मैच (12)
WI vs AUS (1)
ENG vs IND (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
IRE-W vs ZIM-W (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े: बेन स्टोक्स का अनोखा डबल और इंग्लैंड का हैरतअंगेज़ कारनामा

इंग्लैंड ने 669 रन का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए तोड़ डाले कुछ अद्भुत रिकॉर्ड

Ben Stokes made 141 to take England to 669, England vs India, 4th Test, Manchester, 4th day, July 26, 2025

बेन स्टोक्स ने चौथे दिन की सुबह अपना शतक पूरा किया  •  PA Images via Getty Images

इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट में बेन स्टोक्स के शानदार 141 रन की बदौलत 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है। इस दौरान स्टोक्स और इंग्लैंड ने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए हैं, आइए एक नज़र डालते हैं कुछ प्रमुख आंकड़ों पर।
669 ओल्ड ट्रैफ़र्ड में टेस्ट इतिहास का अब ये सबसे बड़ा स्कोर है, इस मैदान पर, इससे पहले 1964 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 656-8 रन बनाए थे। इंग्लैंड का इस मैदान पर पिछला सबसे बड़ा स्कोर 627/9 था, जो 1934 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ आया था।
इंग्लैंड का 669 अब टेस्ट इतिहास में उनका पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। साथ ही साथ इंग्लैंड में ये किसी भी टीम का 2011 के बाद दूसरा सर्वाधिक स्कोर है, इससे पहले भारत के ही ख़िलाफ़ एज्बेस्टन में इंग्लैंड ने 710-7 रन बनाए थे।
2014 में आख़िरी बार किसी टीम ने भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट में 600 या उससे ज़्यादा बनाए थे। न्यूज़ीलैंड ने वेलिंग्टन में 680-8 रन बनाए थे। भारत ने सिर्फ़ आठ बार 669 रन से ज़्यादा टेस्ट में ख़र्च किए हैं।
5 बेन स्टोक्स सिर्फ़ पांचवें कप्तान हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट में पांच विकेट और शतक जड़ा हो।स्टोक्स ऐसा करने वाले पहले और इकलौते इंग्लिश कप्तान हैं, जबकि आख़िरी बार टेस्ट में ऐसा पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान ख़ान ने किया था। इमरान ने 1983 में भारत के ख़िलाफ़ ये अनोखा डबल अंजाम दिया था।
3 स्टोक्स टेस्ट में 7000+ रन और 200+ विकेट लेने वाले सिर्फ़ तीसरे ऑलराउंडर बन गए। उनसे पहले ये कारनामा गैरी सोबर्स (8032 रन और 235 विकेट) और जैक्स कैलिस (13289 रन और 235 विकेट) ने ही किया है।
112 जसप्रीत बुमराह द्वारा पहली पारी में ख़र्च किए गए रन। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में पहली बार 100 या उससे ज़्यादा रन दिए हैं। इससे पहले बुमराह का सर्वाधिक ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 2014 में 98 रन था।
बुमराह इस टेस्ट की पारी में 100+ रन लुटाने वाले चार में से एक गेंदबाज़ थे। ये 25वां मौक़ा था जब चार भारतीय गेंदबाज़ों ने एक ही पारी में 100 से ज़्यादा रन दिए हों। हालांकि 2015 में सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत ने ऐसा पहली बार किया है।
311 ओल्ड ट्रैफ़र्ड में इंग्लैंड की बढ़त, ये सिर्फ़ तीसरी बार है जब भारत ने 325+ रन बनाने के बावजूद टेस्ट में 300+ रन की बढ़त दी है - इससे पहले श्रीलंका के ख़िलाफ़ 415 रन की बढ़त गंवाई थी। ऐसा 1997 में हुआ था जब कोलंबो में 537-8 रन बनाए थे, इसके अलावा श्रीलंका के ही ख़िलाफ़ 426 रन बनाने के बाद 2009 में अहमदाबाद में 334 रन की बढ़त दे दी थी।
2 1998 के बाद पहली बार हुआ है जब भारत ने पहले ही ओवर में एक से ज़्यादा विकेट गंवाई हो। शनिवार को क्रिस वोक्स ने पहले ओवर में ही यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को शिकार बनाया। इससे पहले ट्रेंट बोल्ट ने 2013-14 में ऑकलैंड में शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा को पहले ही ओवर में आउट किया था।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में सांख्यिकीविद हैं।