मैच (10)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

इंग्लैंड vs भारत, दूसरा टेस्ट at लंदन, भारत, इंग्लैंड में, Aug 12 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
दूसरा टेस्ट, लॉर्ड्स, August 12 - 16, 2021, भारत का इंग्लैंड दौरा
364 & 298/8d
(T:272) 391 & 120

भारत की 151 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
129
kl-rahul
नई
इंग्लैंड दूसरी पारी
पूरी कॉमेंट्री

7:10 pm दूसरे टेस्ट मैच से बस इतना ही। आशा करते है आपको हमारी हिंदी गेंद दर गेंद कॉमेंट्री पसंद आई होगी। यहां से दोनों टीमों को एक सप्ताह का आराम मिलेगा। तीसरे टेस्ट में इसी जगह आप से फिर होगी मुलाक़ात। तब तक के लिए अफ़्ज़ल जिवानी और राजन राज की जोड़ी को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।

Kishore: "अफजल और राजन आप दोनों ने जैसी कमेंट्री की है इस मैच में जो पिछले कई मैचों से बेहतर है। हम लगातार आपको फॉलो कर रहे हैं। मैच के आखिरी गेंद की कमेंट्री अद्भुत थी। " - आपका बहुत बहुत शुक्रिया। इसी तरह से हमारी पूरी टीम पर अपना प्यार बनाए रखिए, हम आप तक मैच का आंखों देखा हाल लेकर आते रहेंगे।

केएल राहुल (प्लेयर ऑफ़ द मैच)- मैं उस ऑनर्स बोर्ड को रोज देख रहा हूं कि उन्होंने मेरा नाम लिखा या नहीं। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुझे और रोहित को अच्छी शुरुआत देनी थी। पहली पारी में 350+ रन बनाना ज़रूरी था और हमने वही किया। हमें यहां आए हुए कुछ महीने बीत गए हैं और इस दौरान सभी बल्लेबाज़ों ने बहुत मेहनत की है। उसी मेहनत का फल हमें मिल रहा हैं। हम आगे भी इस प्रदर्शन को बरकरार रखेंगे। दो समान टीमों के बीच थोड़ी नोक झोक होगी ही। दोनों टीमें मैच जीतना चाहती थी।

पहली पारी में अपने शतक के लिए केएल राहुल को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

विराट कोहली (कप्तान, भारत) - मुझे पूरी टीम पर गर्व हैं। पिच ने पहले तीन दिन ज़्यादा मदद की नहीं और गेंदबाज़ी मुश्किल हो गई थी। आज सुबह जसप्रीत और शमी ने कमाल की बल्लेबाज़ी की। दूसरी पारी में जो माहौल बना, उसने भी मदद की। हम जानते थे कि 60 ओवरों में हम 10 विकेट चटका सकते थे। गेंदबाज़ के तौर पर आपको ऐसी साझेदारी करने का ज़्यादा मौका मिलता नहीं है इसलिए हम सब शमी और बुमराह का हौसला बढ़ाना चाहते थे। उनके रन बहुत महत्वपूर्ण थे हमारे लिए। मैं 2014 में धोनी भाई के साथ उस टीम का हिस्सा था जहां इशांत ने 7 विकेट झटके थे लेकिन आज 60 ओवरों में जीत हासिल करना लाजवाब था। सिराज पहली बार लॉर्ड्स पर खेल रहे थे और उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी की। हमें 55 से ज़्यादा ओवर चाहिए थे इसलिए हमने पहले पारी घोषित नहीं की। टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाज़ों ने हमें शिखर पर पहुंचाया हैं और आज भी उन्होंने वही किया। प्रशंसकों के समर्थन से हमें बहुत मदद मिली। भारत की जनता के लिए स्वतंत्रता दिवस पर (एक दिन बाद) इस जीत से बढ़िया तोहफ़ा नहीं हो सकता था। हम एक टेस्ट जीतने नहीं आए हैं, हमारा लक्ष्य पांच टेस्ट मैचों पर हैं।

जो रूट (कप्तान, इंग्लैंड) - हम परिस्थितियों का सामना ठीक से नहीं कर पाए। लेकिन इस सीरीज़ में बहुत क्रिकेट खेला जाना है और हम वापसी ज़रूर करेंगे। शायद मुझसे सुबह गलती हो गई। मैंने रणनीति में बदलाव नहीं किया लेकिन मैं इस पर काम करूंगा ताकि अगली बार ऐसी स्थिति के लिए मैं तैयार रहूं। टीम में आए मोईन और वुड ने अच्छा प्रदर्शन किया। वुड चोटिल हुए लेकिन उसके बाद भी उन्होंने आज तेज़ गेंदबाज़ी की। एक टीम के तौर पर हमने पांच मैचों की सीरीज पहले भी खेली है और हम इस पोज़िशन से वापस आ सकते हैं। मैदान पर समर्थकों की वापसी से मैं खुश हूं।

6:45 pm मेरे दिल में टेस्ट क्रिकेट के प्रति प्यार थोड़ा और बढ़ गया आज। पांच दिनों का कड़ाकेदार मुक़ाबला, कभी इस पाले में तो कभी उस पाले में, कभी भारत आगे, कभी इंग्लैंड आगे, कभी मौसम आगे। अंत में इस भारतीय टीम ने अपना संयम बरकरार रखा और जीत अपने नाम की। पांच मैचों की इस सीरीज़ में भारत अब 1-0 से आगे। बारी है पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन की।

लॉर्ड्स पर भारत ने अपनी तीसरी टेस्ट जीत दर्ज की।

6:37 pm क्या शानदार मैच था यह। किसी भी क्रिकेट प्रेमी के लिए इससे बढ़िया गेम और क्या हो सकता है। सुबह की शुरूआत और कल शाम के बारे में एक बार सोचिए, कौन कह सकता था कि भारत ये मैच जीत जाएगा। पंत का विकेट गिरते ही सबको लगा कि यह मैच इंग्लैंड के पाले में है लेकिन शमी और बुमराह ऐसे चैप्टर थे जो रूट एंड कंपनी ने अपने सिलेबस में पढ़ा ही नहीं और मैच उसी दो घंटे के बीच निकल गई । उसके बाद जिस तरह की गेंदबाज़ी की गई वो एक अलग अध्याय है। अंतत: भारत मैच जीत गई। इस मैच में मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए लॉर्ड्स पर खेले गए सभी टेस्ट मैचों में सबसे बढ़िया गेंदबाज़ी प्रदर्शन किया।

89 साल के इतिहास में क्रिकेट के मक्का कहलाए जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर भारतीय टीम को यह तीसरी जीत मिली है। इस दौरान भारतीय टीम ने 19 मैच खेल हैं। 12 में हार मिली, चार ड्रॉ रहे, और अब तीसरी जीत। 1932 से 1967 के बीच लगातार पांच मैच भारतीय टीम इस मैदान पर हारी। जीत मिली 1986 में पांच विकेट से, 2014 में 95 रन से और अब 151 रनों से।

51.5
W
सिराज, एंडरसन को, आउट

जीत गई इंडिया, मैने सुबह ही कहा था कि जो बाजी खेलता नहीं वो बाजी जीतता भी नहीं है, भारतीय टीम ने ये बाजी खेली और हार की गिरफ्त से गेम को बाहर निकालकर, खुद उस पर कब्जा जमा लिया। बोल्ड कर दिया सिराज ने एंडरसन को, गुडलेंथ गेंद, ऑफ स्टंप पर, रोकना चाहते थे एंडरसन लेकिन गेंद की लाइन को मिस कर गए और इंडिया को जीत का रूट दिखा दिया,

जेम्स एंडरसन b सिराज 0 (3b 0x4 0x6 6m) SR: 0

राउंड द विकेट

51.4
सिराज, एंडरसन को, कोई रन नहीं

इस बार गेंद की लाइन में आए, उछाल को समझा औऱ अपने पास ही दबा दिया, बैक ऑफ लेंथ मिडिल स्टंप पर

51.3
सिराज, एंडरसन को, कोई रन नहीं

बाल-बाल बचे जिमी, मिडिल स्टंप पर गिरने के बाद बाहर निकली गेंद, रक्षात्मक शॉट का था प्रयास

अब वो बल्लेबाज़ी करने आए हैं जो पिछले दो दशक से विश्व के सभी बल्लेबाज़ों को अपनी गेंदबाज़ी से परेशान करते आए हैं

51.2
W
सिराज, बटलर को, आउट

बटलर कैच आउट हो गए हैं, बैक ऑफ लेंथ गेंद, बाहर निकली, ऑफ साइड में पुश करना चाहते थे लेकिन गेंद ने बल्ले को चूमा और गई पंत के दस्तानों में, बटलर का विकेट मतलब गेम लगभग हाथ में आ गई है लेकिन भूलिएगा मत ये क्रिकेट है,

जॉस बटलर c †पंत b सिराज 25 (96b 3x4 0x6 148m) SR: 26.04
51.1
सिराज, बटलर को, कोई रन नहीं

लेग स्टंप पर गेंद, मोड़ना चाहते थे लेकिन थाई पैड पर लगी गेंद

सिराज के हाथ में गेंद अब

ओवर समाप्त 511 रन • 1 विकेट
इंग्लैंड: 120/8CRR: 2.35 
मार्क वुड0 (1b)
जॉस बटलर25 (94b 3x4)
जसप्रीत बुमराह 15-3-33-3
इशांत शर्मा 10-3-13-2
50.6
बुमराह, वुड को, कोई रन नहीं

गुडलेंथ गेंद, प्वाइंट की दिशा में गेंद को धकेला

वुड हैं सामने,

50.5
W
बुमराह, रॉबिंसन को, आउट

अपील, पैड पर लगी गेंद, अंपायर ने नकारा, कोहली ने रिव्यू लिया, मिल गई है विकेट, पिचिंग इन लाइन, इम्पैक्ट- हिटिंग द विकेट, अपनी गति को कम किया बुमराह ने, मिडिल स्टंप पर गेंद, गुडलेंथ, रोकना चाहते थे लेकिन गेंद ने बल्ले को छकाया और पैड पर लगी, बुमराह ने दिलाई भारत को जीत की उम्मीद वाली सफलता

ऑली रॉबिंसन lbw b बुमराह 9 (35b 0x4 0x6 66m) SR: 25.71
50.5
1nb
बुमराह, रॉबिंसन को, (नो बॉल)

नो गेंद, बाउंसर गेंद, झुक गए बल्लेबाज, और जाने दिया कीपर के पास, पंत ने फिर लगाया जंप

50.4
बुमराह, रॉबिंसन को, कोई रन नहीं

बाउंसर मारा, शरीर पर गेंदाबाज़ी की कोशिश, लेकिन बैठ गए बल्लेबाज़,

राउंड द विकेट, शॉर्ट लेग के साथ

50.3
बुमराह, रॉबिंसन को, कोई रन नहीं

मिडिल स्टंप पर गेंद, फुलर लेंथ, सीधे बल्ले से रोका, बोलर की दिशा में वापस गई गेंद

50.2
बुमराह, रॉबिंसन को, कोई रन नहीं

इस बार लेंथ गेंद, ऑफ स्टंप पर, हल्के हाथों से ऑफ साइड में खेला

50.1
बुमराह, रॉबिंसन को, कोई रन नहीं

आज पंत सिर्फ गोता लगा रहे हैं,मिडिल स्टंप पर बाउंसर सर के पास से गुजरी, पंत ने कूद कर पकड़ा

डीप स्क्वेयर लेग सीमा रेखा पर एक प्लेयर को भेजा गया है

ओवर समाप्त 503 रन
इंग्लैंड: 119/7CRR: 2.38 
जॉस बटलर25 (94b 3x4)
ऑली रॉबिंसन9 (29b)
इशांत शर्मा 10-3-13-2
जसप्रीत बुमराह 14-3-32-2
49.6
इशांत, बटलर को, कोई रन नहीं

मिडिल स्टंप पर लेंथ गेंद, सीधे बल्ले से रक्षात्मक शॉट

इस ओवर के बाद सिर्फ 10 ओवर बचेंगे

49.5
2
इशांत, बटलर को, 2 रन

मिडिल स्टंप पर लेंथ गेंद, सीधे बल्ले से खेला, मिड ऑन की दिशा में, वहीं कोई फील्डर मौजूद नहीं

49.4
इशांत, बटलर को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर गेंद, ऐसी गेंदें बटलर को मदद करेगी ,छोड़ दिया उन्होंने

49.3
इशांत, बटलर को, कोई रन नहीं

इस बार मिडिल स्टंप पर गेंद, काफी अच्छे तरीके से फ्रंटफुट डिफेंस

49.2
इशांत, बटलर को, कोई रन नहीं

इस बार ऑफ स्टंप पर हल्के हाथों से खेला, ऑफ स्टंप पर गुडलेंथ गेंद, ज्यादा उछाल मिली

शॉर्ट लेग, सिलि प्वाइंट, तीन स्लिप एक गली, कैचिंग मिड विकेट

49.1
1
इशांत, रॉबिंसन को, 1 रन

लेग स्टंप पर गेंद, मोड़ दिया बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की दिशा में, गुडेलेंथ

सिराज आए हैं गेंदबाज़ी के लिए अब, जी नहीं, अब उनसे इशांत ने गेंद ले लिया है वापस, शायद वो कुछ देर बाग बोलिंग करें

ओवर समाप्त 49मेडन
इंग्लैंड: 116/7CRR: 2.36 
जॉस बटलर23 (89b 3x4)
ऑली रॉबिंसन8 (28b)
जसप्रीत बुमराह 14-3-32-2
इशांत शर्मा 9-3-10-2
48.6
बुमराह, बटलर को, कोई रन नहीं

फिर से ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद, कोई शॉट नहीं खेला, अगर आउट करना है विकेटों के बीच लाइन को रखना होगा

48.5
बुमराह, बटलर को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद, दोनों हाथों को ऊपर किया और पंत ने गेंद को पकड़ा

शॉर्ट प्वाइंट भी लगाया गया है अब

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप