मैच (16)
द हंड्रेड (महिला) (2)
CPL (2)
Top End T20 (4)
One-Day Cup (4)
द हंड्रेड (पुरूष) (3)
AUS vs SA (1)
परिणाम
पहला टेस्ट, लीड्स, June 20 - 24, 2025, भारत का इंग्लैंड दौरा
पिछला
अगला
471 & 364
(T:371) 465 & 373/5

इंग्लैंड की 5 विकेट से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, इंग्लैंड
62 & 149
ben-duckett
रिपोर्ट

बुमराह के रिकॉर्ड पंजे ने मैच को किया संतुलित

भारत को 96 रन की बढ़त है और उसके आठ विकेट शेष हैं

भारत 471 और 90/2 (राहुल 47, सुदर्शन 30), इंग्लैंड 465 (पोप 106, ब्रूक 99, बुमराह 5-83) से 96 रनों से आगे
इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहा लीड्स टेस्ट अपने तीसरे दिन एक रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। दूसरी पारी में खेलते हुए भारत की बढ़त 96 रन तक पहुंच गई है और उसके आठ विकेट शेष हैं। उनकी तरफ़ से के एल राहुल 47 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि कप्तान शुभमन गिल छह रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। फ़िलहाल मैच लगभग बराबरी पर है, जो चौथे दिन को अपना बनाएगा, मैच भी उसकी तरफ़ मुड़ सकता है।
इससे पहले भारत को पहली पारी में 471 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावज़ूद उन्हें सिर्फ़ छह रनों की बढ़त मिली। इंग्लैंड ने दूसरे दिन के अपने स्कोर 209 रन पर तीन विकेट से आगे खेलना शुरू किया और उन्हें दिन के तीसरे ओवर में ही झटका लगा, जब उनके शतकवीर बल्लेबाज़ ऑली पोप, प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर विकटेकीपर ऋषभ पंत को बाहरी किनारा दे बैठे।
हालांकि पोप के नाबाद साथी बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक तीन मिले जीवनदानों का पूरा फ़ायदा नहीं उठा पाए और 99 के स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा का ही शिकार हुए और दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से अपना शतक नहीं पूरा कर पाए। इस दौरान इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाज़ उपयोगी योगदान देते हुए अपनी टीम को भारतीय पारी के बहुत क़रीब ले आए। जेमी स्मिथ ने 40, क्रिस वोक्स ने 38 और ब्राइडन कार्स ने 22 रनों का योगदान दिया।
जसप्रीत बुमराह ने विदेशी ज़मीन पर 12वीं बार पंजा लिया, जो कि अब कपिल देव के साथ संयुक्त रूप से भारतीय रिकॉर्ड है। प्रसिद्ध को तीन जबकि मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले, वहीं शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जाडेजा की झोली खाली ही रह गई। शार्दुल और प्रसिद्ध ने छह की ऊपर की इकॉनमी से रन दिए।
भारत को पहली पारी के आधार पर सिर्फ़ छह रन की बढ़त मिली थी और पिछली पारी के शतकवीर यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में सिर्फ़ चार रन के निजी स्कोर ब्रायडन कार्स का शिकार हुए। इसके बाद राहुल ने साई सुदर्शन के साथ पारी को संभाला और दोनों के बीच 66 रनों की साझेदारी हुई।
बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से सिर्फ़ तीन ओवर पहले साई सुदर्शन एक बार फिर लेग साइड की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। फ़िलहाल राहुल और गिल के कंधे पर चौथे दिन एक बड़ी जिम्मेदारी होगी।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड पारी
<1 / 3>

ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप