मैच (11)
आईपीएल (2)
RHF Trophy (4)
Pakistan vs New Zealand (1)
WT20 Qualifier (4)

इंग्लैंड vs भारत, दूसरा वनडे at लंदन, इंग्लैंड में भारत, Jul 14 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
दूसरा वनडे (D/N), लॉर्ड्स, July 14, 2022, भारत का इंग्लैंड दौरा
(38.5/50 ov, T:247) 146

इंग्लैंड की 100 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, इंग्लैंड
6/24
reece-topley
नई
भारत
पूरी कॉमेंट्री

चलिए आज के लिए बस इतना ही मुझे और मेरे साथी दया सागर को दीजिए इजाजत। शुभरात्रि।

रीस टॉप्ली, प्लेयर ऑफ द मैच : सच कहूं तो सभी का इंंग्‍लैंड के लिए खेलना सभी का सपना होता है। आने वाले कुछ सालों में दो विश्‍व कप आ रहे हैं, मैं चाहता हूं कि अपने देश के लिए खेलूं। अच्‍छा लगा कि आज वीकेंड की शुरुआत हो रही है और मैंने अपने देश के दर्शकों के सामने इस तरह का प्रदर्शन किया है।

रोहित शर्मा, भारत के कप्तान : बिलकुल अगर आपको मैच जीतना है तो आपको कैच लेना होगा, हम आगे कोशिश करेंगे, लेकिन हमने अच्छी गेंदबाज़ी की है कि हम इस तरह की टीम को इतने रनों तक रोक पाएंगे। मैं पिच को देखकर अचंभित हुआ। लग रहा था कि यह समय के साथ अच्छी होती रहेगी लेकिन यह तो ओर भी मुश्किल होती गई। हमारी लंबी बल्लेबाजी है लेकिन हमें शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को अच्छा करना चाहिए था, अगर ऐसा करते तो हम आगे होते। हम बस परिस्थिति को देखना चाहते हैं और उसी हिसाब से उसको तब्दील करना चाहते हैं।

जॉस बटलर, इंग्लैंड के कप्तान : हां मैं खुश हूं कि हम एक समय मुश्किल में थे लेकिन अंत में हम एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर पाए। यहां पर टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी आसान नहीं थी, लेकिन मोईन और विली ने अच्छी बल्लेबाजी की। हम बस शुरुआत में विकेट लेकर उनको परेशानी में लाना चाहते थे। हम इसमें कामयाब रहे। टॉप्ली के लिए यह खास दिन है क्योंकि उन्होंने बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की है।

8.20 pm पिछले मैच में जहां पर भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा पूरी दुनिया को दिखाया था वनडे क्रिकेट में, यह हालात आज भी लगभग बन गए थे क्‍यों‍कि युजवेंद्र चहल ने इंग्‍लैंड के चार प्रमुख बल्‍लेबाजों को आउट करके उनकी रीढ़ को तोड़कर रख दिया था। इंग्‍लैंड की पारी में मोईन अली, जॉनी बेयरस्‍टो ओर लियम लिविंगस्‍टन ही 30 से अधिक के आंकड़े को छू पाए। उम्‍मीद यह थी कि रोहित शर्मा की फॉर्म और शिखर धवन का इंतजार इस लक्ष्‍य को पाने में योगदान देगा, लेकिन शुरुआती ओवरों में इंग्‍लैंड की कसी गेंदबाजी ने खेल को बिगाड़ कर रख दिया। 73 रनों पर ही पांच विकेट गंवाने के बाद कहानी डामाडोल थी और हार्दिक, जाडेजा के विकेट के साथ यह पूरी तरह से थरथरा गई। इस बीच रीच टॉप्‍ली ने भी पांच विकेट पूरे किए और भारतीय टीम यह मुकाबला पूरे 100 रनों से हार गई।

38.5
W
टॉप्ली, पी कृष्णा को, आउट

ओह चलिए तो कहानी हुई समाप्‍त भारतीय पारी की, बल्‍ले का किनारा लेकर गेंद कीपर के दस्‍तानों में गई, पिछले मैच में बुमराह के नाम 6 विकेट तो इस बार इंग्‍लैंड के टॉप्‍ली के नाम 6 विकेट और हां लॉर्ड्स के मैदान पर यह वनडे क्रिकेट में किसी इंग्‍लैंड के गेंदबाज का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है

प्रसिद्ध कृष्णा c †बटलर b टॉप्ली 0 (3b 0x4 0x6 4m) SR: 0
38.4
टॉप्ली, पी कृष्णा को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, गिरकर अंदर भी आई, जाने दिया विकेटकीपर के दस्‍तानों में

38.3
टॉप्ली, पी कृष्णा को, कोई रन नहीं

छोड़ना चाहते थे मिडिल स्‍टंप की बैक ऑफ गुड लेंथ, बल्‍ले से लगकर स्लिप की ओर गई

38.3
1w
टॉप्ली, पी कृष्णा को, 1 वाइड

शरीर से ऊपर बाउंसर, अंपायर को तो कहना ही था वाइड बॉल, दोबारा करनी है आपको गेंद

38.2
W
टॉप्ली, चहल को, आउट

चलिए तो चहल भी हो गए हैं आउट, मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ, डिफेंस करना चाहते थे पूरी तरह से चूके, इतनी देर क्रीज पर रहे वह भी काबिलेतारीफ है उनके लिए, बोल्‍ड हो गए हैं

युज़वेंद्र चहल b टॉप्ली 3 (13b 0x4 0x6 11m) SR: 23.07
38.1
टॉप्ली, चहल को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ, कवर की ओर धकेला

ओवर समाप्त 384 रन
भारत: 145/8CRR: 3.81 RRR: 8.50 • 72b में 102 रन की ज़रूरत
जसप्रीत बुमराह2 (6b)
युज़वेंद्र चहल3 (11b)
लियम लिविंगस्टन 2-1-4-1
रीस टॉप्ली 9-2-23-4
37.6
लिविंगस्टन, बुमराह को, कोई रन नहीं

लेग स्‍टंप पर फुलर, मिडविकेट की ओर धकेलने का प्रयास, बल्‍ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद गई बैकवर्ड प्‍वाइंट पर

37.5
1
लिविंगस्टन, चहल को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, डीप प्‍वाइंट की ओर सिंगल के लिए धकेला

37.4
लिविंगस्टन, चहल को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर फुलर, मिडविकैअ की ओर धकेला

37.3
लिविंगस्टन, चहल को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर फुलर, आसानी से रोका

37.2
2
लिविंगस्टन, चहल को, 2 रन

लेग स्‍टंप पर लोअर फुल टॉस, वाइड लांग ऑन पर दो रन निकाले

37.1
1
लिविंगस्टन, बुमराह को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर फुलर, बैकवर्ड प्‍वाइंट की ओर सिंगल निकाला

अक्षर : "2018 में भी यही हुआ था पहला वनडे जीतकर अगले दोनों वनडे हारकर सीरीज गवां दी थी।"

ओवर समाप्त 371 रन
भारत: 141/8CRR: 3.81 RRR: 8.15 • 78b में 106 रन की ज़रूरत
युज़वेंद्र चहल0 (7b)
जसप्रीत बुमराह1 (4b)
रीस टॉप्ली 9-2-23-4
लियम लिविंगस्टन 1-1-0-1
36.6
टॉप्ली, चहल को, कोई रन नहीं

मिडिल एंड लेग स्‍टंप पर लोअर फुल टॉस, शॉर्ट मिडविकेट की ओर धकेला गेंद को

36.5
टॉप्ली, चहल को, कोई रन नहीं

ऑफ एंड मिडिल स्‍टंप पर फुल टॉस, कवर प्‍वाइंट की ओर धकेला गेंद को

36.4
1
टॉप्ली, बुमराह को, 1 रन

मिडिल स्‍टंप पर लगभग यॉर्कर, डीप स्‍क्‍वायर लेग की ओर धकेलकर सिंगल निकाला

36.3
टॉप्ली, बुमराह को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, धीमी गति की गेंद, बल्‍ले के करीब से निकली

36.2
टॉप्ली, बुमराह को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर सटीक यॉर्कर आसानी से रोका

36.1
टॉप्ली, बुमराह को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर यॉर्कर, खेलने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं बल्‍ले से

ओवर समाप्त 36विकेट मेडन
भारत: 140/8CRR: 3.88 RRR: 7.64 • 84b में 107 रन की ज़रूरत
युज़वेंद्र चहल0 (5b)
जसप्रीत बुमराह0 (0b)
लियम लिविंगस्टन 1-1-0-1
रीस टॉप्ली 8-2-22-4
35.6
लिविंगस्टन, चहल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, बैक्‍वर्ड प्‍वाइंट की ओर आसानी से धकेला

35.5
लिविंगस्टन, चहल को, कोई रन नहीं

मिडिल एंड लेग स्‍टंप पर लेंथ बॉल, गेंदबाज के दायीं ओर धकेला

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>