मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
परिणाम
3rd T20I (N), पल्लेकेले, July 30, 2024, भारत का श्रीलंका दौरा
(20 ov, T:138) 137/8

मैच टाई (भारत सुपर ओवर में जीता)

प्रीव्यू

मेंडिस और निसंका से होगी श्रीलंका को उम्मीद

जायसवाल और बिश्नोई के कंधों पर होगी क्लीन स्वीप करने की ज़िम्मेदारी

भारत और श्रीलंका के बीच जारी T20 श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच पल्लेकेले में मंगलवार को खेला जाएगा। भारत की नज़र एक तरफ़ श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने की होगी तो वहीं श्रीलंका जीत के साथ एकदिवसीय श्रृंखला का रुख़ करना चाहेगी।

मैच की जानकारी

भारत बनाम श्रीलंका (तीसरा T20I)
वेन्यू - पल्लेकेले
समय - शाम सात बजे (भारतीय समयानुसार)

हेड टू हेड

दोनों देशों के बीच खेले गए पिछले पांच T20I में श्रीलंका को सिर्फ़ एक में ही जीत नसीब हुई है। श्रीलंका ने भारत को इस प्रारूप में अंतिम बार जनवरी 2023 में हराया था। इस श्रृंखला में भी भारत पहले दोनों मैच जीतकर श्रृंखला को पहले ही अपने नाम कर चुका है।

हालिया प्रदर्शन

भारत ने गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में ही इस श्रृंखला में श्रीलंका को पछाड़ा है। हालांकि श्रीलंका ने पहले दोनों ही मैच में बल्ले के साथ अच्छी शुरुआत की है लेकिन उसके बल्लेबाज़ उस शुरुआत को अच्छे मोड़ पर नहीं पहुंचा पाए हैं। पहले मैच में भी जीत श्रीलंका से अधिक दूर नहीं लग रही थी लेकिन अचानक विकेटों की झड़ी लग गई जबकि दूसरे मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका आसानी से 200 के स्कोर तक पहुंचती दिखाई दे रही थी लेकिन अंतिम पांच ओवर में उसने अपने सात विकेट गंवा दिए।

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़रें

मेज़बान टीम की बात करें तो वह एक बार फिर अपने बल्लेबाज़ों पर भरोसा जता सकती है। विशेषकर पतुम निसंका और कुसल मेंडिस इस समय अच्छी लय में हैं। निसंका ने पिछले 10 T20I में 35 की औसत और 142.85 के स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए हैं जबकि मेंडिस ने पिछले 7 T20I में 41 की औसत और 162.91 के स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए हैं। पिछले मैच में कुसल परेरा ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी।
भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल पर एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाने की ज़िम्मेदारी होगी। पिछले मैच में पीठ में ऐंठन होने के चलते शुभमन गिल उपलब्ध नहीं थे। अगर वह तीसरे मैच के लिए भी अनुपलब्ध रहते हैं तब जायसवाल के कंधों पर अतिरिक्त ज़िम्मेदारी होगी। दूसरे मैच में भी उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से श्रीलंका को मैच में वापस आने का मौक़ा नहीं दिया था। पिछले पांच T20I में जायसवाल ने 52.75 की औसत और 174.38 के स्ट्राइक रेट से 211 रन बनाए हैं। गेंदबाज़ी में रवि बिश्नोई लगातार प्रभावित कर रहे हैं और पिछले सात T20I में 6.26 की इकॉनमी से उनके नाम 10 विकेट भी हैं।

पिछला एकादश

श्रीलंका : पतुम निसंका, कुसल मेंडिस, कामिंडु मेंडिस, कुसल परेरा, चरित असलंका (कप्तान), दसुन शानका, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, मतीशा पतिराना, असिता फ़र्नांडो, रमेश मेंडिस
(स्पिन की मददगार परिस्थितियों को देखते हुए दिलशान मदुशंका की जगह रमेश मेंडिस को मौक़ा दिया गया था)
भारत: संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
(पीठ में ऐंठन के चलते गिल बाहर थे, उनकी जगह पर सैमसन को मौक़ा दिया गया था)

Language
Hindi
जीत की संभावना
श्रीलंका 50%
भारतश्रीलंका
100%50%100%भारत पारीश्रीलंका पारी

ओवर 20 • श्रीलंका 137/8

कामिंडु मेंडिस c रिंकू b सूर्यकुमार 1 (3b 0x4 0x6 7m) SR: 33.33
W
महीश तीक्षणा c †सैमसन b सूर्यकुमार 0 (1b 0x4 0x6 1m) SR: 0
W
मैच टाई (भारत सुपर ओवर में जीता)
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
श्रीलंका पारी
<1 / 3>