इसी के साथ सीरीज़ वेस्टइंडीज़ के नाम, क्या खूबसूरती के साथ समाप्त किया है होप ने, आगे निकले और फुल गेंद को सीधे बोलर के ऊपर से मार दिया आधा दर्जन रनों के लिए
भारत vs वेस्टइंडीज़, पांचवां टी20आई at Lauderhill, वेस्टइंडीज़ बनाम भारत, Aug 13 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
3.15pm: इसी के साथ हमें दिजिए विदा। मिलते हैं आयरलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ के दौरान!
रोवमन पॉवेल, कप्तान, वेस्टइंडीज़: इस जीत को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। कोई भी शब्द हमारी भावनाओं के लिए अपर्याप्त हैं। यह एक बड़ी सीरीज़ थी। भारत को हराना हमारे लिए बहुत बड़ा है। कल रात की बुरी हार के बाद हम बैठें और बात की। हम सिर्फ अपने नहीं बल्कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए खेल रहे हैं। कोचिंग स्टाफ़ और हमारे चेयरमैन को भी इसका बहुत सारा श्रेय जाता है। पूरन एक बड़े खिलाड़ी हैं। शक्तिशाली भारतीय टीम को नियंत्रित करने की कोशिश के लिए हमें गेंदबाजी इकाई को भी श्रेय देना होगा। प्रशंसकों को बहुत धन्यवाद।
हार्दिक पंड्या, कप्तान, भारत: यदि आप देखें, तो हमने शुरुआती दस ओवरों में ही मैच से पकड़ खो दी थी। मैंने भी क्रीज़ पर टिकने के लिए अपना समय लिया, लेकिन निराश हूं कि इसका फायदा नहीं उठा पाया और पारी को समाप्त नहीं कर सका। एक टीम के रूप में हमें खुद को चुनौती देना चाहते थे। इन सभी मैचों से हमें बहुत कुछ सीखना है। हमने एक टीम के रूप में फ़ैसला किया था कि हम कठिन रास्ता चुनेंगे। अंत में कोई एक सीरीज़ नहीं बल्कि लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता महत्वपूर्ण है। अगले साल टी20 विश्व कप है और अभी यह एक लंबा रास्ता है, अभी तो एकदिवसीय विश्व कप आ रहा है। कभी-कभी हारना भी अच्छा होता है और आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। जीतना और हारना प्रक्रिया का एक हिस्सा है और हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि हम इससे सीखें। मैं ज्यादा योजना नहीं बनाता हूं और जो भी मेरा मन कहता है मैं उसे करता हूं। एक कप्तान के रूप में मैं इससे अधिक खुश नहीं हो सकता कि युवा खिलाड़ियों ने इस सीरीज़ में ज़िम्मेदारी ली।
निकोलस पूरन, प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ : उन्हें फ्लाइट पकड़ने के लिए निकलना था इसलिए पॉवेल ने उनकी ओर से पुरस्कार स्वीकार किया। इस श्रृंखला में सर्वाधिक छक्के लगाने के लिए पूरन को हार्ड रॉक कैफे के सौजन्य से एक ब्रांडेड इलेक्ट्रिक गिटार भी मिला।
रोमारियो शेफ़र्ड, प्लेयर ऑफ़ द मैच: मुझे बहुत ख़ुशी महसूस हो रही है कि हम जीत की ओर बढ़े। इतना अच्छा खेलने के लिए पूरन और किंग को धन्यवाद। यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि पिछले कुछ महीनों में हम कठिन समय से गुजर रहे हैं। इसलिए भारत जैसी टीम के खिलाफ जीतना हमारे और प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है।
Prahlad: "चलो एक बात तो साफ है, हार्दिक T20 Wcup में कप्तानी नही कर रहे है, और दूसरी बात हमे ऐसी बढ़िया कमेंट्री हमेशा लाभ देते रहना।"-- शुक्रिया प्रहलाद जी।
Ghost Rider: "मुझे यहां गेंदबाज़ी कम और लठ घुमाओ प्रतियोगिता ज्यादा लगी, हार्दिक भाई हमारे पास बढ़िया ऑप्शन था उसी का उपयोग सही से कर लेते"
3.00pm: इसी के साथ भारत इतिहास नहीं रच पाया। हालांकि सीरीज़ में 0-2 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने वापसी की कोशिश की थी और 2-2 पर सीरीज़ को लाया था। लेकिन आख़िरी और निर्णायक मुक़ाबले में कैरेबियन टीम ने भारतीय टीम को कोई मौक़ा ना देते हुए आठ विकेट से यह मुक़ाबला और सीरीज़ जीत लिया। ब्रेंडन किंग इस जीत के हीरो रहे, वहीं निकोलस पूरन पूरे सीरीज़ के दौरान कमाल के थे। गेंदबाज़ी में रोमारियो शेफ़र्ड ने प्रभावित किया। युवा भारतीय टीम यहां से काफ़ी कुछ सीखकर जाएगी, लेकिन ट्रॉफ़ी लेकर नहीं। मिलते हैं प्रजेंटेशन के दौरान।
इस बार लेग ब्रेक होती बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को पंच किया लांग ऑफ पर, स्कोर बराबर
सामने खेला बोलर की ओर लेंथ गेंद को वापस
गुगली गेंद पैड पर, उसे फ्लिक किया डीप मिडविकेट पर
इस बार फुल गेंद को स्लॉग स्वीप करने गए थे, लेकिन गेंद अंदरूनी किनारा लेकर गई फाइन लेग पर
फुल गेंद को लांग ऑन पर टहलाया सिंगल के लिए
अब यशस्वी आए हैं लेग ब्रेक लेकर
लेंथ गेंद को लांग ऑन पर टहलाया
इस बार कवर में खेला बाहर की लेंथ गेंद को
इस बार उठाकर मार दिया है फुल गेंद को, क्या खूबसूरत हवाई ड्राइव मारा गेंदबाज के ऊपर से और एक और छक्का
बाहर की लेंथ गेंद को कट मारा और डीप प्वाइंट पर चौका मारा, किंग के आगे अब तो बस औपचारिकता ही बची है
फुल गेंद को वापस खेला था बोलर की ओर, तिलक ने कैच छोड़ा फॉलो थ्रू में
बाहर की लेंथ गेंद को कट मारा डीप कवर में
एक और स्लॉग, एक और छक्का, इस बार मि़डविकेट के ऊपर से, मैच को जल्दी खत्म करने के मूड में हैं किंग, फुल गेंद फिर से थी, फिर से स्पिन के विरूद्ध खेला था, स्टंप पर आती फुल गेंद को स्लॉग स्वीप मारा था घुटने मोड़कर
इस बार लांग ऑन के ऊपर मारा है किंग ने, इस मैच में तो वह किंग साबित हो रहे हैं, स्टंप की फुल और लेग ब्रेक होती गेंद को स्पिन के विरूद्ध हवा में स्लॉग कर दिया
इस बार फुल गेंद को ड्राइव किया लांग ऑफ पर
बारिश फिर से हल्की-हल्की, गेंद गीला हुआ तो उसे बदला जा रहा है
Mahipal: "Wicket tacker गेंदबाज को 15 वें ओवर में लेके आये है ,6ठें ओवर के बाद जल्दी से जल्दी लाना था।या फिर पहले 5 में 3 इनसे करवाते हैं। साहब(Pandya ji) आप आराम करो आपकी कप्तानी की योग्यता बिल्कुल नहीं है।"
ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को ड्राइव किया लांग ऑफ पर
ऑफ स्टंप के बाहर रूम मिला तो उसे डीप प्वाइंट पर कट किया, डीप कवर ने बायीं ओर दौड़कर फील्ड किया गेंद को
पैड पर आई लेंथ गेंद को मिडविकेट पर मोड़ा
पैड पर आई बैक ऑफ लेंथ गेंद को लेग साइड में क्लिप करना चाहते थे, लेकिन बीट हुए, पैड पर लगी गेंद
काफी बाहर की फुल गेंद को ड्राइव किया कवर में
ओवर 18 • वेस्टइंडीज़ 171/2
वेस्टइंडीज़ की 8 विकेट से जीत, 12 गेंद बाकी