मैच (24)
IPL (3)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)

NZ-W vs भारत महिला , पहला वनडे at Queenstown, NZ-W v IND-W, Feb 11 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
IND-W
पूरी कॉमेंट्री

आज कमेंट्री में बस इतना ही, लेकिन हमारी आईपीएल नीलामी की कवरेज देखना मत भूलिएगा। मुझे यानि निखिल शर्मा और मेरे साथी दया सागर को दीजिए इजाजत। नमस्‍कार।

प्‍लेयर ऑफ द मैच - सूजी बेट्स

वनडे सीरीज के पहले मैच को न्‍यूजीलैंड ने 63 रनों से जीत लिया है। आज के मैच की खासियत सूजी बेट्स का बेहतरीन शतक रहा, जिन्‍होंने शुरू से ही भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाकर रखा था, उनके साथ एमी सैटर्थवेट ने भी अर्धशतक लगाकर बेट्स का साथ दिया। 276 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। मिताली राज ने जरूर अर्धशतक लगाया, न्‍यूजीलैंड की ओर जेस केर ने चार विकेट लिए।

49.4
W
जेस, राजेश्वरी को, आउट

एक और विकेट, ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, मिडविकेट की ओर धकेलने गई, बल्‍ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद स्‍टंप्‍स पर जा लगी

राजेश्वरी गायकवाड़ b जेस 0 (1b 0x4 0x6) SR: 0
49.3
W
जेस, पूनम को, आउट

पूनम यादव को जाना होगा, ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, रूम बनाकर कवर ड्राइव करने गई लेकिन बल्‍ले का महिन किनारा लेकर गेंद कीपर के दस्‍तानों में जा पहुंची

पूनम यादव c †मार्टिन b जेस 3 (8b 0x4 0x6) SR: 37.5
49.2
1
जेस, झूलन को, 1 रन

सातवें स्‍टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑफ की ओर मारने गई, बल्‍ले का निचला किनारा लगा और कीपर के पैर पर लगकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग पर गई

49.1
जेस, झूलन को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, गिरकर बाहर निकली, लांग ऑन की ओर उठाकर मारना चाहती थी, पूरी तरह से चूकी

ओवर समाप्त 495 रन
IND-W: 212/8CRR: 4.32 RRR: 64.00 • 6b में 64 रन की ज़रूरत
झूलन गोस्वामी12 (19b 1x4)
पूनम यादव3 (7b)
लिया तहुहू 9-1-36-1
हैन्ना रो 6-0-25-1
48.6
1
तहुहू, झूलन को, 1 रन

बैक ऑफ लेंथ ऑफ स्‍टंप पर, पुल करने गई, संतुलन में नहीं थी, हवा में उठ गई गेंद स्‍क्‍वायर लेग की ओर, लेकिन अच्‍छा हुआ खाली स्‍थान पर जाकर गिरी

48.5
1
तहुहू, पूनम को, 1 रन

लेग स्‍टंप पर फुलर, फाइन लेग की ओर ग्‍लांस करके सिंगल निकाला

48.4
1
तहुहू, झूलन को, 1 रन

लेग स्‍टंप के बाहर लोअर फुल टॉस, रूम बनाने गई थी, लेकिन फ‍िर गेंद को डीप मिडविकेट की ओर फ्लिक कर दिया

48.3
तहुहू, झूलन को, कोई रन नहीं

शरीर पर बाउंसर, जाने दिया विकेटकीपर के पास

48.2
1
तहुहू, पूनम को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, लेट कट किया थर्ड मैन की दिशा में सिंगल के लिए

48.1
1
तहुहू, झूलन को, 1 रन

मिडिल स्‍टंप पर फुलर, स्‍ट्रेट ड्राइव लगाई है हवा में मिडऑफ के दायीं ओर से, मिलेगा एक ही रन

ओवर समाप्त 482 रन
IND-W: 207/8CRR: 4.31 RRR: 34.50 • 12b में 69 रन की ज़रूरत
पूनम यादव1 (5b)
झूलन गोस्वामी9 (15b 1x4)
हैन्ना रो 6-0-25-1
हेली जेंसेन 8-0-36-2
47.6
रो, पूनम को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, आसानी से डिफेंस किया

47.5
रो, पूनम को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, कदम निकालकर कट करने गई लेकिन गेंद और बल्‍ले में संपर्क नहीं

47.4
रो, पूनम को, कोई रन नहीं

पांचवें स्‍टंप पर गुड लेंथ, प्‍वाइंट की ओर हल्‍के हाथों से कट किया

47.3
1
रो, झूलन को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, लांग ऑन की ओर पुल करते हुए सिंगल निकाला

47.2
1
रो, पूनम को, 1 रन

मिडिल स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, बल्‍ले का मुंह खोला और थर्ड मैन पर सिंगल निकाला

47.1
रो, पूनम को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, प्‍वाइंट की ओर हल्‍के हाथों से धकेला

ओवर समाप्त 477 रन • 1 विकेट
IND-W: 205/8CRR: 4.36 RRR: 23.66 • 18b में 71 रन की ज़रूरत
झूलन गोस्वामी8 (14b 1x4)
पूनम यादव0 (0b)
हेली जेंसेन 8-0-36-2
एमेलिया कर 10-0-54-1
46.6
जेंसेन, झूलन को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल का प्रयास लेकिन गेंद और बल्‍ले में संपर्क नहीं

46.5
4
जेंसेन, झूलन को, चार रन

बल्‍ले का बाहरी किनारा और चौका, मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ, उठाकर मारने का प्रयास मिडविकेट की दिशा में, लेकिन गेंद बल्‍ले का बाहरी किनारा लेती हुई कीपर के दायीं ओर से निकली सीमा रेखा तक

46.4
जेंसेन, झूलन को, कोई रन नहीं

शरीर पर बाउंसर, पुल करने के लिए गई लेकिन गेंद से संपर्क नहीं हो पाया

46.3
जेंसेन, झूलन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, मिडऑफ की ओर उठाकर ड्राइव लगाई है, गैप नहीं ढूंढ पाई

46.2
W
जेंसेन, वस्त्रकर को, आउट

एक और विकेट, ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, मिडऑफ के ऊपर से मारना चाहती थी, लेकिन सीधा मिडऑफ के हाथों में कैच दे बैठी वस्‍त्रकर, जेनसेन को मिला दूरा विकेट

पूजा वस्त्रकर c बेट्स b जेंसेन 23 (29b 3x4 0x6) SR: 79.31
46.1
3
जेंसेन, झूलन को, 3 रन

चौथे स्‍टंप पर फुलर, मिडऑफ के बायीं ओर उठाकर मारा, टाइमिंग इतनी नहीं थी, आसानी से तीन रन चुराने में कामयाब

Language
Hindi
भारतीय महिलाओं का न्यूज़ीलैंड दौरा न्यूज़
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत महिला पारी
<1 / 3>