पहली ही गेंद पर जीत गया भारत, तेज़ फुल गेंद, पैरों की लाइन में, सूर्या ने स्वीप किया, शॉर्ट फ़ाइन लेग पर असिता ने मिस फ़ील्ड किया और गेंद सीमा रेखा के बाहर जाएगी, पहली ही गेंद पर भारत जीता
श्रीलंका vs भारत, 3rd T20I at Kandy, SL vs IND, Jul 30 2024 - मैच का परिणाम
सूर्या और गिल बल्लेबाज़ी करने आए हैं। तीक्षणा गेंदबाज़ी करेंगे
104 की गति से की गई गेंद, हवाई स्वीप लगाया गया ऑफ़ ब्रेक गेंद पर, डीप मिड विकेट के फ़ील्डर के पास गई गेंद, आसान सा कैच, सुपर ओवर में दो विकेट, मतलब ऑलआउट
विकेट मिल गया वॉशिंगटन को, डीप स्क्वेयर लेग के फ़ील्डर के पास हवाई शॉट, रवि का अच्छा कैच, पुल किया था बल्लेबाज़ ने लेकिन बल्ले पर ठीक से गेंद आई नहीं
मिडिल लेग की गेंद को फ्लिक किया लेग साइड में
ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद, वाइड दी जाएगी, ऑफ़ ब्रेक गेंद,ड्राइव लगाने काने का प्रयास था
जानकारी के लिए बता दें कि भारत अब तक T20I में तीन सुपर ओवर का हिस्सा रहा है और तीनों मैच भारत ने जीते हैं।
18 गेंदों में 12 रन चाहिए थे - सूर्या ने रिकू सिंग को गेंद थमा थी। पता नहीं चला कि यह फ़ैसला क्यों लिया गया है। हालांंकि 6 गेंदों के बाद रिंकू ने जवाब दे दिया, उन्होंने 2 विकेट लेकर मैच को एक अलग ही तरफ़ मोड़ दिया था। आख़िरी ओवर में यह उम्मीद थी कि सिराज को गेंद सौंपी जाएगी लेकिन सूर्या ने कहा कि मैं ख़ुद गेंदबाज़ी करूंगा औऱ उन्होंने भी दो विकेट ले लिया। हालांकि श्रीलंका किसी तरह से मैच को टाई करने में सफल रहा। यह मैच काफ़ी दिनो तक याद रखा जाने वाला है।
लांग ऑन की दिशा में हवाई शॉट, बोलर के पास आया थ्रो लेकिन रन ले लिए गए हैं, मैच टाई हो गया है, इस बार कीपर के पास थ्रो आाना था लेकिन गेंद सूर्या के पास फेंका गया, रोमांचक शब्द भी इस मैच में मात खा गया है। सुपर ओवर के लिए तैयार हो जाइए
तीन रन चाहिए
ये क्या कर दिया सूर्या आपने ? आप ख़ुद रन आउट कर सकते थे, लांग ऑफ़ की दिशा में शॉट लगा कर दो रन लेने का प्रयास था, सूर्या के पास थ्रो आया, वह एक कदम चल कर स्टंप्स उड़ा सकते थे लेकिन ग़लती से गेंद को उन्होंने कीपर के पास फेंक दी, और दो रन पूरा हो गया..... क्या ही हो रहा है इस मैच में... आख़िरी गेंद तीन रन
लांग ऑन पीछे....लांग ऑफ़ पीछे
बोलर के दाहिने तरफ़ लेंथ गेंद को सहला कर तेज़ी से सिंगल लिया गया, सूर्या ने खुद गेंद को पकड़ा
असिता बल्लेबाज़ी करने आए हैं, हैट्रिक बॉल
क्या एक और विकेट मिल गया है सूर्या को, काफ़ी ज़ोर से अपील हो रही है, अंपायर ने नकारा, रिव्यू लिया गया है, शफफ़ल करते हुए स्वीप करने का प्रयास था, बल्ले के क़रीब से गुजरी गेंद, तीसरे अंपायर ने चेक किया और कि गेंद ग्लब्स को चूमते हुए कीपर के पास गई है, सूर्या को मिली दूसरी सफलता
मिल गया विकेट सूर्या को, पहला T20I विकेट, रिवर्स स्वीप लगाया गया था लेंथ गेंद पर, सीधे डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर रिंकू के पास गई गेंद, क्या ही गेम चल रहा है, मेरे समझ-बूझ से तो बाहर है
जी हां, ऑफ़ ब्रेक गेंद, पुल के जैसा शॉट का प्रयास, बीट हुए बल्लेबाज़, शुरुआत तो बढ़िया हो गई है, गिरने के बाद काफ़ी ज़्यादा घूमी गेंद
सूर्या ख़ुद गेंदबाज़ी करने आए हैं, सिराज का एक ओवर बचा हुआ था। धीमे ओवर रेट के कारण सिर्फ़ चार ही फ़ील्डर सर्कल के बाहर रह सकते हैं। इस फ़ैसले के पीछे कारण यह हो सकता है कि दो लेफ़्ट हैंड बल्लेबाज़ हैं और सूर्या ऑफ़ ब्रेक डालेंगे लेकिन पता नहीं, क्या ही होगा।
एक और विकेट, एक ही ओवर में दो विकेट, गेंदबाज़ी में क्या जबर अंतर्राष्ट्रीय शुरुआत है, बैकफ़ुट से हवाई शॉट खेला गया था डीप मिड विकेट फ़ील्डर के बाईं तरफ़, गिल ने बढ़िया रनिंग कैच पकड़ा सीमा रेखा पर, रिंकू तो झूम उठे हैं। बराबरी पर आ गया है यह मैच अब
मिड विकेट के फ़ील्डर के पास ड्राइव किया गया, रन के लिए पहले निकले थे बल्लेबाज़, लेकिन अंत में मन बदला गया
रिवर्स स्वीप लगाया गया, हवा में गेंद लेकिन एक्सट्रा कवर की दिशा में नो मेंस लैंड में गिरी गेंद, तेज़ लेंथ गेंद थी
विकेट की लाइन में फुल गेंद, फ्लिक किया गया स्क्वेयर लेग की दिशा में
रिंकू को मिल गया विकेट, पहला T20I विकेट, गंभीर भी डगआउट में हंस रहे हैं, बैकफ़ुट पर जाकर लेंथ गेंद को पुल करने का प्रयास था लेकिन लेंथ उतनी छोटी नहीं, बल्ले के ऊपर लगी गेंद और बोलर के बाएं तरफ़ खड़ी हो गई, रिंकू ने लपका आसान सा कैच
तेज़ फुल गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने का प्रय़ास लेकिन बल्लेबाज़ के शरीर पर लगी गेंद
रिंकू सिंह के हाथ में गेंद, यह थोड़ा चौंकाने वाला चयन है। दाहिने हाथ से स्पिन गेंदबाज़ी, राउंड द विकेट
धीमी लेंथ गेंद को आराम से डीप थर्डमैन की दिशा में सहलाया , अंतिम 12 गेंदों में सिर्फ़ 9 रन चाहिए
ऑफ़ स्टंप के बाहर की बैक ऑफ़ लेंत गेंद, कोई शॉट नहीं खेला गया
इस ओवर का पांचवां वाइड, फिर से धीमी लेंथ गेंद, लेग स्टंप के बाहर, वाइड दिया गया
फिर से वाइड बॉल डाल दिया खलील ने, लेग स्टंप के बाहर की धीमी गेंद, स्वीप का प्रयास था लेकिन कोई संपर्क नहीं
फुल गेंद को आराम से मिड विकेट की दिशा में में कलाइयों के सहारे खेला गया, डीप के फ़ील्डर चपलता से गेंद के पास आए लेकिन उनके हाथों से गेंद छिटक गई, दो रन ले लिए गए
सिंगल मिल जाएगा, सीधी लेंथ गेंद को कवर की दिशा में सहला कर कवर की दिशा में खेला गया
मिड ऑफ़ और फ़ाइन लेग सर्कल में
एक और बार वाइड दिया जाएगा, ख़राब गेंदबाज़ी हो रही है, बाहर निकली धीमी फुल गेंद, ड्राइव करने का प्रयास था
राउंड द विकेट, धीमी फुल गेंद, वाइड दिया जाएगा, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद, आगे निकल कर ड्राइव का प्रयास था
1W | ||||
1W | 1W | |||
1W | ||||
1W | ||||
पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम | |
टॉस | श्रीलंका, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2024 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ | |
सीरीज़ परिणाम | भारत जीते 3-मैच की सीरीज़ 3-0 |
मैच नंबर | टी20 अंतर्राष्ट्रीय नं. 2769 |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.00 start, First Session 19.00-20.30, Interval 20.30-20.50, Second Session 20.50-22.20 |
मैच के दिन | 30 July 2024 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
T20I डेब्यू | |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री |
ओवर 20 • श्रीलंका 137/8