मैच (8)
IRE vs SA (1)
महिला T20 विश्व कप (2)
PAK vs ENG (1)
IND U19s vs AUS U19 (1)
Sheffield Shield (3)
परिणाम
दूसरा टी20, बैसेतैरे, August 01, 2022, भारत का वेस्टइंडीज़ दौरा

वेस्टइंडीज़ की 5 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, वेस्टइंडीज़
6/17
obed-mccoy
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, वेस्टइंडीज़
obed-mccoy
रिपोर्ट

मकॉए के छह विकेट और ब्रैंडन की किंग वाली पारी ने वेस्टइंडीज़ को दिलाई 1-1 की बराबरी

भारत ने केवल 138 के स्कोर के बचाव में लड़ते हुए मैच को आख़िरी ओवर तक खींचा

वेस्टइंडीज़ 141 पर 5 ( किंग 68, थोमस 31, जाडेजा 1-16) ने भारत 138 (पंड्या 31, जाडेजा 27, मकॉए 6-17) को पांच विकेट से हराया
वेस्टइंडीज़ ने एक आसान दिख रहे 138 रनो के लक्ष्य को कुछ वक़्त के लिए मुश्किल कर दिया था। हालांकि अंतिम ओवर में युवा गेंदबाज़ आवेश ख़ान 10 रन नहीं बचा पाए, जिसके कारण वेस्टइंडीज़ को पांच विकेट की आसान जीत मिल गई। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज़ ने सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली है।
वेस्टइंडीज़ को एक समय पर 72 गेंदों में 75 रनों की आवश्यकता थी और उनका सिर्फ़ एक ही विकेट गिरा था। इस आसान स्थिति से वह एक मुश्किल दौर में पहुंच गए और एक समय ऐसा आया कि उन्हें 18 गेंदों में 27 रनों की आवश्यकता थी। आख़िरी ओवर में उन्हें 10 रनों की आवश्यकता थी। हालांकि अंतिम ओवर की पहली ही गेंद पर आवेश ने एक नो गेंद डाल दी और फ्री हिट का फ़ायदा उठाते हुए डेवन थॉमस ने सिक्सर लगा दिया।
निकोलस पूरन ने टॉस जीत कर पहले गेदबाज़ी करने का फै़सला किया था। उनके इस फ़ैसले को बिल्कुल सही ठहराते हुए ओबेद मकॉए ने धारदार गेंदबाज़ी की। उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन भेज दिया और इसके बाद अपने दूसरे ओवर में सूर्यकुमार यादव को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने अपने स्पेल में 17 रन देकर छह विकेट हासिल किया।
वेस्टइंडीज़ की तरफ़ से ओपनिंग करने आए ब्रैंडन किंग ने 52 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को लक्ष्य के क़रीब पहुंचाने में मदद किया।
भारत एक स्थिति पर 14 ओवर के बाद 104 रन बना लिए थे और सिर्फ़ चार ही विकेट गिरे थे। इसके बावजूद भारतीय टीम 20 ओवर तक खेलने में कामयाब नहीं हो पाई और चार गेंद पहले ही पूरी टीम ऑल आउट हो गई। अंतिम सात ओवर में भारतीय टीम ने सिर्फ़ 37 रन बनाए।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने पावरप्ले में 56 रन बना लिए थे लेकिन उस दौरान उनके तीन विकेट गिर गए थे। इसके बाद ऋषभ पंत भी मिड विकेट के ऊपर से सिक्सर लगाने के चक्कर में अकील हुसैन की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाग रवींद्र जाडेजा और हार्दिक पंड्या ने पारी को संभालने का प्रयास तो किया लेकिन जैसे ही वह तेज़ी से रन बटोरने के प्रयास करने लगे तो उनका विकेट गिर गया।
ब्रैंडन ने खेली वाली किंग वाली पारी
139 रनों के लक्ष्य का पीछा वेस्टइंडीज़ ने काफ़ी सकारात्मक तरीक़े से किया। पहले छह ओवर में उनकी टीम ने बिना किसी विकेट के नुक़सान पर 46 रन बना लिए थे। पावरप्ले के ठीक बाद काइल मेयर्स का विकेट गिर गया। इसके बाद पूरन बल्लेबाज़ी करने और आठवें ओवर में आवेश को एक सिक्सर और एक चौका लगाया। भारत को मैच में वापसी कराने के लिए सबसे पहले हार्दिक और अश्विन ने अपना कदम आगे बढ़ाया। इन तीन ओवरों में उन्होंने सिर्फ़ 11 रन दिए और पूरन का विकेट भी निकाला।
इसके बाद 16वें ओवर में आवेश ने ब्रैंडन को बोल्ड कर दिया। हार्दिक और अर्शदीप की शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 16 ओवर के बाद लगातार 10 गेंदों में कोई चौका या सिक्सर नहीं दिया। एक समय ऐसा आया कि वेस्टइंडीज़ को 14 गेंदों में 23 रनों की आवश्यकता थी। हालांकि यहां से डेवन थॉमस ने अपने दम पर वेस्टइंडीज़ को मैच जीता दिया। उन्होंने 19 गेदों में 31 रनों की पारी खेली।

हिंमांशु अग्रवाल ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
वेस्टइंडीज़ 100%
भारतवेस्टइंडीज़
100%50%100%भारत पारीवेस्टइंडीज़ पारी

ओवर 20 • वेस्टइंडीज़ 141/5

वेस्टइंडीज़ की 5 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
वेस्टइंडीज़ पारी
<1 / 3>