आंकड़े: बेन स्टोक्स का अनोखा डबल और इंग्लैंड का हैरतअंगेज़ कारनामा
इंग्लैंड ने 669 रन का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए तोड़ डाले कुछ अद्भुत रिकॉर्ड
बेन स्टोक्स ने चौथे दिन की सुबह अपना शतक पूरा किया • PA Images via Getty Images
ऋषभ पंत ने टूटे पैर से बल्लेबाज़ी करते हुए तोड़ डाले कई रिकॉर्ड
ऋषभ पंत - एक उतावले, लेकिन बहादुर और प्रतिभाशाली बल्लेबाज़
ब्रैडमैन, संगकारा, पॉन्टिंग और कैलिस को पीछे छोड़ रूट ने रचे कई इतिहास
मॉर्कल: 'हम कोशिश में हैं कि कुलदीप को टीम में शामिल करने का रास्ता निकाल सकें'
रणनीति, चयन और गेंदबाज़ी की नाकामी ने भारत को पीछे ढकेल दिया
संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में सांख्यिकीविद हैं।