मैच (13)
IPL (2)
Pakistan vs New Zealand (1)
ACC Premier Cup (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
प्रीव्यू

टी20 विश्व कप से पहले दोनों टीमों के पास मज़बूत तैयारी के लिए बेहतर मौक़ा

आराम करने के बाद भारतीय टीम में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या की वापसी

टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के पास अपने एकादश को मज़बूत बनाने का बढ़िया मौक़ा है  •  PTI

टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के पास अपने एकादश को मज़बूत बनाने का बढ़िया मौक़ा है  •  PTI

बड़ी तस्वीर
वनडे सीरीज़ के बाद भारतीय टीम का यह दौरा टी20 सीरीज़ की तरफ़ आगे बढ़ रहा है। इसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होने वाला है। उसमें अभी मात्र तीन महीने से कम का समय बचा हुआ है। पांच मैचों की यह टी20 सीरीज़ दोनों टीमों के लिए एक बेहतरीन मौक़ा है, जहां वह आने वाले बड़े टूर्नामेंट के लिए बढ़िया तरीक़े से तैयारी कर सकते हैं।
2021 के टी20 विश्व कप में भारत का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं था। वह नॉकआउट में भी प्रवेश नहीं कर पाया था। उसके बाद भारतीय टीम ने अपने बल्लेबाज़ी क्रम में कई बदलाव किए हैं। इस साल उन्होंने टी20 मैचों में औसतन 9.45 की स्कोरिंग रेट से रन बनाया है। अगर आप 2013 को छोड़ दें तो यह किसी भी साल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोरिंग दर हैं। एक बात यह भी है कि उस साल भारत ने सिर्फ़ एक ही टी20 मैच खेला था। एक और पते की बात यह भी है कि इस साल भारत किसी भी टीम की तुलना में सबसे तेज़ गति से रन बना रहा है।
वनडे सीरीज़ में आराम करने के बाद ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा की वापसी हो रही है। इसके अलावा भारत ने फिर से पैडी अप्टन को मानसिक स्वास्थ्य (मेंटल कंडीशनिंग) कोच बनाया है, ताकि टीम के सभी खिलाड़ी मानसिक रूप से मज़बूत रहें।
टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ की छवि से हर कोई वाकिफ़ है। हालांकि इस बार टीम में उनके कई पुराने स्टार खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं। कायरन पोलार्ड संन्यास ले चुके हैं। आंद्रे रसल और सुनील नारायण टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि वेस्टइंडीज़ की टीम ने अपने पिछले टी20 सीरीज़ में बांग्लादेश को 2-0 से मात दी थी। वह इस मैच में निश्चित रूप से उस परिणाम की सकारात्मकता के साथ मैदान पर उतरेंगे। साथ ही टीम ने वनडे सीरीज़ में पिछले कुछ माह की तुलना में काफ़ी बेहतर प्रदर्शन किया था। निकोलस पूरन के पास एक बार फिर से वेस्टइंडीज़ की क़िस्मत की चाबी होगी। उन्हें शिमरॉन हेटमायर का समर्थन मिलेगा, जो अपनी फ़िटनेस साबित करने के बाद टीम में वापस आ गए हैं। सवाल यह है कि क्या अन्य खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में सुधार ला सकते हैं?
हालिया प्रदर्शन
वेस्टइंडीज़: जीत, जीत, हार, हार, हार
भारत: हार, जीत, जीत, जीत, जीत
चर्चा में
पहले ऐसा लगा था कि दिनेश कार्तिक और पंत को एक ही स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा नहीं करना पड़ेगा लेकिन अगर भारत कार्तिक को एक विशेषज्ञ फ़िनिशर के रूप में टीम लाता है, तो इसका मतलब है कि मध्य-क्रम में बस एक ही स्लॉट उपलब्ध है। अगर हम विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक को विश्व कप के लिए निश्चित मानते हैं, तो पंत की जगह खतरे में पड़ सकती है। 50 टी20आई में पंत का स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 124.27 है, जो उनके कुल टी20 मैचों के स्ट्राइक रेट 145.44 की तुलना में कम है। क्या बाएं हाथ का खिलाड़ी होना टीम में जगह बनाने के लिए काफ़ी है? लेकिन क्या कार्तिक ने टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया है? माना जाता है कि अंतिम पांच ओवर में कार्तिक ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करेंगे। इस साल टी20आई में उनकी पहली दस गेंदों का स्ट्राइक रेट मात्र 81.36 (59 गेंदों पर 48 रन) है। इस श्रृंखला से भारत को इस पहेली के लिए एक स्पष्ट तस्वीर मिल जानी चाहिए।
शिमरॉन हेटमायर ने अपनी फ़िटनेस तो साबित कर दी है, लेकिन क्या वह अपनी फ़ॉर्म भी साबित कर पाएंगे? आईपीएल 2022 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए एक फिनिशर की भूमिका में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। 15 पारियों में 153.92 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 314 रन बनाए थे। हालंकि उसके बाद के दो महीनों में उन्होंने कोई क्रिकेट नहीं खेला है। पंत की तरह उनका भी टी20आई और टी20 में विपरीत स्ट्राइक रेट है। सभी टी20 में वह 133.45 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह संख्या गिरकर 118.71 हो जाती है।
टीम न्यूज़
अपना फ़िटनेस टेस्ट पास करने के बाद हेटमायर वेस्टइंडीज़ की टीम में वापस आ चुके हैं। हालांकि एविन लुईस अभी भी टीम से बाहर हैं। इसीलिए वेस्टइंडीज़ अभी भी शायद काइल मेयर्स और बैंडन किंग की सलमी जोड़ी के साथ मैदान पर उतरना चाहेगा।
वेस्टइंडीज़ (संभावित): 1 काइल मेयर्स, 2 ब्रैंडन किंग, 3 निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), 4 शिमरॉन हेटमायर, 5 रोवमन पॉवेल, 6 जेसन होल्डर, 7 ओडीन स्मिथ/डोमिनिक ड्रेक्स/रोमारियो शेफ़र्ड, 8 अल्ज़ारी जोसेफ़, 9 अकील हुसैन, 10 ओबेद मकॉए, 11 हेडन वॉल्श जूनियर
भारतीय टीम में को अपने अंतिम एकादश के लिए कुछ सवालों के जवाब तलाशने होंगे। टीम में केएल राहुल उपलब्ध नहीं हैं। क्या भारत पंत को एक सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर मैदान पर उतारेगा? क्या दीपक हुड्डा अपनी धाकड़ बल्लेबाज़ी और ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ी के कारण श्रेयस की जगह पर टीम में चुने जाएंगे? उनके स्पिन आक्रमण का प्रभार किन खिलाड़ियों के पास होगा? ऐसा लग रहा है कि इन सवालों के जवाब के लिए हमें मैच डे तक का इंतेज़ार करना होगा।
भारत (संभावित): 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 3 दीपक हुड्डा / श्रेयस अय्यर, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 हार्दिक पंड्या, 6 दिनेश कार्तिक, 7 रवींद्र जाडेजा, 8 हर्षल पटेल, 9 आर अश्विन/ कुलदीप यादव, 10 भुवनेश्वर कुमार, 11 अवेश ख़ान/अर्शदीप सिंह
पिच और परिस्थितियां
ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाने वाला पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। इस स्टेडियम में अब तक 31 सीपीएल मैच खेले जा चुके हैं। अंतिम मैच यहां 2020 में खेला गया था। उन मैचों में यहां का औसत स्कोरिंग रेट 7.40 का है। हालांकि मौसम के बारे में यह पूर्वानुमान लगाया जा रहा है कि यहां बारिश हो सकती है। शुक्रवार की सुबह बारिश होने की संभावना 80 फ़ीसदी है।
आंकड़े:
हार्दिक और रवींद्र जाडेजा टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 50 विकेट लेने से बस दो कदम दूर हैं।
बुधवार को मार्टिन गुप्टिल (3399) ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा (3379) को पीछे छोड़ दिया था। शुक्रवार को दोनों खिलाड़ी अपने-अपने मैच के लिए मैदान पर होंगे।
इस साल टी20आई में ग्यारह गेंदबाज़ों ने पावरप्ले में दस या उससे अधिक ओवर फेंके हैं। इनमें अकील हुसैन का इकॉनमी रेट(9.20) सबसे ख़राब है।

हेमंत बराड़ ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
भारतवेस्टइंडीज़
100%50%100%भारत पारीवेस्टइंडीज़ पारी

ओवर 20 • वेस्टइंडीज़ 122/8

भारत की 68 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
वेस्टइंडीज़ पारी
<1 / 3>