मैच (30)
AUS vs IND (1)
BAN vs WI (1)
ZIM vs AFG (1)
PAK vs SA (2)
महिला विश्व कप (1)
Sheffield Shield (3)
NZ vs ENG (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
रणजी ट्रॉफ़ी (19)
ख़बरें

फ़ील्डिंग के दौरान स्टीव स्मिथ को लगी उंगली में चोट

स्मिथ को अपनी दायीं छोटी उंगली में कंपाउंड डिस्लोकेशन का सामना करना पड़ा है

लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फ़ाइनल में पहली स्लिप में फ़ील्डिंग के दौरान स्टीव स्मिथ को दाएं हाथ की छोटी उंगली में चोट लग गई और उन्हें कंपाउंड डिस्लोकेशन का सामना करना पड़ा। इस चोट के चलते आगामी वेस्टइंडीज़ दौरे में स्मिथ की उपलब्धता पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं।
टेम्बा बवूमा जब दो के निजी स्कोर पर थे तब मिचेल स्टार्क की गेंद पर उनके बल्ले से बाहरी किनारा लगा था और उनके कैच को लपकने के असफल प्रयास के दौरान स्मिथ ख़ुद को चोटिल कर बैठे।
हेलमेट पहने स्मिथ काफ़ी पास खड़े थे और कैच छूटते ही उन्हें इस बात का अंदाज़ा हो गया था कि वह काफ़ी परेशानी में हैं। मेडिकल स्टाफ़ के उन तक पहुंचने से पहले ही स्मिथ ने मैदान से बाहर जाना शुरू कर दिया था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ़ ने मैदान में उनकी जांच की और इसके बाद एक्स रे और आगे के उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया।"
अगर कैच लपक लिया जाता तो WTC फ़ाइनल के नतीजे के लिहाज़ से ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण हो सकता था लेकिन इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए आगामी वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भी दुविधा खड़ी हो गई जो कि 25 जून से बारबेडोस में शुरू होने वाला है।
अगर स्मिथ अनुपलब्ध रहते हैं तो बतौर ओपनर सैम कॉन्स्टास की वापसी हो सकती है और मार्नुस लाबुशेन वापस नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते दिखाई दे सकते हैं जबकि कैमरन ग्रीन को चौथे स्थान पर बल्लेबाज़ी मिल सकती है। स्मिथ की उपलब्धता पर संशय इसलिए भी ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है क्योंकि WTC फ़ाइनल में उस्मान ख़्वाजा, लाबुशेन और ग्रीन लय में नज़र नहीं आए।

ऐंड्र्यू मक्ग्लैशन ESPNcricinfo के डिप्टी एडिटर हैं।