मैच (13)
एशिया कप (1)
CPL (1)
ENG vs SA (1)
WCPL (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ख़बरें

ब्रैडमैन, संगकारा, पॉन्टिंग और कैलिस को पीछे छोड़ रूट ने रचे कई इतिहास

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में रूट अब सिर्फ़ तेंदुलकर से पीछे हैं

13,409 - जो रूट टेस्ट में अब कुल 13,409 रन टेस्ट रन बना चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनसे ज़्यादा रन सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर (15,921) ने बनाए हैं। भारत के ख़िलाफ़चौथे टेस्ट में शतक लगाते हुए रूट ने राहुल द्रविड़ (13,288), जैक्स कैलिस (13,289) और रिकी पॉन्टिंग (13,378)पीछे छोड़ा ।
38 - रूट के नाम अब 38 टेस्ट शतक हो गए हैं। टेस्ट में उनसे ज़्यादा शतक सिर्फ़ तीन बल्लेबाज़ों ने लगाए हैं - तेंदुलकर (51), कैलिस (45) और पॉन्टिंग (41)। कुमार संगकारा के भी रूट के बराबर 38 शतक हैं।
अब रूट के नाम टेस्ट में कुल 104 फ़िफ्टी-प्लस स्कोर हैं। इस मामले में वह पॉन्टिंग और कैलिस (103) से आगे चले गए हैं। अब सिर्फ़ तेंदुलकर (119) उनसे आगे हैं।
12 - रूट ने भारत के ख़िलाफ़ 12 टेस्ट शतक लगाए हैं। यह किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा भारत के ख़िलाफ़ सर्वाधिक शतक है। उन्होंने स्टीवन स्मिथ (11) को पीछे छोड़ा। किसी एक टीम के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक डॉन ब्रैडमैन (इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 19) और सुनील गावस्कर (वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 13) के नाम हैं।
इनमें से 12 में से 9 शतक रूट ने इंग्लैंड में ही भारत के ख़िलाफ़ लगाए हैं। यह किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा घरेलू मैदान पर किसी एक विपक्षी टीम के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा शतक है। उन्होंने ब्रैडमैन (इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 8) को पीछे छोड़ा।
23 - रूट ने इंग्लैंड में 23 टेस्ट शतक लगाए हैं। किसी भी देश में सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में वह संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। रिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया), जैक्स कैलिस (साउथ अफ़्रीका) और महेला जयवर्धने (श्रीलंका) के भी 23-23 शतक हैं।
इंग्लैंड में टेस्ट में रूट के 7195 रन हो गए हैं। किसी एक देश में टेस्ट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों में वह तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया में 7578 रन) और तेंदुलकर (भारत में 7216 रन) हैं।
1128 - रूट ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 1128 टेस्ट रन बनाए हैं। इस मैदान पर 1000 रन पार करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। यह उनका दूसरा मैदान है जहां उन्होंने 1000 से अधिक टेस्ट रन बनाए हैं। लॉर्ड्स में उनके 2166 रन हैं।
588 - रूट ने अब तक टेस्ट में रवींद्र जडेजा के ख़िलाफ़ 588 बनाए हैं। साथ ही वह 37 पारियों में नौ बार आउट हुए हैं। यह किसी बल्लेबाज़ द्वारा किसी एक गेंदबाज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट में सबसे ज़्यादा रन हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड स्टीवन स्मिथ के नाम था। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के ख़िलाफ़ 577 रन बनाए हैं।