निकाल लिया है चौका, मिराज ने कर दिया है मिरैकल, क्या कमाल की जीत दर्ज की है बांग्लादेश ने, सारे खिलाड़ी मैदान पर आ गए हैं, मिराज को गले लगा लिया गया है, चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, कवर की ओर हवा में ड्राइव किया था, आसानी से गैप से निकलकर गेंद बाउंड्री तक पहुंची
बांग्लादेश vs भारत, पहला वनडे at ढाका, बांग्लादेश बनाम भारत, Dec 04 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही, मुझे यानि निखिल शर्मा और मेरे साथी देबायन सेन को दीजिए इजाजत। अगले वनडे मैच में आप लोगों से फिर होगी मुलाकात। शुभ रात्रि।
मेहदी हसन मिराज, प्लेयर ऑफ द मैच : ऊपर वाले का शुक्रिया। मैं बहुत उत्साहित हूं। मुस्तफिजुर और मैंने बस खुद पर विश्वास रखने की बात कही थी। मैंने बस यही उनसे कहा था कि शांत रहो और 20 गेंद खेलो। मैंने गेंदबाजी में भी लुत्फ लिया। विकेट थोड़ा मुश्किल था और मैंने इसका लुत्फ लिया। यह पारी मेरे लिए यादगार रहेगी।
रोहित शर्मा, भारतीय कप्तान : यह काफी नजदीकी मैच था। हमने मैच में अच्छी वापसी की, लेकिन हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके थे। हमने गेंदबाजी अच्छी की और अंत तक दबाव बनाए रखा। उन पर भी दबाव बना हुआ था। अगर आप हमारी गेंदबाजी को देखें तो हमें वह आखिरी विकेट लेना चाहिए था, हमने पूरे मैच में विकेट लिए, जबकि इतने रन नहीं थे, कुछ और 30 से 40 रन अंतर पैदा करते। दुर्भाग्य से हमने मध्य ओवरों में विकेट गंवाए। जब गेंद घूम रही हो तो आपको समझना होगा कैसे खेलना है, हम इस तरह की परिस्थिति के आदी हैं। हमने देखने की जरूरत हैं कि इन परिस्थितियों में उनके स्पिनरों को कैसे खेलें। यह सब दबाव संभालने की बात हैं। जब आप ऐसा करोगे तो आप में आत्मविश्वास आएगा। उम्मीद है हम अगले मैचों में ऐसा करने में कामयाब होंगे।
हमारे साथी संपत बता रहे हैं कि वनडे क्रिकेट इतिहास की यह 10वें विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है।
7:50 pm कितने सालों बाद सफेद गेंद क्रिकेट में ऐसा मैच देखने को मिला हैं, जहां पर गेंदबाजों का दबदबा रहा और बल्लेबाज जूझते नजर आए। केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी काम नहीं आई और मेहदी हसन मिराज की नाबाद 38 रनों की पारी ने बांग्लादेश के लिए कमाल कर दिया। शाकिब अल हसन के पांच विकेट हों, इबादत हुसैन के चार विकेट या मोहम्मद सिराज के तीन विकेट। इस पूरे ही मैच में गेंदबाजों का दबदबा रहा लेकिन विजेता तो फिज रहे जिन्होंने गेंद से नहीं बल्ले से संयम दिखाते हुए अपना विकेट नहीं गंवाने दिया और आखिरकार बांग्लादेश की टीम यह मैच 24 गेंद रहते एक विकेट से जीत गई
मिडिल एंड लेग स्टंप पर गुड लेंथ, स्क्वायर लेग पर धकेलकर सिंगल चुरा लिया है, नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट थ्रो लेकिन जब तक लगा फिज क्रीज के अंदर थे
क्या यह रन आउट है, अगर नहीं तो स्कोर बराबर
बाउंसर शरीर पर, पुल का प्रयास लेकिन पूरी तरह से चूके
पैर की नो बॉल
पुल का प्रयास, बच गए यहां पर मिराज, डीप स्क्वायर लेग के आगे जाकर गिरी गेंद, ऑफ एंड मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, अरे यह नो बॉल भी हो गई है
बल्ले से लगती तो बाउंड्री होती
पांचवें स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, कट का प्रयास लेकिन पूरी तरह से चूके
बाउंसर ऑफ स्टंप पर, जाने दिया गेंद को विकेटकीपर के दस्तानों में
कट कर दिया है थर्ड मैन के दायीं ओर, अब चाहिए केवल पांच विकेट, 10वें विकेट के लिए बांग्लादेश की सबसे बड़ी साझेदारी, चौथे स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ
छठे स्टंप पर गुड लेंथ, एक तरह से धीमे हाथों से पुल कर दिया है डीप स्क्वायर लेग पर सिंगल के लिए
अगर यह मैच भारत हारा तो भारत के लिए मैच के हीरो भी राहुल और विलेन भी राहुल
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल करने गए लेकिन पूरी तरह से चूके
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, बल्ले का मुंह खोलकर थर्ड मैन पर सिंगल चुरा लिया है
अरे भई इस बार फिज ने लगा दिया है चौका, ये क्यों नंबर 11 पर आए हैं, लेग स्टंप पर गुड लेंथ, आसानी से ग्लांस कर दिया है फाइन लेग के बायीं ओर, मीरपुर के स्टेडियम में जश्न का माहौल, बाहर गाड़ी चलाने वाले लोग भी जान रहे होंगे कि बांग्लादेश इतिहास रच रही है आज
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, बैकवर्ड प्वाइंट की ओर आसानी से रोका गेंद को
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, आसानी से डिफेंस किया, राउंड द विकेट हैं ठाकुर
क्या लॉर्ड ठाकुर कर पाएंगे कमाल?
मिराज ने लगा दिया है चौका, बांग्लादेश के प्रशंसकों की दुआएं आ रही हैं काम, क्या मैच हो रहा है यह, अपनी जिंदगी की बेहतरीन पारी खेलते हुए मिराज, ऑफ स्टंप पर बाउंसर, पुल कर दिया गया है, डीप स्क्वायर लेग के दायीं ओर थी गेंद, फंबल कर बैठे वहां पर सुंदर और मिला चौका, स्लाइड सही से किया था लेकिन गेंद हाथ से लगकर बाउंड्री से जा लगी
इस बार मिल गए हैं दो रन, चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, पंच किया था डीप प्वाइंट के बायीं ओर, और नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो हुआ और मिस जज, जिसका मतलब एक रन ओवर थ्रो का भी मिल गया
पांचवें स्टंप पर गुड लेंथ, डीप कवर की ओर कट करने का मन लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद कीपर के पास
एक और चौका मिल गया है यहां पर मिराज को, कदमों का इस्तेमाल किया था, ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ लेंथ डाली लेकिन पुल के चक्कर में बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद थर्ड मैन की दिशा में बाउंड्री की ओर, थर्ड मैन यानि बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में
अब इसको क्या कहा जाएगा, मिराज का मैजिक, ऑफ स्टंप के करीब लोअर फुल टॉस, स्कूप कर दिया है बेहद ही आसानी से शफल करके, शॉर्ट फाइन लेग कुछ नहीं कर सकता था
फ्री हिट था इसी वजह से कैच आउट नहीं होंगे, ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, अपर पंच का प्रयास
नो बॉल क्या यह तो बीमर थी, गेंद से हाथ छूट गई थी, बल्ले पर जरूर लगकर प्वाइंट पर गई, अब होगा फ्री हिट और दीपक चाहर की अग्निपरीक्षा
दीपक चाहर अब गेंदबाजी पर