बस दो रन चाहिए थे और चौका मारकर मैच जीता दिया है डेवन थॉमस ने, सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर, ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद थी, उसे डीप प्वाइंट के बायीं ओर से कट कर दिया चौके के लिए
वेस्टइंडीज़ vs भारत, दूसरा टी20 at Basseterre, वेस्टइंडीज़ बनाम भारत, Aug 01 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
5.30pm: चलिए अब हमें दिजिए विदा। शुभ रात्रि!
निकोलस पूरन, कप्तान, वेस्टइंडीज़: अंततः मैं अब सांस ले सकता हूं। यह हमारे लिए एक कठिन सीज़न रहा है। हमारे गेंदबाज़ ख़ासकर मकॉए बेहतरीन रहे। उन्होंने पिच, परिस्थिति और हवा का पूरा उपयोग किया। बल्लेबाज़ों ने भी अच्छी शुरुआत की लेकिन वे इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। किंग ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। वहीं थॉमस की चोट के बाद वापसी भी अच्छी रही।
रोहित शर्मा, कप्तान, भारत: हमने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की और पर्याप्त रन नहीं बनाए। पिच में ऐसा कुछ नहीं था, बस हमने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की। लेकिन मैं पहले भी कह चुका हूं कि अगर हम एक बैटिंग यूनिट के रूप में कुछ नया करना चाह रहे हैं तो कभी-कभी कुछ ग़लत भी हो सकता है। हम अपनी गलतियों पर प्रकाश डालेंगे और उनसे सीखेंगे। मैं आवेश को 20वां ओवर करने का मौक़ा देना चाहता था। भले ही हमारे पास भुवनेश्वर थे, लेकिन अगर आप आवेश या अर्शदीप को मौक़ा नहीं देंगे, तो वे पूरी तरह से निखर नहीं पाएंगे। उन्होंने ऐसा आईपीएल में किया। यह बस एक ख़राब मैच है और हमें पैनिक नहीं होना है। मुझे इस टीम पर गर्व है। इतने कम स्कोर में मैच 13 या 14 ओवर में खत्म हो सकता था लेकिन यह अंतिम ओवर तक गया। हमारे लिए यह ज़रूरी है कि हम अंतिम तक लड़े। मैं गेंदबाज़ी से ख़ुश हूं लेकिन बल्लेबाज़ी में कुछ चीज़ें ठीक करनी होंगी।
ओबेद मकॉए, प्लेयर ऑफ़ द मैच: सबसे पहले मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। यह प्रदर्शन मेरी मम्मी को समर्पित है, वह घर पर बीमार हैं। उनसे मुझे बहुत प्रेरणा मिलती है। पहली ही गेंद पर रोहित का विकेट मिला, जिससे भारत पर दबाव बना। मैं हमेशा पावरप्ले में विकेट ढूंढ़ता हूं, इससे विकेट मिलने के साथ-साथ रन भी रूकता है। वहीं डेथ में गेंदबाज़ी कर मुझे चुनौतियों का अनुभव मिल रहा है, जिससे मैं एक खिलाड़ी के रूप में और निखर सकता हूं।
5.00pm: भारत ने एक समय मैच में वापसी कर ली थी लेकिन अंत में कैरेबियाई बल्लेबाज़ों ने अपना कैरेक्टर दिखाते हुए मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच को वैसे बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ओबेद मकॉए के लिए जाना जाएगा, जिन्होंने 6 विकेट लिए। लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाज़ों ख़ासकर ब्रेंडन किंग और डेवोन थॉमस ने भी लक्ष्य और ज़रूरत के मुताबिक बल्लेबाज़ी की और अपनी टीम को सीरीज़ में 1-1 की बराबरी पर ला दिया।
और इसे डीप एक्स्ट्रा कवर के बाहर आधा दर्जन रनों के लिए भेज दिया है थॉमस ने, ऑफ स्टंप के काफी बाहर की छोटी गेंद थी, उसको गेंद की ही दिशा में स्लैप कर दिया एक लंबे छक्के के लिए
फ्री हिट
अमित: "ये आज रोहित को क्या हो गया "
पहली गेंद पर यॉर्कर का प्रयास, लो फुलटॉस हुई गेंद, बल्लेबाज़ ने लांग ऑफ पर खेला, ओवर स्टेपिंग तो नो बॉल भी है यह
यह दिलचस्प है, भुवनेश्वर कुमार का एक ओवर होने के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा, आवेश ख़ान के साथ गे हैं, क्या वह 10 रन डिफेंड कर पाएंगे
अमित: "भारत हारे या जीते अर्शदीप वर्ल्डकप मागता"-- बिल्कुल
ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को डीप कवर के दायीं ओर ड्राइव कर दो रन निकाले, इस ओवर में बस 6 रन बने और एक महत्वपूर्ण विकेट भी आया
इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को लांग ऑफ पर टहलाया, दो रन लेना चाहते थे लेकिन हार्दिक तेज़ी से गेंद पर आए
स्विंग एंड मिस, इस बार जोर से बल्ला घूमाया पांचवें स्टंप की लगभग फुल गेंद पर, लेकिन संपर्क नहीं करा पाए
इस बार यॉर्कर के प्रयास में फुलटॉस हुई गेंद, कवर में खेल सिंगल लिया, वहां से आवेश का ओवर थ्रो तो एक अतिरिक्त रन भी, अर्शदीप निराश आवेश के थ्रो से
धाकड़ बल्लेबाज़ ओडीन स्मिथ आए हैं क्रीज़ पर
एक और यॉर्कर और इस बार क्लीन बोल्ड हुए पॉवेल, किसी भी बल्लेबाज़ के लिए अर्शदीप के इस यॉर्कर का जवाब नहीं रहता, बेहतरीन गेंदबाज़ी
यॉर्कर के प्रयास में लो फुलटॉस गेंद, लांग ऑफ पर ड्राइव किया
इस बार स्टंप की लाइन में ऊपर गेंद, डीप मिडविकेट पर मारा
इस बार छोटी गेंद को कनेक्ट किया और क्या खूब कनेक्ट किया, पुल कर दिया है डीप मिडविकेट के बाहर आधा दर्जन रनों के लिए
ऑफ स्टंप के बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को जमीनी पुल किया लांग ऑन पर
छोटी गेंदों के बाद यॉर्कर, लागं ऑन पर टहलाया
एक और शॉर्ट गेंद, स्लोअर भी, लांग ऑन पर स्लैप करना चाहते थे लेकिन गेंद की धीमी गति के कारण चकमा खाए और कनेक्ट नहीं कर पाए, गेंद कवर प्वाइंट एरिया में गई
शॉर्ट गेंद को पुल किया लेकिन टाइम नहीं कर पाए, गेंद डीप स्क्वेयर लेग के पहले गिरी
भुवनेश्वर और आवेश के ओवर बाक़ी हैं लेकिन रोहित, हार्दिक को लेकर आए हैं
एक और यॉर्कर, लांग ऑफ पर सिंगल के लिए ड्राइव किया, सिर्फ़ चार रन इस ओवर से
इस बार बाउंसर सिर पर, पुल के लिए गए, लेकिन गेंद बल्ले के अंदरूनी हिस्से में लगकर शरीर पर लगी और शॉर्ट थर्ड पर गई
यॉर्कर के प्रयास में लो फुलटॉस हुई गेंद, डीप प्वाइंट पर ड्राइव कर छोर बदला
तीसरी डॉट गेंद, इस बार चौथे स्टंप की बैक ऑफ लेंथ गेंद को ऑन साइड में क्लिप करना चाहते थे, लेकिन बीट हुए फिर से
इस बार ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, कट करने के प्रयास में बीट हुए
पहली ही गेंद यॉर्कर, हालांकि उतनी सटीक नहीं थी, लांग ऑफ पर टहला छोर बदला
अर्शदीप आए हैं गेंदबाज़ी पर राउंड द विकेट से
ओवर 20 • वेस्टइंडीज़ 141/5
वेस्टइंडीज़ की 5 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी