मैच (17)
IPL (2)
ACC Premier Cup (3)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
Women's QUAD (2)
Pakistan vs New Zealand (1)
रिपोर्ट

भारत की जीत में चमके रोहित और कार्तिक

कैरेबियाई बल्लेबाज़ भारतीय स्पिनरों के जाल में फंसे

भारत 190/6 (रोहित 64, कार्तिक 41*, जोसेफ़ 2-46) ने वेस्टइंडीज़ 122/8 (ब्रूक्स 20, अश्विन 2-22, अर्शदीप 2-24, बिश्नोई 2-26) को 68 रनों से हराया
ब्रायन लारा स्टेडियम में हुए पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच मैं भारत ने तीन स्पिनरों रवींद्र जाडेजा, आर अश्विन और रवि बिश्नोई के साथ उतरने का फ़ैसला किया और उनका यह फ़ैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। तीनों गेंदबाज़ों ने विपक्षी टीम के आठ में से पांच विकेट लेकर उन्हें लक्ष्य से 68 रन पहले रोक दिया और पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली।
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक और फ़िनिशर दिनेश कार्तिक के 19 गेंदों में बनाए गए 41 रन की मदद से धीमी पिच पर 190 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव ओपनिंग करने आए जो कि इस साल टी20 मैचों में भारत के सातवें ओपनर हैं। उन्होंने ओबेद मकॉए के पहले और जेसन होल्डर के दूसरे ओवर में चौका जड़कर अपने इरादे जाहिर किए। इसके बाद उन्होंने डेब्यू कर रहे अल्ज़ारी जोसेफ़ पर कलाइयों का प्रयोग करते हुए अपना ट्रेडमार्क फ़्लिक छक्का जड़ा।
हालांकि इसके बाद वेस्टइंडीज़ ने अकील हुसैन के रूप में स्पिन को आक्रमण पर लगा दिया। पहले ही गेंद पर सूर्यकुमार को जीवनदान मिला, जबकि दूसरी गेंद भी हवा में गई थी। हालांकि सूर्यकुमार इसका अधिक फ़ायदा नहीं उठा पाए और हुसैन के अगले ही ओवर में शॉर्ट थर्डमैन को अपना बाहरी किनारा दे बैठे।
भारत ने पहले 5 ओवर में 44 रन बना लिए थे लेकिन सूर्यकुमार का विकेट गिरने के बाद पारी थोड़ी धीमी हुई। पिच धीमी थी और गेंद बल्ले पर रूककर आ रही थी। इससे रोहित शर्मा को शॉट खेलने में परेशानी हो रही थी। मकॉए ने ऐसी ही रूककर आ रही गेंद पर श्रेयस अय्यर को चलता किया, जो कि वनडे सीरीज़ से अच्छे फ़ॉर्म से आ रहे थे।
इंग्लैंड में टी20 मैचों में ओपनिंग करने वाले ऋषभ पंत चौथे नंबर पर आए और शुरूआत से ही आक्रामक रूख़ अपनाया। रोहित और पंत के बीच 25 गेंदों पर 43 रन की साझेदारी हुई। लेकिन इसके बाद लगातार अंतराल पर पंत और हार्दिक पंड्या का विकेट गिरा और भारत का स्कोर 12 ओवर में 102 रन पर 4 विकेट था।
इस बीच रोहित ने 35 गेंद पर अपना 27वां टी20 अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद रोहित ने जब आक्रामक रूख़ अपनाने की कोशिश की तो वह होल्डर का शिकार हो गए। अब भारत का स्कोर 15 ओवर में 135 रन पर 5 विकेट था और 170 रन भी मुश्किल लग रहे थे। लेकिन कार्तिक ने अपना फ़िनिशर रूप दिखाते हुए भारत को 200 के क़रीब ले गए। उन्होंने अश्विन के साथ मिलकर अंतिम दो ओवरों में 36 रन जोड़े।
191 रन का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम को काइल मेयर्स और शामार ब्रूक्स ने तेज़ शुरूआत देने की कोशिश की। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर में 11 रन बनाए और फिर अर्शदीप सिंह के भी पहली तीन गेंदों पर एक छक्के और एक चौके की मदद से इतने रन ही बने। लेकिन इसके बाद अर्शदीप ने मेयर्स को धीमी शॉर्ट गेंद पर चकमा दिया और उन्हें भुवनेश्वर के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेजा।
होल्डर को नंबर तीन पर भेजा गया था लेकिन वह रवींद्र जाडेजा की स्पिन से नहीं निपट पाए। मध्यक्रम के बाएं हाथ के दो कैरेबियाई बल्लेबाज़ों निकोलस पूरन और शिमरन हेटमायर को अश्विन ने अपनी ऑफ़ स्पिन में फंसाया। इसके बाद बचा हुआ काम लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने पूरा किया और रोवमन पॉवेल व ओडीन स्मिथ को आउट कर वेस्टइंडीज़ की वापसी की किसी भी संभावना को ख़त्म कर दिया।

एस सुदर्शनन ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
भारतवेस्टइंडीज़
100%50%100%भारत पारीवेस्टइंडीज़ पारी

ओवर 20 • वेस्टइंडीज़ 122/8

भारत की 68 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
वेस्टइंडीज़ पारी
<1 / 3>