मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

इंग्लैंड vs भारत, पहला वनडे at लंदन, इंग्लैंड में भारत, Jul 12 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
पहला वनडे (D/N), द ओवल, July 12, 2022, भारत का इंग्लैंड दौरा
(18.4/50 ov, T:111) 114/0

भारत की 10 विकेट से जीत, 188 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
6/19
jasprit-bumrah
नई
भारत
पूरी कॉमेंट्री

इस मैच से बस इतना ही। अगले मैच में फिर से मिलते हैं। शुभ रात्रि।

जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया है। उन्होंने कहा कि पिच से काफ़ी स्विंग मिल रहा था। उसका हमने फ़ायदा उठाया। जब आप सफ़ेद गेंद की क्रिकेट खेल रहे होते हो तो आप अपनी लेंथ को ऐसा रखने का प्रयास करते हो जिस पर ज़्यादा रन ना मिले। हालांकि आज की पिच पर स्विंग थी तो मेरा काम था कि गेंद को सही लेंथ और लाइन पर रखना है। शमी ने जैसे ही पहला ओवर फेंका, हमने आपस में बात की और हमने तय किया कि हम अपनी लेंथ को आगे रखेंगे। पंत ने भी आज कुछ कमाल का कैच पकड़ा। उनको इस तरीक़े से कीपिंग और बल्लेबाज़ी करते हुए देख कर अच्छा लग रहा है।

रोहित शर्मा: आज टॉस जीतना बहुत महत्वपूर्ण था। मौसम और पिच के गेंदबाज़ों को काफ़ी मदद मिली। हमारे गेंदबाज़ों ने भी परिस्थितियों का बढ़िया लाभ उठाया। आज हमने बिल्कुल पिच के हिसाब से फील्ड लगाया था। जब पिच ऐसी हो तो आपको कुछ प्लेयर कैचिंग के लिए लगाने पड़ते हैं। जब हमने पारी की शुरुआत की तो पहले गेंद पर थोड़ी सी ग़लती हो गई थी लेकिन उसके बाद हमने बढ़िया बल्लेबाज़ी की। शिखर भी काफ़ी दिनों के बाद खेल रहे हैं लेकिन उनके टीम में आने से टीम को मज़बूती मिलती है।

जॉस बटलर: यह एक बहुत ही कठिन दिन था। पिच पर जिस तरीक़े से गेंदबाज़ों को स्विंग मिल रही थी, वह बैटिंग को बहुत कठिन बना रही थी। साथ ही भारतीय गेंदबाज़ों ने भी कमाल की गेंदबाज़ी की। बुमराह एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं। उन्होंने आज काफ़ी बढ़िया गेंदबाज़ी की। जब आप इतने छोटे से लक्ष्य का बचाव करते हैं तो 10 विकेट झटकना आसान नहीं होता। मैंने अपने गेंदबाज़ों को विकेट के लिए जाने को कहा था लेकिन हम सफल नहीं हो पाए।

4.55 pm 10 विकेटों से दमदार जीत दर्ज की भारत ने। मेज़बान टीम को पूरी तरह रौंद कर रख दिया रोहित शर्मा की टीम ने। जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में गेंदबाज़ों ने मैच को भारत की झोली में तो डाल ही दिया था लेकिन रोहित और गब्बर की जोड़ी ने सुनिश्चित किया कि टीम 20 ओवरों के भीतर ही इस छोटे लक्ष्य को हासिल कर ले। तालमेल की कमी एक-दो बार दिखी लेकिन इस सलामी जोड़ी ने इंग्लैंड को विकेट लेने के आसपास भी आने का मौक़ा नहीं दिया। इस बड़ी जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली है।

18.4
4
कार्स, धवन को, चार रन

ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद को कट करते हुए प्वाइंट सीमा रेखा के पार भेजा और इसी के साथ भारत ने पहले वनडे मुक़ाबले में आसान जीत दर्ज की

18.3
1
कार्स, रोहित को, 1 रन

लेंथ गेंद को मिडिल स्टंप से फ्लिक करते हुए डीप स्क्वेयर लेग पर भेजा और स्कोर बराबर हो गया

18.2
6
कार्स, रोहित को, छह रन

एक और छोटी गेंद? एक और पुल शॉट? एक और छक्का रोहित के बल्ले से? हां भाई हां, कमर के पास से गेंद को उठाकर दे मारा डीप स्क्वेयर लेग की ओर

18.1
2
कार्स, रोहित को, 2 रन

कलाइयों का कमाल दिखाया रोहित ने, फुल गेंद को मिडिल स्टंप से फ्लिक करते हुए डीप मिडविकेट के खाली पड़े क्षेत्र में भेज दिया, इतनी ताकत लगाई नहीं शॉट में जिससे डीप स्क्वेयर लेग के फील्डर को उसे रोकने का मौक़ा मिल गया

ओवर समाप्त 184 रन
भारत: 101/0CRR: 5.61 RRR: 0.31 • 32 ओवर में 10 रन की ज़रूरत
रोहित शर्मा67 (55b 7x4 4x6)
शिखर धवन27 (53b 3x4)
मोईन अली 2-0-9-0
ब्राइडन कार्स 3-0-25-0
17.6
1
मोईन अली, रोहित को, 1 रन

कैरम गेंद डाली मोईन ने जो मिडिल स्टंप पर पड़कर बाहर निकली, गुड लेंथ की गेंद को रोहित ने क्रीज़ में पीछे जाकर लेग साइड पर मोड़ दिया सिंगल के लिए

17.5
1
मोईन अली, धवन को, 1 रन

गुड लेंथ की गेंद को ऑफ स्टंप के करीब से कट कर दिया डीप प्वाइंट क्षेत्र में, सिंगल के साथ रोहित और धवन के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हुई, भारत के 100 रन भी पूरे हो गए

17.4
2
मोईन अली, धवन को, 2 रन

चहलकदमी की और वाइड मिडऑन की दिशा में फ्लिक कर दिया, जानबूझकर हवा में खेला और गैप में भेजने में सफल हुए, दो रनों के साथ स्ट्राइक पर वापस आए

17.3
मोईन अली, धवन को, कोई रन नहीं

स्पिन मिली ऑफ स्टंप से फुल गेंद को, पैर आगे बढ़ाते हुए धवन ने रोक दिया

17.2
मोईन अली, धवन को, कोई रन नहीं

आर्म बॉल ऑफ स्टंप पर, फिर एक बार डिफेंस किया मोईन की दिशा में

17.1
मोईन अली, धवन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप की फुल गेंद को फ्रंटफुट से डिफेंस किया

ओवर समाप्त 1718 रन
भारत: 97/0CRR: 5.70 RRR: 0.42 • 33 ओवर में 14 रन की ज़रूरत
रोहित शर्मा66 (54b 7x4 4x6)
शिखर धवन24 (48b 3x4)
ब्राइडन कार्स 3-0-25-0
मोईन अली 1-0-5-0

रोहित की शानदार बल्लेबाज़ी को देखते हुए अंपायरों ने ड्रिंक्स ब्रेक की मांग कर ली। हालांकि इसे 2 ओवर बाद लेने का फ़ैसला करते तो तब तक मैच ही ख़त्म हो जाती। इस मैच को अपने नाम करने से भारत केवल 14 रन दूर है।

16.6
2
कार्स, रोहित को, 2 रन

मिडिल और लेग स्टंप की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को स्क्वेयर लेग के दायीं तरफ से गैप में मोड़ दिया दो रनों के लिए

16.5
6
कार्स, रोहित को, छह रन

रोहित को छोटी गेंद डालोगे तो दिन भर मार खाओगे, बैकफुट पर जाकर गेंद के नीचे आए और मिडिल और लेग स्टंप से छोटी गेंद को फाइन लेग दर्शक दीर्घा में भेज दिया

16.4
4
कार्स, रोहित को, चार रन

लेग स्टंप के बाहर हटकर हाथ खोलने की जगह बनाई, धीमी गति की गेंद को पढ़ लिया और लो फुल टॉस को ऑफ स्टंप से स्क्वेयर ड्राइव करते हुए प्वाइंट के दायीं तरफ से चौके के लिए भेज दिया

16.3
कार्स, रोहित को, कोई रन नहीं

शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद ऑफ स्टंप से अंदर आती हुई, हल्के हाथों से रोक दिया लेग साइड पर

16.2
कार्स, रोहित को, कोई रन नहीं

बल्ले का चेहरा खोलते हुए डीप थर्ड की दिशा में भेजना चाहते थे शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को, बल्ले के निचले हिस्से पर लगने के बाद गेंद गई कीपर के पास, ज़मीन के सहारे

16.1
6
कार्स, रोहित को, छह रन

छोटी गेंद को अपने पसंदीदा पुल शॉट के सहारे फाइन लेग सीमा रेखा के बाहर दे मारा और अपना अर्धशतक पूरा किया भारतीय कप्तान ने, कंधे के पास आ रही गेंद को इतनी आसानी के साथ दे मारा रोहित ने

रोहित 48 पर

ओवर समाप्त 165 रन
भारत: 79/0CRR: 4.93 RRR: 0.94 • 34 ओवर में 32 रन की ज़रूरत
शिखर धवन24 (48b 3x4)
रोहित शर्मा48 (48b 6x4 2x6)
मोईन अली 1-0-5-0
ब्राइडन कार्स 2-0-7-0
15.6
मोईन अली, धवन को, कोई रन नहीं

पैर आगे बढ़ाकर डिफेंस कर दिया ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को

15.5
2
मोईन अली, धवन को, 2 रन

ऑफ स्टंप पर फुल गेंद, ऑफ ब्रेक गेंद को फ्रंटफुट पर आकर ड्राइव कर दिया एक्स्ट्रा कवर के दायीं तरफ से गैप में, जब तक गेंद फील्ड होती, दो रन मिले

धवन के लिए मोईन राउंड द विकेट से आएंगे

15.4
1
मोईन अली, रोहित को, 1 रन

ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को बैकफुट पर जाकर पंच किया लॉन्ग ऑफ क्षेत्र में

15.3
मोईन अली, रोहित को, कोई रन नहीं

हवा देकर डाली गई गेंद, चौथे स्टंप पर, पैर आगे बढ़ाया और शॉर्ट मिडविकेट के पास मोड़ा

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>