मैच (13)
द हंड्रेड (महिला) (2)
IRE-W vs PAK-W (1)
द हंड्रेड (पुरूष) (2)
One-Day Cup (8)
रिपोर्ट

गिल और राहुल के अर्धशतकों से चौथे दिन भारत ने किया पलटवार

इस सीरीज़ में एक बार फिर मैच की तस्वीर अंतिम दिन साफ़ होगी

भारत 358 और 174 पर 2 (राहुल 87*, गिल 78* और वोक्स 48 पर 2) इंग्लैंड 669 (रूट 150, स्टोक्स 141 और जाडेजा 143 पर 4) से 137 रन पीछे
मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की विशालकाय 311 रनों की बढ़त के जवाब में के एल राहुल और शुभमन गिल की बल्लेबाज़ी के चलते इस सीरीज़ के लगातार चौथे मैच की तस्‍वीर अब अंतिम दिन साफ़ होगी। पहले ही ओवर में क्रिस वोक्स द्वारा यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को लगातार दो गेंदों पर पवेलियन भेजने के बाद भारत पर पारी की हार का ख़तरा मंडराने लगा था लेकिन इसके बाद राहुल और गिल ने भारतीय पारी को संभालना शुरू किया।
भारत की बल्लेबाज़ी लंच से कुछ ही देर पहले आई थी लिहाज़ा लंच तक भारत एक रन पर दो विकेट के स्कोर के साथ ही लंच ब्रेक पर गया। राहुल और गिल के सामने दूसरे सत्र में कठिन परीक्षा होनी थी और शुरुआत में दोनों ही बल्लेबाज़ों को पिच की असमतल उछाल ने परेशान भी किया। गिल के ख़िलाफ़ जोफ़्रा आर्चर ने लेग बिफ़ोर का रिव्यू भी लिया लेकिन यॉर्कर पर पहले बल्ला गेंद से लग जाने के चलते गिल बाल-बाल बच गए। हालांकि उसी ओवर में एक बार फिर आर्चर ने लेग बिफ़ोर की ज़ोरदार अपील की लेकिन अंपायर द्वारा नकारे जाने के बाद वह इतने हताश हुए कि नीचे गिरते हुए उन्होंने अपना सिर झुका लिया।
शुरुआती घंटा बिताने के साथ ही गिल और राहुल दोनों लय में आते नज़र आए और दूसरा सत्र समाप्त होने तक दोनों ने मिलकर भारत के स्कोरबोर्ड पर 85 रन और जोड़ डाले। हालांकि टी से ठीक पहले गिल जब 46 के स्कोर पर थे तब ब्रायडन कार्स की गेंद पर लियम डॉसन प्वाइंट पर गिल का कैच नहीं लपक पाए। भारत जब टी पर गया तब गिल अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे।
तीसरे सत्र में भारत जब बल्लेबाज़ी के लिए आया तब इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने दोनों बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ अलग रणनीति अपनाई। गिल के ख़िलाफ़ कीपर को स्टंप के क़रीब भी लाया गया लेकिन यह रणनीति भी काम नहीं आई। जबकि आर्चर द्वारा लगातार शॉर्ट गेंदबाज़ी भी साझेदारी नहीं तोड़ पाई। हालांकि तीसरे सत्र की शुरुआत दोनों बल्लेबाज़ों ने संभलकर की और तीसरे सत्र में 12 ओवर बाद पहला चौका आया जो कि भारतीय पारी में 132 गेंदों बाद लगा चौका था।
इसके बाद राहुल की पारी ने भी रफ़्तार पकड़ी और जल्द ही उन्होंने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद दोनों ही बल्लेबाज़ों को आगे कोई ख़ास परेशानी नहीं हुई। भारतीय खेमे में एकमात्र परेशानी राहुल को दिन के खेल के अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर हुई जब जो रूट की गेंद राहुल के घुटने पर जा लगी।
तीसरे सत्र के दूसरे चरण में राहुल ने रफ़्तार पकड़ी और खेल समाप्त होने तक वह 87 और गिल 78 के निजी स्कोर पर नाबाद पवेलियन लौटे हैं जबकि गिल ने जब अपना अर्धशतक पूरा किया था तब राहुल महज़ 29 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे।
गेंदबाज़ी के दौरान इंग्लैंड एक गेंदबाज़ कम रही क्योंकि पहली पारी में 24 ओवर की गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट चटकाने वाले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स चोट के चलते एक भी ओवर नहीं डाल सके।
इंग्लैंड ने दिन के खेल की शुरुआत 544 पर सात विकेट के नुक़सान और कुल 186 रनों की बढ़त के साथ की थी। स्टोक्स ने ना सिर्फ़ अपना शतक पूरा किया बल्कि कार्स के साथ मिलकर उन्होंने इंग्लैंड की बढ़त को 300 तक पहुंचाया। स्टोक्स ने 141 रनों की पारी खेलने के साथ कार्स के साथ मिलकर 95 रनों की साझेदारी की। स्टोक्स ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए और रवींद्र जाडेजा के चौथे शिकार के रूप में जब कार्स 47 के स्कोर पर आउट हुए तब तक इंग्लैंड भारत पर 311 रनों की बढ़त हासिल कर चुका था।

नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप