है। ऑस्ट्रेलिया के पास 100 रनों से अधिक की बढ़त हासिल हो चुकी है। हालांकि साउथ अफ़्रीका के लिए उम्मीदें अभी समाप्त नहीं हुई हैं और उनके पास अभी भी मैच में वापस आने का मौक़ा है। दिन का पहला सत्र साउथ अफ़्रीका ने नाम ही था जहां उन्होंने 78 रन जोड़ते हुए मात्र एक विकेट गंवाया था लेकिन दूसरे सत्र में पैट कमिंस ने पंजा खोलते हुए तस्वीर पूरी तरह से बदल दी। अब देखना है कि साउथ अफ़्रीका के गेंदबाज़ इस चुनौती का कैसे सामना करते हैं।

एक बार फिर रबाडा ने दिया दोहरा झटका

कगिसो रबाडा ने पहली पारी की तरह ही इस बार भी एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका दिया है और एक बार फिर उस्मान ख़्वाजा और कैमरन ग्रीन को उन्होंने अपना शिकार बनाया है। ख़्वाजा कीपर एलेक्स कैरी के हाथों और ग्रीन स्लिप में लपके गए। क्या यहां से साउथ अफ़्रीका वापसी कर पाएगी?
रबाडा के दोहरे झटकों वाला ओवर
W
W
4

रबाडा ने दिया पहला झटका, ख़्वाजा आउट

कगिसो रबाडा ने एक बार फिर उस्मान ख़्वाजा को पवेलियन भेजा है। ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को छेड़ने के प्रयास में बल्ले का बाहरी किनारा लगा और कीपर एलेक्स कैरी ने कोई ग़लती नहीं की। पहली पारी में ख़्वाजा इसी अंदाज़ में रबाडा का शिकार बने थे।
7 रबाडा ने टेस्ट में सातवीं बार ख़्वाजा को शिकार बनाया है

ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी आराम से अपना पूरा समय ले रही है और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ़्रीका के ऊपर 100 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है।

साउथ अफ़्रीका ने गंवाया रिव्यू

साउथ अफ़्रीका ने पहला रिव्यू गंवा दिया है। यानसन की शॉर्ट गेंद को ख़्वाजा पुल करने गए थे लेकिन गेंद सीधा कीपर वेरेन के हाथों में गई थी। कीपर काफ़ी उत्साहित नज़र आ रहे थे और कप्तान टेम्बा बवूमा ने भी रिव्यू ले लिया लेकिन टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद का बल्ले से ज़रा भी संपर्क नहीं हुआ था।

ऑस्ट्रेलिया की सधी हुई शुरुआत

ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख़्वाजा ने सधी हुई शुरुआत की है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 74 रनों की बढ़त हासिल हुई और अब ऑस्ट्रेलिया एक मज़बूत स्थिति में नज़र आ रही है। फ़िलहाल लॉर्ड्स में तेज़ धूप खिली हुई है। हालांकि गेंदबाज़ों को सीम मूवमेंट प्राप्त हो रही है और कमिंस ने साउथ अफ़्रीका की पारी की समाप्ति के बाद कहा था बल्लेबाज़ी के लिए परिस्थितियां बेहतर हुई हैं लेकिन अभी भी रन बनाना आसान नहीं है।

सबसे कम गेंदों में 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़

  • 11817, कगिसो रबाडा
  • 12602, वक़ार यूनिस
  • 12605, डेल स्टेन
  • 13672, एलन डोनल्ड
  • 13725, पैट कमिंस
  • 13728, मेल्कम मार्शल
टेस्ट में अब तक कुल 40 गेंदबाज़ों ने 300 से अधिक विकेट लिए हैं, इन गेंदबाज़ों में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट वाले गेंदबाज़ों की सूची इस प्रकार है -
  • कगिसो रबाडा, 39.1
  • डेल स्टेन, 42.3
  • वक़ार यूनिस, 43.4
  • पैट कमिंस, 45.7

कमिंस के 6 झटकों से ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों की बढ़त

कमिंस ने अंतिम विकेट के तौर पर कगिसो रबाडा को पवेलियन लौटा दिया। रबाडा ने शॉर्ट गेंद को पुल किया और डीप स्क्वायर लेग पर लपके गए। यह कमिंस की छठी सफलता थी और इस विकेट के साथ ही कमिंस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के पास 74 रनों की बढ़त है।
300 टेस्ट क्रिकेट में कमिंस के नाम अब 300 विकेट हैं
पैट कमिंस - इस उपलब्धि को हासिल करना सुखद है। पहले सत्र में उन्होंने अच्छी बल्लेबाज़ी की थी लेकिन दूसरे सत्र में हमने जिस तरह से वापसी की उससे मैं काफ़ी ख़ुश हूं। यहां रन स्कोर करना आसान नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि हमने अच्छी गेंदबाज़ी भी की।
1

ऑस्ट्रेलिया को अंतिम विकेट की तलाश

दूसरा रन चुराने के प्रयास में केशव महाराज आउट हो गए हैं और अब यहां से ऑस्ट्रेलिया को मात्र एक विकेट की दरकार है।
ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ़्रीका पर पूरी तरह से हावी करने का श्रेय पैट कमिंस को जाता है जिन्होंने पंजा निकाला है और वह लॉर्ड्स पर टेस्ट में पंजा निकालने वाले केवल दूसरे मेहमान कप्तान हैं। इससे पहले डेनियल वेटोरी ने 2008 में पंजा निकाला था।

एक WTC चक्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़

  • नेथन लायन 88, 2021-23
  • पैट कमिंस 78*, 2023-25
  • जसप्रीत बुमराह 77,2023-25
  • मिचेल स्टार्क 74*, 2023-25
  • आर अश्विन 71, 2019-21
1

कमिंस के पंजे से मुश्किल में साउथ अफ़्रीका

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने डेविड बेडिंघम का भी शिकार कर लिया है और वह 45 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं। इस सफलता के साथ ही कमिंस ने पंजा भी खोल लिया है। बेडिंघम बाहरी किनारे पर कीपर एलेक्स कैरी के हाथों लपके गए। पहली पारी में साउथ अफ़्रीका की ओर पंजा खोलने वाले कगिसो रबाडा बल्लेबाज़ी के लिए आए हैं।
299 बेडिंघम कमिंस का टेस्ट में 299वां शिकार बने और कमिंस अब एक और बड़ी उपलब्धि से सिर्फ़ एक विकेट दूर हैं

कमिंस का कारनामा

18 यह टेस्ट क्रिकेट में 18वीं बार है जब कमिंस ने एक ही ओवर में एक से ज़्यादा विकेट हासिल किए हैं
दूसरे दिन के खेल में अब तक कुल तीन विकेट गिरे हैं और तीनों विकेट कमिंस ने ही हासिल किए हैं। कमिंस अब तक इस पारी में कुल चार विकेट हासिल हो चुके हैं।

एक ही ओवर में कमिंस ने दिया दोहरा झटका

पैट कमिंस ने एक ही ओवर में साउथ अफ़्रीका को दोहरा झटका दिया है। वेरेन को पहले सफल रिव्यू पर पवेलियन चलता करने के बाद कमिंस ने मार्का यानसन का कैच अपने फ़ॉलो थ्रू में लपक लिया। ऐसा प्रतीत हुआ कि गेंद हल्का रुक कर आई और यानसन फंस गए। यानसन ने पहले फ़्लिक का प्रयास किया था लेकिन अंत में सीधा कमिंस की ओर खेल बैठे। अब यहां से साउथ अफ़्रीका मुश्किल में नज़र आ रही है। बेडिंघम का साथ देने के लिए अब केशव महाराज आए हैं।
कमिंस के दोहरे झटकों वाला ओवर
1nb
W
W

रिव्यू लेकर कमिंस ने वेरेन को भेजा पवेलियन

काइल वेरेन को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने काइल वेरेन को पवेलियन लौटा दिया है। मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ़ गुड लेंथ गेंद को वेरेन बैकफ़ुट से फ़्लिक करने गए थे लेकिन गेंद पैड पर लगी थी। अंपायर ने लेग बिफ़ोर की अपील को नकार दिया था, हालांकि कमिंस ने एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ से गहन चर्चा के बाद रिव्यू लिया और टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद सीधा लेग स्टंप को जा कर टकराती इसलिए वेरेन को पवेलियन लौटना पड़ा।
गेंद के बाद रन लेने के प्रयास में कमिंस और वेरेन में टक्कर भी हुई थी जिसके चलते दोनों गिर पड़े थे। हालांकि अब यहां से साउथ अफ़्रीका के सामने पारी को उठाने की चुनौती है।
1

दूसरा सत्र शुरू

थोड़े व्यवधान के बाद दूसरा सत्र शुरू होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब मैदान में प्रवेश कर रहे हैं और बेडिंघम और वेरेन भी पिच की ओर बढ़ने के लिए तैयार हैं। फ़िलहाल मैदान पर हल्की धूप भी खिल गई है।

हल्की बारिश के चलते मैच में देरी

ताज़ा स्थिति के अनुसार इस समय मैदान में हल्की बारिश हो रही है और मुख्य पिच पर कवर्स हैं। अंपायर्स फ़िलहाल मैदान में प्रवेश कर रहे हैं और दोनों टीमें इस समय ड्रेसिंग रूम में हैं। भले ही मैच में देरी हो रही है लेकिन ताज़ा परिस्थितियों को देखकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ज़रूर ख़ुश होंगे।

लॉर्ड्स में छाए बादल

स्टार स्पोर्ट्स के हिंदी शो पर दीप दासगुप्ता ने बताया कि लंच ब्रेक के दौरान हल्की बूंदा-बांदी हुई थी लेकिन फ़िलहाल बारिश नहीं हो रही है। मुख्य पिच पर कवर है लेकिन इसे एतिहयातन रखा गया है और अभी स्थिति अच्छी नज़र आ रही है। हालांकि चूंकि ओवरकास्ट परिस्थितियां हैं ऐसे में दूसरे सत्र में गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है।

क्या हैंडलिंग द बॉल आउट थे बेडिंघम?

लंच से ठीक पहले बो वेब्स्टर की गेंद बेडिंघम के बल्ले के अंदरूनी हिस्से पर लगकर पैड से लगी थी, ऐसे प्रतीत हो रहा था कि गेंद शायद अभी तक डेड नहीं हुई थी और बेडिंघम ने गेंद को दस्ताने से नीचे फेंक दिया। हालांकि कीपर एलेक्स कैरी तब तक आगे आ चुके थे और वह हैंडलिंग द बॉल की अपील कर रहे थे। कैरी उत्साहित नज़र आ रहे थे लेकिन ऑनफ़ील्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने अंत में गेंद को डेड करार दिया।
यह घटनाक्रम साउथ अफ़्रीका की पारी के 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर हुआ और इसके बाद बेडिंघम ने उस ओवर में दो चौके जड़े।

पहला सत्र साउथ अफ़्रीका के नाम

दूसरे दिन का पहला सत्र साउथ अफ़्रीका के नाम रहा और साउथ अफ़्रीका ने 27 ओवरों में कुल 78 रन जोड़े। हालांकि टेम्बा बवूमा के रूप में साउथ अफ़्रीका को एक विकेट भी गंवाना पड़ा। लेकिन बेडिंघम और वेरेन के बीच अब तक 27 रनों की साझेदारी भी हो चुकी है। साउथ अफ़्रीका इस समय ऑस्ट्रेलिया से 91 रन पीछे है, ऐसे में अगला सत्र इस मैच के लिहाज़ से काफ़ी अहम होगा। अब देखना है कि अगले सत्र में साउथ अफ़्रीका अपनी इस लय को बरक़रार रखती है या ऑस्ट्रेलिया पलटवार करती है।
बेडिंघम ने लंच से पहले अंतिम ओवर में दो चौके लगाकर पहले सत्र को समाप्त किया
2
4
4

साउथ अफ़्रीका के 100 रन पूरे

साउथ अफ़्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है लेकिन इस बीच उन्होंने 100 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। साउथ अफ़्रीका अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 100 रनों से अधिक के अंतर से पीछे है, ऐसे में वेरेन और बेडिंघम को अभी और देर क्रीज़ पर बिताने की ज़रूरत है। बहरहाल क्या लंच ब्रेक होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक और सफलता मिल पाएगी? हेज़लवुड की एक गेंद वेरेन के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की ओर गई भी थी लेकिन दूसरी स्लिप में स्मिथ की बायीं ओर पहले ही टप्पा खा गई।

कमिंस ने दिलाया ब्रेकथ्रू, बवूमा पवेलियन में

मार्नस लाबुशेन ने दायीं ओर गोता लगाते हुए साउथ अफ़्रीकी कप्तान टेम्बा बवूमा का कैच लपक लिया है और विपक्षी कप्तान पैट कमिंस ने इस पारी की अपनी दूसरी सफलता हासिल कर ली है। बवूमा ने अपिश ड्राइव किया था लेकिन कवर पर खड़े लाबुशेन ने ख़ुद को झोंकते हुए कैच लपक लिया। बेडिंघम का साथ देने अब काइल वेरेन आए हैं।
बवूमा के विकेट वाला ओवर
W
1

बवूमा ने जड़ा मैच का पहला छक्का

टेम्बा बवूमा और बेडिंघम की जोड़ी दूसरे सत्र के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया पर हावी दिखी है। साउथ अफ़्रीका ने आज के दिन अब तक अपना एक भी विकेट नहीं गंवाया है। इसके साथ ही विपक्षी कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर छक्का जड़ते हुए साउथ अफ़्रीकी कप्तान बवूमा ने मैच का पहला छक्का भी जड़ दिया है।
6
50 दोनों बल्लेबाज़ों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हो चुकी है
1

बवूमा-बेडिंघम द्वारा SA की वापसी कराने की कोशिश

पहले आधे घंटे में SA कप्तान टेम्बा बवूमा और डेविड बेडिंघम ने सजगता से शुरूआत की है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से मिचेल स्टार्क और जॉश हेज़लवुड ने शुरूआत की। लेकिन दोनों बल्लेबाज़ों ने बहुत ही चतुराई से बाहर निकलती गेंदों को छोड़ा है और जब मौक़ा मिला है, तब चौके भी लगाए हैं। दिन के तीसरे ओवर में बवूमा द्वारा स्टार्क पर लगाए गए दो ड्राइव अभी तक की हाइलाइट हैं।
4
1
1
4
1

मैच में वापसी करना चाहेगा साउथ अफ़्रीका

नमस्कार, आदाब, सत श्री अकाल। कैसे हैं आप लोग? ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ़्रीका WTC फ़ाइनल के दूसरे दिन के खेल में आपका स्वागत है। कल अंतिम सत्र में साउथ अफ़्रीका के चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया इस मैच में भले ही आगे है, लेकिन साउथ अफ़्रीका की कोशिश मैच में वापसी करने पर होगी। उनकी तरफ़ से कप्तान टेम्बा बवूमा पर बड़ी ज़िम्मेदारी होगी, जिनका साथ फ़िलहाल डेविड बेडिंघम दे रहे हैं। अगर मौसम की बात की जाए तो कल के जितने काले बादल तो नहीं हैं, लेकिन आसमान में टुकड़ों में बादल तैर रहे हैं। शुरूआत में ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है।

रबाडा : हमें ऑस्ट्रेलिया को 160 तक रोकना चाहिए था

साउथ अफ़्रीका की तरफ़ से पंजा खोलने वाले और एलन डोनल्ड को पीछे छोड़ साउथ अफ़्रीका की तरफ़ से चौथे सबसे सफल गेंदबाज़ बनने वाले रबाडा ने दिन के खेल के बाद कहा, "हमें उन्हें 160 के स्कोर पर रोकना चाहिए था। लेकिन यही टेस्ट मैच है और क्रिकेट ऐसे ही चलता है। हमारी शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई है,लेकिन अभी इस मैच में बहुत खेल बाक़ी है। पिछले कुछ दिन मेरे लिए अच्छे नहीं गए थे (ड्रग्स विवाद), लेकिन जिंदगी आगे बढ़ती है। मैं जब भी साउथ अफ़्रीका के लिए खेलता हूं, अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं। साउथ अफ़्रीका की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों की सूची और लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर अपना नाम देखकर अच्छा लग रहा है।"
1

स्मिथ : हम मैच में आगे हैं

दिन के खेल के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम फ़िलहाल मैच में आगे है। उन्होंने कहा, "यह दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए और भी अच्छा हो सकता था लेकिन फ़िलहाल हम उनके चार विकेट लेकर ख़ुश हैं। बो वेबस्टर ने शानदार बल्लेबाज़ी की। उनकी बल्लेबाज़ी शैली इंग्लैंड की परिस्थितियों से बहुत मेल खाती है। कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाज़ी की। वह एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं और उनके रिकॉर्ड अपने आप बोलते हैं। हमारे गेंदबाज़ों (मिचेल) स्टार्क और (जॉश) हेज़लवुड ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की और सहायक परिस्थितियों का पूरा फ़ायदा उठाया।"

पहले दिन का खेल समाप्त

अंतिम ओवर में दो चौकों के साथ साउथ अफ़्रीका ने दिन का खेल समाप्त किया। पहला सत्र पूरी तरह से साउथ अफ़्रीका के नाम रहा था लेकिन दूसरा सत्र ऑस्ट्रेलिया और फिर अंतिम सत्र दोनों टीमों के नाम रहा, या यह कहा जाए कि तीसरा सत्र गेंदबाज़ों के नाम रहा तो ग़लत नहीं होगा। तीसरे सत्र में साउथ अफ़्रीका ने पांच विकेट चटकाए और फिर ऑस्ट्रेलिया ने भी चार विकेट चटकाकर साउथ अफ़्रीका को परेशानी में डाल दिया, जिसमें चार विकेट स्टार्क ने और कमिंस और जॉश हेज़लवुड ने एक-एक विकेट चटकाया।
साउथ अफ़्रीका ने पहले सत्र में पकड़ बना ली थी लेकिन दूसरा सत्र उनके पक्ष में नहीं गया। स्मिथ और वेब्स्टर के अर्धशतकों की बदौलत दूसरे सत्र में स्मिथ के विकेट के नुक़सान के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 123 रन और जोड़ लिए। अंतिम सत्र में साउथ अफ़्रीका के गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया के बाक़ी पांच विकेट जल्दी चटका लिए लेकिन फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने साउथ अफ़्रीका के बल्लेबाजों को क्रीज़ पर जमने नहीं दिया।
पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ़्रीका पर 169 रनों की बढ़त हासिल है और साउथ अफ़्रीका के चार विकेट भी गिर चुके हैं। दूसरे दिन साउथ अफ़्रीका को एक बड़ी साझेदारी की दरक़ार रहेगी और कप्तान टेम्बा बवूमा पर अतिरिक्त ज़िम्मेदारी होगी।
2
1

हेज़लवुड ने किया स्टब्स को बोल्ड

साउथ अफ़्रीका के लिए परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। जॉश हेज़लवुड ने अपनी पहली सफलता के रूप में ट्रिस्टन स्टब्स को महज़ दो के निजी स्कोर पर पवेलियन चलता कर दिया है। स्टब्स भी अंदर आती हुई गेंद पर बोल्ड हो गए।
1
1
1

31वीं गेंद पर खुला बवूमा का खाता

साउथ अफ़्रीका के कप्तान टेम्बा बवूमा ने अपना खाता खोलने के लिए 31 गेंदें ली। जैसे ही बवूमा ने खाता खोला दर्शकों ने मैदान पर शोर मचा दिया और बवूमा ने भी मुस्कुराते हुए दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।
1

कमिंस ने मुल्डर को भेजा पवेलियन

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने वियान मुल्डर को पवेलियन भेज दिया है। मुल्डर ने खड़े खड़े ड्राइव लगाने का प्रयास किया, फ़ुटवर्क नहीं था और गेंद पड़कर अंदर आई और मिडिल स्टंप से टकरा गई। यहां से साउथ अफ़्रीका की परेशानी बढ़ जाएगी। टेम्बा बवूमा का साथ देने के लिए अब ट्रिस्टन स्टब्स आए हैं।
1

स्टार्क ने दिया दोहरा झटका

स्टार्क ने दोहरा झटका देते हुए साउथ अफ़्रीका की बल्लेबाज़ी पर दबाव बनाया है। एडन मारक्रम के बाद स्टार्क ने रायन रिकल्टन को भी अपना शिकार बना लिया है।
स्टार्क को मिली सफलता वाले ओवर
W
4
W

कैरी ने टपकाया कैच

मिचेल स्टार्क ने वियान मुल्डर को ऑफ़ स्टंप के बाहर फ़ुलर गेंद डाली थी और बाहरी किनारा लेकर गेंद कैरी की दायीं ओर गई, हालांकि घुटना ज़मीन पर टकराने की वजह से कैरी का संतुलन बिगड़ा और एक हाथ में आया कैच छिटक गया।

विकेट मेडन से की स्टार्क ने शुरुआत

मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में साउथ अफ़्रीका को बड़ा झटका दिया है, उन्होंने एडन मारक्रम को शून्य के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए विकेट मेडन के साथ अपने स्पेल की शुरुआत की है। स्टार्क ने बाहर की ओर गेंद डाली थी और गेंद मारक्रम के बल्ले के निचले हिस्से से लगकर एक टप्पा खाकर मिडिल स्टंप से जा टकराई।
मारक्रम के विकेट वाला ओवर
W
1

रबाडा के पंजे से 212 पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी

कगिसो रबाडा ने पांचवें विकेट के रूप में मिचेल स्टार्क का शिकार कर लिया है और उनके पंजे की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की पारी महज़ 212 रनों के स्कोर पर सिमट गई है। गेंद सीम के साथ पड़कर अंदर आई और स्टार्क गच्चा खा गए जिसके चलते गेंद लेग स्टंप को जा टकराई।
रबाडा ने पहले सत्र में एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका देते हुए उस्मान ख़्वाजा और कैमरन ग्रीन को पवेलियन लौटा दिया था। पहले ही सत्र में मार्को यानसन ने भी दो झटके दिए लेकिन 67 के स्कोर पर चार विकेट के नुक़सान से दूसरा सत्र शुरू करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में स्टीव स्मिथ के रूप में एक विकेट गंवाने के साथ ही 123 रन जोड़े।
तीसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया 190 के स्कोर पर पांच विकेट के साथ खेलने उतरी लेकिन केशव महाराज की गेंद पर एलेक्स कैरी रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गए और इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई। रबाडा के पांच विकेटों के अलावा यानसन ने तीन, महाराज और एडन मारक्रम ने एक-एक विकेट हासिल किया।
17 टेस्ट क्रिकेट में रबाडा का यह 17वां पंजा है और वह इस प्रारूप में साउथ अफ़्रीका की ओर से चौथे सर्वाधिक पंजा लेने वाले गेंदबाज़ हैं।
पारी की समाप्ति के बाद रबाडा ने कहा कि उन्हें यहा खेलकर घर जैसा एहसास हो रहा है और वह अपना काम कर ख़ुश हैं क्योंकि उनकी टीम को उनसे जैसी उम्मीद थी उन्होंने वैसी ही शुरुआत दिलाई। रबाडा ने कहा कि नई गेंद से बल्लेबाज़ों का स्कोर करना मुश्किल था लेकिन बाद गेंद के सॉफ़्ट होते ही खेलना आसान हो गया था। रबाडा के नाम टेस्ट में अब 332 विकेट हैं और उन्होंने एलन डोनाल्ड को पछाड़ दिया है। रबाडा ने कहा कि व्यक्तिगत उपलब्धि उनके लिए अधिक मायने नहीं रखती।

अंतिम विेकट की तलाश में साउथ अफ़्रीका

मार्को यानसन ने नेथन लायन के रूप में तीसरी सफलता हासिल कर ली है। लायन यानसन की अंदर आती गेंद को पढ़ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। अब यहां से साउथ अफ़्रीका को ऑस्ट्रेलिया पारी समाप्त करने के लिए मात्र एक विकेट की तलाश है। फ़िलहाल जॉश हेज़लवुड मिचेल स्टार्क का साथ देने आए हैं।

रबाडा के चार झटकों से ऑस्ट्रेलिया पर बना दबाव

रबाडा ने बो वेब्स्टर को अपना शिकार बना लिया है। शरीर से काफ़ी दूर गेंद थी लेकिन फिर भी वेब्स्टर बैकफ़ुट पंच करने के लिए गए लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और स्लिप में चली गई।

रबाडा को मिली तीसरी सफलता, कमिंस आउट

टी ब्रेक के बाद साउथ अफ़्रीका ने ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कसना शुरू किया है। कगिसो रबाडा ने तीसरी सफलता के रूप में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को पवेलियन की राह दिखा दी है। कमिंस अंदर वाली गेंद के लिए खेलने गए लेकिन गेंद सीधा ऑफ़ स्टंप के ऊपरी हिस्से से टकरा गई। हालांकि बो वेब्स्टर अभी भी मौजूद हैं।
1

रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में कैरी बोल्ड

केशव महाराज ने टी ब्रेक के तुरंत बाद साउथ अफ़्रीका को एलेक्स कैरी के रूप में अहम सफलता दिलाई है। एलेक्स कैरी महाराज की फ़ुलर गेंद को रिवर्स स्वीप करने गए और बोल्ड हो गए। वेब्स्टर का साथ देने के लिए कप्तान पैट कमिंस आए हैं।
199 टेस्ट क्रिकेट में महाराज के नाम 199 विकेट हो गए हैं
गेंद दर गेंद के लिहाज़ से उपलब्ध आंकड़ोंं के लिहाज़ से 2014 से टेस्ट में रिवर्स स्वीप पर सर्वाधिक बार आउट होने वाले बल्लेबाज़
  • निरोशन डिकवेला, 7 बार
  • एलेक्स कैरी, 6 बार
  • जेम्स एंडरसन, 6 बार

दूसरा सत्र ऑस्ट्रेलिया के नाम

ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन ज़रूर लौट गई है लेकिन दूसरा सत्र ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने 123 रन बटोरे जबकि केवल एक विकेट ही गंवाया। एलेक्स कैरी और वो वेब्स्टर इस समय क्रीज़ पर मौजूद हैं और अब देखना है कि यहां से मैच किस ओर जाता है। फ़िलहाल टी ब्रेक का समय हुआ है और 14 जून से शुरू हो रहे मेजर लीग क्रिकेट (MLC) से जुड़ी एक अहम ख़बर भी आपका इंतज़ार कर रही है।

वेब्स्टर ने जड़ा दूसरा टेस्ट अर्धशतक

वो वेब्स्टर ने टी ब्रेक से ठीक पहले अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह वेब्स्टर का दूसरा टेस्ट अर्धशतक है।

साउथ अफ़्रीका का एक और रिव्यू असफल

मारक्रम की गेंद को एलेक्स कैरी ने पैडल स्वीप का प्रयास किया लेकिन लेग बिफ़ोर की अपील को अंपायर ने नकारा और साउथ अफ़्रीका ने रिव्यू लेने का फ़ैसला किया। हालांकि टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद ग्लव्स पर लगकर पैड पर लगी थी इसलिए साउथ अफ़्रीका का रिव्यू असफल हो गया। अब तक साउथ अफ़्रीका ने कुल दो रिव्यू गंवा दिए हैं और अब साउथ अफ़्रीका के पास केवल एक ही रिव्यू शेष है।

मारक्रम ने दिलाया ब्रेकथ्रू, स्मिथ आउट

ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। एडन मारक्रम ने स्टीव स्मिथ को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। अब ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। स्मिथ ड्राइव करने गए थे लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और स्लिप में यानसन ने बायीं ओर लपकने का प्रयास किया लेकिन गेंद हाथ पर लगकर छिटकी और दायीं ओर गई लेकिन यानसन ने अपने आप को नियंत्रण में रखा और तीसरे प्रयास में कैच लपक लिया। स्मिथ का साथ देने के लिए अब एलेक्स कैरी आए हैं।
स्मिथ के विकेट वाला ओवर
1
W

साउथ अफ़्रीका का रिव्यू असफल

वो वेब्स्टर के ख़िलाफ़ साउथ अफ़्रीका ने लुंगी एनगिडी के ओवर में लेग बिफ़ोर की अपील पर रिव्यू लिया। फ़ुलर गेंद को वेब्स्टर ने डिफ़ेंड किया था, हालांकि टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद पैड पर टकराई ही नहीं थी बल्कि गेंद सीधे बल्ले से लगी थी और साउथ अफ़्रीका का रिव्यू असफल हो गया। इसी ओवर में वेब्स्टर ने एनगिडी के ख़िलाफ़ दो चौके भी बटोरे।
1
1
4
4

इंग्लैंड में मेहमान बल्लेबाज़ द्वारा लगाए गए सर्वाधिक अर्धशतक

  • स्टीव स्मिथ, 18
  • एलन बॉर्डर, 17
  • विव रिचर्ड्स, 17

स्मिथ का अर्धशतक

शुरुआती झटकों के बाद स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालने का प्रयास कर रहे हैं और उन्होंने 76 गेंदों पर अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है।
1 लॉर्ड्स पर किसी भी मेहमान बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन अब स्मिथ के नाम हैं।

लॉर्ड्स में खिली धूप

पहला सत्र ओवरकास्ट परिस्थितियों के बीच बीता लेकिन दूसरे सत्र में लॉर्ड्स में धूप खिली है। स्टीव स्मिथ भी अर्धशतक के क़रीब पहुंच गए हैं।

अंपायर्स कॉल पर बचे वेबस्टर

वो वेब्स्टर इम्पैक्ट अंपायर्स कॉल पर बचे हैं। स्टंप्स के सामने धराए थे और अंदर आती गुड लेंथ गेंद सीधा पैड पर लगी थी। रिव्यू लिया साउथ अफ़्रीका नेे और टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद मिडिल स्टंप को जाकर टकराती लेकिन इम्पैक्ट आउट साइड द ऑफ़ स्टंप आया और वेब्स्टर बच गए। इसी ओवर में पहली ही गेंद पर स्मिथ के ख़िलाफ़ भी लेग बिफ़ोर की अपील हुई थी लेकिन तब साउथ अफ़्रीका ने रिव्यू नहीं लेने का फ़ैसला किया।
1
2
1
4
इससे पहले स्मिथ भी विकेट हिटिंग अंपार्यस कॉल पर बचे थे।

स्मिथ ने की दूसरे सत्र की आक्रामक शुरुआत

दूसरे सत्र की शुरुआत स्टीव स्मिथ ने आक्रामक अंदाज़ में की है और इस सत्र में रबाडा के पहले ही ओवर में दो चौके के साथ 11 रन बटोर लिए।
9 रबाडा ने पहले छह ओवर में चार मेडन के साथ सिर्फ़ नौ रन दिए थे लेकिन स्मिथ ने लंच के बाद उनके पहले ओवर में ही 11 रन बटोर लिए।
रबाडा पर स्मिथ का आक्रमण
4
4
3

दूसरे सत्र का आग़ाज़

पहला सत्र साउथ अफ़्रीका के नाम रहा और लंच से ठीक पहले मार्को यानसन ने ट्रैविस हेड को चलता कर दिया था। स्टीव स्मिथ का साथ देने के लिए वो वेब्सटर आए हैं। लॉर्ड्स में अभी भी ओवरकास्ट परिस्थितियां हैं, पहले सत्र में भी माहौल ऐसा ही था और साउथ अफ़्रीका के गेंदबाज़ों ने इसका फ़ायदा भी उठाया, क्या इस सत्र में भी साउथ अफ़्रीकी गेंदबाज़ हावी रहेंगे?
यानसन के झटकों वाला ओवर
1
4lb
W
W

हेड लौटे पवेलियन

कगिसो रबाडा के बाद मार्को यानसन ने भी ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका दिया है और ट्रैविस हेड के रूप में ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा है। और इसी के साथ पहला सत्र समाप्त हो गया है।
यानसन की गेंद हालांकि आउट होने के लायक नहीं थी लेकिन लेग स्टंप के बाहर जाती गेंद को फ़्लिक करने के प्रयास में गेंद हेड के बल्ले का किनारा लेकर गई और कीपर ने दायीं ओर ख़ुद को झोंकते हुए कैच लपक लिया।

अंपायर्स कॉल पर बचे स्मिथ

22वें ओवर की अंतिम गेंद पर स्टीव स्मिथ के ख़िलाफ़ लेग बिफ़ोर की अपील को अंपायर ने नकारा। समय समाप्त होने ही वाला था कि काफ़ी विचार विमर्श के बाद बवूमा ने रिव्यू लिया। हालांकि टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद लेग स्टंप बेल को छूती हुई निकलती इसलिए अंपायर्स कॉल पर स्मिथ बच गए।

यानसन ने तोड़ी लाबुशेन और स्मिथ की साझेदारी

मार्को यानसन ने मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ की साझेदारी तोड़ दी है। यानसन ने क्रॉस सीम गेंद डाली और लाबुशेन ऑफ़ साइड में प्लेस नहीं कर पाए जिसके चलते गेंद बाहरी किनारा लेती हुई कीपर के पास चली गई। स्टीव स्मिथ अभी क्रीज़ पर मौजूद हैं और उनका साथ देने के लिए ट्रैविस हेड आए हैं।

WTC के विजेता को कितनी राशि मिलेगी?

WTC फ़ाइनल के विजेता को इस बार पिछली दो बार की तुलना में दोगुनी से भी अधिक राशि मिलेगी। वहीं उपविजेता को भी पहले की तुलना में अधिक राशि मिलेगी। रैंकिंग के हिसाब से अन्य टीमों को मिलने वाली राशि की जानकारी आप यहां प्राप्त कर सकते हैं

1

नए टेस्ट सीज़न में भारत के सामने बड़ा सवाल

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 20 जून से भारत को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है। हालांकि भारत के सामने सबसे बड़ा सवाल ऑलराउंडर का है क्योंकि इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ इंडिया ए के लिए शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। नागराज गोलापुड़ी के इस लेख से हम इस सवाल का जवाब तलाशने का प्रयास करते हैं।

6 रबाडा ने टेस्ट में छठी बार उस्मान ख़्वाजा को आउट किया है।
टेस्ट में ख़्वाजा को सर्वाधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज़
  • स्टुअर्ट ब्रॉड, 8 बार
  • जसप्रीत बुमराह, 6 बार
  • कगिसो रबाडा, 6 बार
  • क्रिस वोक्स, 6 बार

कहर बरपा रहे हैं रबाडा

सातवें ओवर में रबाडा ने पहले ख्वाजा और फिर ग्रीन को स्लिप में कैच आउट करा कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया है। रबाडा शुरुआती ओवरों से ही काफ़ी अच्छी लेंथ पर गेंदबाज़ी कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने WTC फ़ाइनल में एक बड़ा बदलाव करते हुए, ग्रीन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने को भेजा और लाबुशेन को सलामी बल्लेबाज़ बनाया। हालांकि अभी तक यह कारगर नहीं दिखा है। अब देखना है कि ऑस्ट्रेलिया इस मुश्किल परिस्थिति से कैसे बाहर निकलता है।
1

शुरुआती ओवरों में रबाडा और यानसन की शानदार गेंदबाज़ी

1nb
2
2
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स थोड़ी मुश्किल में दिख रहे हैं। कागिसो रबाडा और मार्को यानसन शुरू से ही शानदार लेंथ पर गेंदबाज़ी कर रहे है। उन्हें हल्की मूवमेंट भी प्राप्त हो रही। साथ ही विकेटकीपर तक गेंद एक अच्छे उछाल के साथ पहुंच रही है। ख़्वाजा दबाव में हैं, जबकि मार्नस लाबुशेन को तीन स्लिप, एक गली और शॉर्ट लेग की घेराबंदी में यानसन का सामना करना पड़ रहा है।
ऑस्ट्रेलिया को पहले रन के लिए 22वीं गेंद तक इंतज़ार करना पड़ा। वह रन भी भीतरी किनारा लगने के कारण आया। हालांकि बाद में पता चला कि 21वीं गेंद नो बॉल थी। साउथ अफ़्रीका को पहले गेंदबाज़ी करने के फैसले को सही ठहराने के लिए विकेट चाहिए, और उनकी कोशिशें जारी हैं।

बवूमा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला

ESPNcricinfo हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। साउथ अफ़्रीका ने टॉस जीता है और उन्होंने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भले ही टॉस हार गए हों, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें पहले बल्लेबाज़ी करने में कोई असुविधा नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया: 1 उस्मान ख़्वाजा, 2 मार्नस लाबुशेन, 3 कैमरन ग्रीन, 4 स्टीवन स्मिथ, 5 ट्रैविस हेड, 6 बो वेब्स्टर, 7 एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), 8 पैट कमिंस (कप्तान), 9 मिचेल स्टार्क, 10 नाथन लायन, 11 जॉश हेज़लवुड
साउथ अफ़्रीका: 1 ऐडन मारक्रम, 2 रायन रिकल्टन, 3 वियन मुल्डर, 4 टेम्बा बवुमा (कप्तान), 5 ट्रिस्टन स्टब्स, 6 डेविड बेडिंघम, 7 काइल वेरन, 8 मार्को यानसन, 9 केशव महाराज, 10 कागिसो रबाडा, 11 लुंगी एनगिडी
Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
साउथ अफ़्रीका पारी
<1 / 3>

ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप