स्वीप से स्क्वेयर लेग पर चौका मारकर जीत दिलाई भारतीय कप्तान ने, कब तक रोकते खुद को रोहित, स्टंप पर आई लेंथ गेंद को पहले से ही स्वीप करने का मन बना लिया था, इसी के साथ 27.1 ओवर पहले ही बड़ी जीत भारत को, हालांकि वे बल्लेबाज़ों के प्रयास से ख़ुश नहीं होंगे
वेस्टइंडीज़ vs भारत, पहला वनडे at ब्रिज़टॉउन, वेस्टइंडीज़ बनाम भारत, Jul 27 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए, मिलते हैं अगले मैच में। शुभरात्रि!
रोहित शर्मा, कप्तान, भारत: ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता था कि पिच ऐसे टर्न करेगा। हम तो गेंदबाज़ों को मौक़ा देने के लिए पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे। मुझे लगा था कि इस पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों और स्पिनरों दोनों के लिए कुछ ना कुछ है। कम स्कोर के बाद हम बल्लेबाज़ी में भी सबको मौक़ा देना चाहते थे। मैं अपने डेब्यू मैच में नंबर सात पर बल्लेबाज़ी करने वाला था, मुझे आज अपने डेब्यू की याद आ गई। मुकेश ने टेस्ट में भी अच्छी गेंदबाज़ी की थी, वनडे में भी उनको अच्छा करता देख अच्छा लगा। वह दोनों तरफ़ गेंद को स्विंग कराते हैं।
शे होप, वेस्टइंडीज़ कप्तान : अभी मेरे पास बोलने के लिए अधिक शब्द नहीं हैं। हमें जिस तरह से खेलना चाहिए था, वैसा हमने नहीं खेला। हमें ऐसी कठिन पिचों पर भी रन बनाने के तरीक़े ढूंढ़ने होंगे। मैं कोई बहाने नहीं बना रहा। सील्स एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं और उन पर इनवेस्ट करना सही है। हमने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की।
कुलदीप यादव, प्लेयर ऑफ़ द मैच : हमारे तेज़ गेंदबाज़ों ने अच्छी शुरुआत दी और बाद में इस टर्न लेती विकेट पर मैंने और जाडेजा ने इसका फ़ायदा उठाया। पिछले एक-डेढ़ साल से मैं अच्छी लय में हूं। लोग कहते हैं कि यह विकेट तेज़ गेंदबाज़ों की मददगार होती है, इसलिए इस पर टर्न देखकर शुरुआत में मैं आश्चर्य में था। टीम में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है और मैं व चहल अपनी गेंदबाज़ी पर साथ में काम करते हैं। हमारे बीच कोई कॉम्पिटिशन नहीं है।
Aashish: "late open kiya to match hi khatam"-- हाहाहा, समय से आया किजिए आशीष जी।
Mustafa Moudi : "मैं विश्व कप के लिए शीर्ष 7 में 2 बदलावों की सिफारिश करूंगा (बशर्ते वे पूरी तरह से फिट हों) - राहुल/पंत (विकेटकीपर) और अय्यर को इशान और स्काई की जगह लेनी चाहिए !!"
1.45pm: वैसे तो यह 100 ओवर का वनडे मैच होना था, लेकिन यह टी20 के अंदाज में सिर्फ़ 45.5 ओवर तक चला, जिसमें भारतीय टीम को एक संघर्ष भरी जीत मिली। जिस तरह से स्पिनरों को टर्न मिल रही थी, उससे बल्लेबाज़ों का यहां खेलना आसान नहीं था। इशान किशन के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज़ पिच पर टिक नहीं सका, लेकिन वेस्टइंडीज़ ने रन इतने नहीं बनाए थे कि भारत को अधिक परेशानी हो। मिलते हैं प्रजेंटेशन में।
ऑफ स्टंप के बाहर बल्ले के बिल्कुल करीब से निकली लेंथ गेंद, बीट हुए पूरी तरह से, टर्न के साथ बाउंस भी मिला
चौथे स्टंप की लेंथ गेंद को कवर में खेला
बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को मिडविकेट पर मोड़ा
ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद, कवर में खेला
छठे स्टंप की गुगली लेंथ गेंद को बैकफुट पर जाकर वापस खेला बोलर की ओर
पांचवें स्टंप की फुल गेंद को सम्मान दिया लंबा बैट-पैड निकालकर
ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ पर रूम मिला तो जाडेजा ने कट किया बैकफुट पर जाकर, डीप एक्स्ट्रा कवर में गई गेंद, वहां कोई फील्डर नहीं, चौका मिला और स्कोर बराबर
ऑफ स्टंप की फुल गेंद को मोड़ा मिडविकेट पर जो आगे खड़ा है
चौथे स्टंप की फुल गेंद को स्ट्राइड लेकर कवर में डिफेंड किया
चौथे स्टंप की बैक ऑफ लेंथ गेंद को बैकफुट पर जाकर सीधे बल्ले से वापस खेला बोलर की ओर
चौथे स्टंप की लेंथ गेंद को बल्ले का मुंह खोल प्वाइंट पर खेला, अंदर आ रही थी गेंद
काफी बाहर की फुल गेंद को हल्के हाथों से सीधे बल्ले से मिड ऑफ के दायीं ओर ड्राइव कर सिंगल लिया
स्टंप की फुल गेंद को झुककर खेला स्क्वेयर लेग के दायीं ओर सिंगल के लिए
आगे निकले और स्टंप की लाइन की फुल गेंद को आगे निकलकर सम्मान दिया
पांचवें स्टंप की लेंथ गेंद को कीपर के लिए छोड़ा बल्ला उठाकर
लांग ऑन पर टहला सिंगल लिया स्टंप की गेंद को
इतनी स्पिन हो रही गेंद कि कुछ समझ ही नहीं आ रहा, इसलिए रोहित ने अतरंगी शॉट निकाला और ऑफ स्टंप की फुल गेंद को रिवर्स स्वीप मारा बैकवर्ड प्वाइंट के बगल से चौके के लिए
Mustafa Moudi : "यह अच्छा है कि रोहित-कोहली बल्लेबाजी के लिए नहीं आ रहे हैं और युवाओं को मौका दे रहे हैं, लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि SKY को अभी भी मौके क्यों मिल रहे हैं। उन्हें टी20 स्पेशलिस्ट बनने दीजिए. वह फिलहाल वनडे के लिए फिट नहीं लग रहे!!"
लेग स्पिन गेंद पर पूरी तरह से बीट हुए, ऑफ स्टंप की लाइन में फुल गेंद थी एकदम बल्ले के पास, स्ट्राइड लेकर डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले के बाहरी किनारे के बगल से गुजरी लेग ब्रेक होकर
मिडिल-लेग की फुल गेंद को आराम से फ्लिक किया स्क्वेयर लेग पर