टेस्ट में 300 विकेट हासिल करने वाले कमिंस के नाम दर्ज हुए कई रिकॉर्ड
कमिंस 300 टेस्ट विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के आठवें गेंदबाज़ हैं, बतौर तेज़ गेंदबाज़ कप्तान उनसे ज़्यादा विकेट सिर्फ़ इमरान ख़ान के नाम हैं
शुभम अग्रवाल
12-Jun-2025
Pat Cummins ने पहली पारी में कुल छह विकेट चटकाए • ICC via Getty Images
पैट कमिंस ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फ़ाइनल में छह विकेट चटकाते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए। कमिंस ने 18.1 ओवरों की गेंदबाज़ी करते हुए 28 रन देकर छह विकेट चटकाए। कमिंस ने कई रोचक आंकड़े भी अपने नाम किए, एक नज़र उन आंकड़ों पर डालते हैं।
कमिंस टेस्ट में 300 विकेट हासिल करने वाले 40वें गेंदबाज़ हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कारनामा करने वाले वह आठवें गेंदबाज़ हैं। तेज़ गेंदबाज़ों की अगर बात करें तो वह 300 विकेट हासिल करने वाले 30वें और ऑस्ट्रेलिया के लिए छठे गेंदबाज़ हैं।
वह गेंदों के लिहाज़ से 300 विकेट तक पहुंचने वाले पांचवें सबसे तेज़ गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 300 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 13,725 गेंदें ली और मेल्कम मार्शल को तीन गेंद के अंतर से पछाड़ दिया। उनका गेंदबाज़ी स्ट्राइक रेट प्रति विकेट 45.75 है जो कि बतौर ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ सर्वश्रेष्ठ है।
उन्होंने सबसे तेज़ 300 विकेट पूरे करने वाले संयुक्त रूप से 10वां गेंदबाज़ बनते हुए इमरान ख़ान की बराबरी कर ली। दोनों ने 68 टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की।
तेज़ गेंदबाज़ के रूप में कमिंस ने बतौर कप्तान 136 विकेट चटकाए हैं। उनसे ज़्यादा सिर्फ़ इमरान ने बतौर कप्तान अपनी टीम के लिए 187 टेस्ट विकेट चटकाए हैं। जहां तक ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों की बात है तो रिची बेनॉड उनसे इस मामले में दो विकेट आगे हैं।
184 - कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की जीत में इस मैच से पहले कुल 184 विकेट लिए थे। जेसन गिलेस्पी, मिचेल जॉनसन, डेनिस लिली, ब्रेट ली, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्ग्रा उनसे इस मामले में आगे हैं लेकिन इन में से किसी भी गेंदबाज़ की औसत कमिंस के 18.09 की औसत से बेहतर नहीं है।
वह WTC इतिहास में 200 से अधिक विकेट लेने वाले केवल दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ भी हैं।
कमिंस ने अधिकतर ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला बदलाव वाले गेंदबाज़ के तौर पर गेंदबाज़ी की है। उन्होंने 126 टेस्ट पारियों में 48 बार नई गेंद से गेंदबाज़ी करने वाले गेंदबाज़ों के बाद गेंदबाज़ी की है। पहले बदलाव के तौर पर 100 से अधिक विकेट हासिल करने वाले वह इक़लौते ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ हैं। उनके बाद पिटर सिडल हैं जिन्होंने 87 विकेट चटकाए हैं।
कुल मिलाकर सिर्फ़ चार तेज़ गेंदबाज़ ही ऐसे हैं जिनके नाम पहले बदलाव वाले तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर 100 से अधिक विकेट हैं - कॉर्टनी वॉल्श (106), कमिंस (107), मोर्ने मॉर्कल (129) और इयान बोथम (129)।
कमिंस ने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बावजूद लगातार चोटों से जूझने के चलते वह क़रीब छह वर्षों तक टेस्ट क्रिकेट से दूर रहे और अपना दूसरा टेस्ट उन्होंने 2017 में खेला। कमिंस के करियर के दौरान सबसे ज़्यादा 13,006 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ जो रूट हैं और उन्होंने सर्वाधिक 11 बार रूट को ही अपना शिकार बनाया है। इसके बाद उन्होंने चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा दोनों को आठ-आठ बार अपना शिकार बनाया है।
वह एक कैलेंडर ईयर में 50 से अधिक विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी औसत वाले गेंदबाज़ भी हैं। उन्होंने 2019 में 20.13 की औसत से 59 विकेट लिए थे और ऐसा करते हुए उन्होंने लिली को पछाड़ा था जिन्होंने 1981 में 20.95 की औसत से 85 विकेट हासिल किए थे।