MLC 2025 में नहीं खेलेंगे राशिद और ओमरज़ाई
राशिद ने ब्रेक लेने के लिए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है
नागराज गोलापुड़ी
11-Jun-2025
Rashid Khan ने ब्रेक लेने के चलते यह सीज़न ना खेलने का मन बनाया है • Peter Della Penna
मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के 2025 के संस्करण में अफ़ग़ानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद ख़ान नहीं खेलेंगे। ESPNcricinfo को पता चला है कि MI न्यू यॉर्क का हिस्सा राशिद ने ब्रेक लेने के लिए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।
राशिद की अनुपस्थिति MI न्यू यॉर्क को ज़रूर खलेगी क्योंकि वह पिछले सीज़न उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ थे। राशिद ने 6.15 की इकॉनमी से 10 विकेट चटकाए थे और सात में से सिर्फ़ दो मैच जीतने के बावजूद उनकी टीम ने अंक तालिका को चौथे स्थान पर समाप्त किया था।
राशिद के लिए IPL 2025 का सीज़न अच्छा नहीं गया और उनकी टीम गुजरात टाइटंस (GT) एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस (MI) से हार गई। यह राशिद का सबसे ख़राब सीज़न था, उन्होंने 9.34 की इकॉनमी से रन ख़र्च किए और उनकी औसत भी 57.11 की रही। 2017 से IPL में डेब्यू करने के बाद राशिद का यह पहला सीज़न था जब उनके विकेटों की संख्या दहाई अंक को भी नहीं छू पाई। राशिद की गेंदों पर कुल 33 छक्के भी लगे जो कि IPL के एक सीज़न में किसी गेंदबाज़ को लगे सर्वाधिक छक्के हैं।
MI न्यू यॉर्क का ही हिस्सा अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई भी MLC के इस सीज़न में खेलते दिखाई नहीं देंगे, वह IPL में पंजाब किंग्स (PBKS) का हिस्सा थे जो कि इस सीज़न की अपविजेता रही।
नवीन-उल-हक़ (MI न्यू यॉर्क), नूर अहमद (टेक्सस सुपर किंग्स) और वक़ार सलामखेल (सीएटल ओरकास) अपनी टीमों के साथ जुड़ चुके हैं। US सरकार द्वारा 12 देशों के नागरिकों की अपने देश की यात्रा पर लगाए प्रतिबंध के चलते इन खिलाड़ियों को वीज़ा मिलने के संबंध में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। ऐसा समझा जा रहा है कि ओरकास के दो अन्य खिलाड़ी गुलबदीन नईब और फ़ज़लहक़ फ़ारूकी भी वीज़ा मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं।
पूरन और मैक्सवेल करेंगे कप्तानी
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले निकोलस पूरन को MI न्यू यॉर्क की कप्तानी मिली है। पूरन बतौर कप्तान कायरन पोलार्ड की जगह लेंगे। वहीं हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ग्लेन मैक्सवेल वॉशिंगटन फ़्रीडम की कप्तानी करते दिखाई देंगे। सैन फ़्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की कप्तानी कॉरी एंडरसन, लॉस एंजलिस नाइट राइडर्स की कप्तानी सुनील नारायण जबकि फ़ाफ़ डु प्लेसी सुपर किंग्स की कप्तानी करते दिखाई देंगे।
MLC का आगामी सीज़न 13 जून से शुरू होगा और पहला मैच यूनिकॉर्न्स और फ़्रीडम के बीच खेला जाएगा जबकि फ़ाइनल मुक़ाबला 12 जुलाई को खेला जाएगा।