मैच (13)
ENG vs IND (1)
ZIM vs NZ (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
WI vs PAK (1)
U19 Tri Series (ZIM) (1)
फ़ीचर्स

टी20 मैचों में क्या होगा भारत का टीम संयोजन?

क्या पंत करेंगे कप्तान रोहित के साथ ओपन, मध्य क्रम में कौन-कौन खेलेगा?

Rohit Sharma celebrates Moeen Ali's wicket, England vs India, 1st T20I, Southampton, July 7, 2022

कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो रही है  •  Getty Images

भारत के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के ख़त्म होने के बस एक दिन के अवकाश के पश्चात वेस्टइंडीज़ और भारतीय टीम का सामना कैरेबियन और यूएसए में एक पांच मैच के टी20 सीरीज़ के लिए होगा। भारत के लिए इस सीरीज़ में रोहित शर्मा बतौर कप्तान लौटेंगे और साथ ही भारत ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या की भी वापसी होगी।
हालांकि टी20 विश्व कप से पहले जसप्रीत बुमराह और युज़वेंद्र चहल को इस सीरीज़ के लिए विश्राम दिए जाने से भारत के दूसरी श्रेणी के गेंदबाज़ों के पास चयन समिति को प्रभावित करने का बड़ा मौक़ा होगा। तो भारत को किन सवालों के जवाब ढूंढने होंगे?
क्या पंत होंगे रोहित के जोड़ीदार?
भारत के आख़िरी दो टी20 मुक़ाबलों में रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज़ी करने ऋषभ पंत उतरे थे, हालांकि इन मैचों में उन्होंने बर्मिंघम में 26 और नॉटिंघम में केवल एक रन बनाया। इस दौरे पर भारत की योजना में रोहित और केएल राहुल की जोड़ी से ओपन करवाना था लेकिन राहुल की अनुपस्थिति में हो सकता है पंत से ही ओपन करवाया जाएगा। पंत, राहुल द्रविड़ के कोच रहते हुए अंडर-19 क्रिकेट में भी ओपन कर चुके हैं, जहां उनके जोड़ीदार रह चुके इशान किशन संभवत: यहां पंत के बैकअप की भूमिका में होंगे।
श्रेयस बनाम हुड्डा
दीपक हुड्डा बल्लेबाज़ी में किसी भी क्रम पर आ सकते हैं और वह ऑफ़ स्पिन का एक भरोसेमंद विकल्प भी देते हैं। ऐसे में संभव है कि सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक और हार्दिक के साथ भारत के मध्यक्रम में उन्हें श्रेयस से पहले जगह मिले।
श्रेयस को शॉर्ट गेंद पर विपक्षी टीमों ने काफ़ी परेशान किया है जबकि हुड्डा और सूर्यकुमार इस बल्लेबाज़ी क्रम में स्पिन और पेस दोनों के ख़िलाफ़ अच्छी बल्लेबाज़ी करते हैं। इसके अलावा हुड्डा ने यह भी दर्शाया है कि वह सलामी जोड़ी के ठीक बाद उतरकर अच्छी पारी खेल सकते हैं। वेस्टइंडीज़ टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के विरुद्ध उनकी ऑफ़ स्पिन भी काम आएगी।
जाडेजा या अक्षर?
जब वह फ़िट रहते हैं तो भारत के लिए स्पिन गेंदबाज़ी करने वाले ऑलराउंडर में रवींद्र जाडेजा आगे रहते हैं। हालांकि इस दौरे पर अक्षर पटेल ने साफ़ दर्शाया है कि वह बल्ले से भारत को मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। जाडेजा पिछले कुछ समय से कई बार चोटग्रस्त होते रहे हैं और ऐसे में उनकी जगह सबसे अच्छे विकल्प अक्षर ही हैं। काइल मेयर्स और निकोलस पूरन जैसे ख़तरनाक खब्बू बल्लेबाज़ों के विरुद्ध जाडेजा और अक्षर के हालिया रिकॉर्ड को भी ध्यान में रखना पड़ेगा। 2020 के शुरुआत से जाडेजा ने बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ 39 पारियों में 9.13 की इकॉनमी से केवल आठ विकेट लिए हैं। वहीं अक्षर ने 40 पारियों में 8.10 के इकॉनमी के साथ 12 लेफ़्ट हैंडर को अपना शिकार बनाया है।
कैसा होगा भारत का स्पिन विभाग?
चहल की ग़ैरमौजूदगी में रवि बिश्नोई अथवा कुलदीप यादव को मौक़ा मिल सकता है। इसी साल वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ तीन टी20 मैचों में भारत के लिए बिश्नोई ने 6.33 की इकॉनमी से तीन विकेट लिए थे। कुलदीप आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बढ़िया फ़ॉर्म में थे और चहल के साथ लीग के सबसे प्रभावशाली स्पिनर साबित हुए थे। इसके बाद कुलदीप के हाथ में चोट लगी थी लेकिन उन्होंने पूरी फ़िटनेस हासिल कर ली है। ऐसे में वह छह महीने में पहली बार टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दिख सकते हैं। वहीं आर अश्विन को भी विश्व कप की दावेदारी पेश करने का मौक़ा दिया जा सकता है।
भुवनेश्वर के साथ नई गेंद किसे?
आवेश ख़ान या अर्शदीप सिंह? आवेश ने नॉटिंघम और वनडे डेब्यू पर वेस्टइंडीज़ में रन लुटाए हैं और अर्शदीप ने पिछले महीने टी20 डेब्यू पर 18 रन देकर दो विकेट की प्रभावशाली गेंदबाज़ी की थी। फ़ॉर्म को ध्यान में रखते हुए अर्शदीप को तरजीह दी जा सकती है।
अर्शदीप ने इंग्लैंड में अभ्यास मैचों में भी दिखाया कि वह नई गेंद से अच्छी स्विंग करवाते हैं और आख़िर के ओवर्स में यॉर्कर डालने में माहिर हैं। आईपीएल 2022 में अर्शदीप के 38 यॉर्कर्स की बराबरी केवल बुमराह ने की थी और वहीं आवेश के 18 यॉर्कर थे। बुमराह के अनुपस्थिति में आख़िरी ओवर में यॉर्कर पर यॉर्कर डालने की ज़िम्मेदारी अर्शदीप को मिल सकती है।

देवरायण मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं, हिंदी अनुवाद ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के प्रमुख देबायन सेन ने किया है