मैच (17)
ENG vs IND (1)
WI vs AUS (2)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
Blast Women League 2 (3)
WCL (1)
ख़बरें

ऋषभ पंत ने टूटे पैर से बल्लेबाज़ी करते हुए तोड़ डाले कई रिकॉर्ड

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन क्रिस वोक्स को रिवर्स स्वीप करने के दौरान चोटिल हुए थे पंत

ऋषभ पंत के जज़्बे को सलाम जो ओल्ड ट्रैफ़र्ड टेस्ट के दूसरे दिन टूटे पैर के बावजूद बल्लेबाज़ी करने आए। पंत के पैर में पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद पर चोट लगी थी जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। 68वें ओवर में पंत को रिवर्स स्वीप करने के दौरान पैर में चोट आई थी। ESPNcricinfo को मिली जानकारी के मुताबिक़ उनके पैर में फ़्रैक्चर हो गया है और उन्हें ठीक होने में छह हफ़्ते का समय लग सकता है।
BCCI ने इससे पहले गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए जानकारी दी थी कि पंत इस मैच में कीपिंग नहीं करेंगे लेकिन अगर ज़रूरत पड़ती है तो वह बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। पंत की जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करते हुए नज़र आएंगे।
मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन जब शार्दुल ठाकुर के तौर पर भारत का छठा विकेट गिरा तो पंत उसी चोट के साथ बल्लेबाज़ी करने आए। पंत के जज़्बे को देखकर ओल्ड ट्रैफ़र्ड में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर ताली बजाते हुए पंत की हौसला अफ़ज़ाई की। साथ ही साथ इंग्लैंड के ख़िलाड़ियों ने भी पंत की इस दिलेरी के लिए उनका अभिवादन किया।
हालांकि पंत जब बल्लेबाज़ी करने आए उसके कुछ ही देर बाद बारिश भी आ गई और अंपायर को अर्ली लंच लेना पड़ा। पंत ने लंच के बाद अपनी पारी जारी रखी और आउट होने से पहले 75 गेंदों पर बनाए 54 रन। पंत ने टूटे पैर के साथ जब दोबारा खेलना शुरू किया तो कई सिंगल्स भी दौड़े। वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद उन्होंने अपना इरादा बदला और जोफ़्रा आर्चर के ख़िलाफ़ छक्का भी लगाया। हालांकि अर्धशतक लगाने के बाद आर्चर की एक बेहतरीन गेंद पर पंत क्लीन बोल्ड हो गए, लेकिन पंत की इस पारी की बदौलत भारत ने छठी बार इस सीरीज़ में 350 का आंकड़ा पार किया।
पंत ने इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए, जिसमें इंग्लैंड में एक विकेटकीपर का सीरीज़ में सर्वाधिक रन (479*), सर्वाधिक पचासा (5*) लगाने का रिकॉर्ड शामिल है। साथ ही साथ भारत के लिए वह अब वीरेंद्र सहवाग के साथ टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। भारत के लिए दोनों के ही नाम अब 90 छक्के हैं, सहवाग ने टेस्ट में कुल 91 छक्के लगाए थे जिसमें 90 भारत की ओर से और एक छक्का उन्होंने ICC विश्व XI की तरफ़ से जड़ा था।
ज़ाहिर है पंत पेन किलर दवाईयां या इंजेक्शन लेने के बाद ही बल्लेबाज़ी करने आए होंगे लेकिन उनके इस हौसले की जितनी तारीफ़ की जाए कम है। पंत का ये जज़्बा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

सैयद हुसैन ESPNCricinfo हिंदी में एंकर कम प्रोड्यूसर हैं।@imsyedhussain