मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

श्रीलंका महिला vs भारत महिला , पहला वनडे at Kandy, भारतीय महिला टीम, श्रीलंका में, Jul 01 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
पहला वनडे, पल्लेकेले, July 01, 2022, भारतीय महिलाओं का श्रीलंका दौरा

भारत महिला की 4 विकेट से जीत, 72 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
22* (41) & 3/25
deepti-sharma
नई
IND-W
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 3815 रन
IND-W: 176/6CRR: 4.63 
पूजा वस्त्रकर21 (19b 2x6)
दीप्ति शर्मा22 (41b)
ओशादी रनासिंघे 8-1-34-2
कविशा दिलहारी 7-0-33-0

आज के लिए बस इतना ही, मुझे यानि निखिल शर्मा और मेरे साथी अफ्जल जिवानी को दीजिए इजाजत। ईएसपीएनक्रिकइंफो पर आप तब तक इंग्लैंड बनाम भारत पांचवें मैच की कॉमेंट्री का मजा ले सकते हैं।

प्लेयर ऑफ द मैच, दीप्ति शर्मा : मैं किसी भी स्‍थान पर बल्‍लेबाजी कर सकती हूं, जहां टीम मुझसे बल्‍लेबाजी कराना चाहेा यह मुश्किल विकेट था। मैच की आखिरी गेंद तक टर्न हो रही थी गेंद, हम बस अंत तक मैच को ले जाना चाहते थे, यही मेरी पूजा वस्‍त्रकर से बात हो रही थी।

चमारी अटटापटटूू, श्रीलंका की कप्‍तान : यह अच्छी शुरुआत नहीं थी। हमने 50 रन कम बनाए। चीज यह है 230 इस विकेट पर बनने चाहिए थे। वहीं शेफाली पहले 10 ओवर में अच्‍छा खेल गई जिसकी वजह से हमारी मुश्किल बढ़ती गई। इनोका शानदार गेंदबाज हैं, यह उन्होंने इस बार भी दिखाया।

हरमनप्रीत कौर, भारतीय कप्तान : यह जीत हमारे लिए जरूरी थी। रन बनाकर अच्छा लगा। अच्छा लग रहा है कि हम जो चाहते थे वही हुआ। हम अधिक से अधिक साझेदारी बनाना चाहते थे। इस बार ऐसा अधिक नहीं हो सका लेकिन अगले मैच में हम ऐसा करने की कोशिश करेंगे। शेफाली अधिक गेंदबाजी नहीं करती है, लेकिन वह अभी युवा है और मैं चा​हती हूं कि वह गेंदबाजी में अच्छा करे। श्रीलंका ने अच्छी गेंदबाजी की, बायें हाथ की गेंदबाज इनोका विकेट ले रही थी और दूसरी ओर अन्य स्पिनर दबाव बना रहे थे।

4:30 pmएक मुश्किल पिच पर बल्‍लेबाजी करना दोनों ही टीमों के लिए आसान नहीं रहा। टर्न लेती गेंदों पर स्पिनरों ने बल्‍लेबाजों को खूब नचाया। पहले रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा के तीन तीन विकेटों की बदौलत भारतीय टीम ने श्रीलंका को 171 रनों पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद श्रीलंकाई स्पिनरों ने भी भारतीय बल्‍लेबाजों की अच्‍छी परीक्षा ली, लेकिन भारतीय बल्‍लेबाजों का अनुभव काम आया। पहले शेफाली ने तेजतर्रार पारी खेली। इसके बाद हरमनप्रीत और हरलीन देओल ने बेहतरीन साझेदारी करके भारत को मैच से बाहर नहीं होने दिया। हालांकि श्रीलंकाई स्पिनर इनोका ने जल्‍द तीन विकेट लेकर भारत के लिए मुश्किल कर दिया था, लेकिन बाद में दीप्ति और पूजा वस्‍त्रकर ने संयम से बल्‍लेबाजी करके भारत को जीत दिला दी।

37.6
6
रनासिंघे, वस्त्रकर को, छह रन

इस बार कदमों का इस्‍तेमाल किया और लांग ऑन पर छक्‍का लगाकर वस्‍त्रकर ने भारतीय टीम को दिला दी है चार विकेट से जीत

37.5
1
रनासिंघे, दीप्ति को, 1 रन

मिडिल एंड लेग स्‍टंप पर लेंथ बॉल, डीप स्‍क्‍वायर लेग की ओर धकेलकर सिंगल चुरा‍ लिया

37.4
रनासिंघे, दीप्ति को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर फुलर, कवर प्‍वाइंट की ओर ड्राइव किया

37.3
1
रनासिंघे, वस्त्रकर को, 1 रन

डीप कवर की ओर धकेलकर आसानी से सिंगल चुराया, चौथे स्‍टंप पर फुलर

37.2
रनासिंघे, वस्त्रकर को, कोई रन नहीं

मिडिल एंड लेग स्‍टंप पर लेंथ बॉल, ग्‍लांस किया लेकिन पैड से लगकर शॉर्ट फाइन लेग पर गई गेंद

37.1
6
रनासिंघे, वस्त्रकर को, छह रन

कदमों का इस्‍तेमाल और गेंदबाज के सिर के ऊपर से उठाकर मार दिया छक्‍का, किसी के पास कोई मौका नहीं, चौथे स्‍टंप पर लेंथ बॉल थी, गेंद तक बिना पहुंचे भी पूरी ताकत के साथ शॉट खेल दिया

पिछली गेंद नो बॉल थी

37.1
1nb
रनासिंघे, वस्त्रकर को, (नो बॉल)

चौथे स्‍टंप पर लेंथ बॉल, बैकफुट पर जाकर डिफेंस कर दिया

ओवर समाप्त 375 रन
IND-W: 161/6CRR: 4.35 RRR: 0.84 • 78b में 11 रन की ज़रूरत
दीप्ति शर्मा21 (39b)
पूजा वस्त्रकर8 (14b)
कविशा दिलहारी 7-0-33-0
Rashmi Silva 6-0-30-0
36.6
दिलहारी, दीप्ति को, कोई रन नहीं

मिडिल एंड लेग स्‍टंप पर लेंथ बॉल, डिफेंस किया प्‍वाइंट की ओर

36.5
1
दिलहारी, वस्त्रकर को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर फुलर, बॉटम हैंड से फ्लिक लगाया और लांग ऑन पर सिंगल चुरा लिया

36.4
1
दिलहारी, दीप्ति को, 1 रन

लेग स्‍टंप पर फुलर, डीप मिडविकेट की ओर स्‍वीप करके सिंगल चुराया

36.3
दिलहारी, दीप्ति को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर लेंथ बॉल, आसानी से डिफेंस किया

36.2
1
दिलहारी, वस्त्रकर को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर लेंथ बॉल, कट किया और आसानी से सिंगल निकाला

36.2
1w
दिलहारी, वस्त्रकर को, 1 वाइड

लेग स्‍टंप के बाहर लाइन, अंपायर ने कहा वाइड

36.1
1
दिलहारी, दीप्ति को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर फुलर, डीप कवर की ओर ड्राइव लगाकर सिंगल चुराया

ओवर समाप्त 364 रन
IND-W: 156/6CRR: 4.33 RRR: 1.14 • 84b में 16 रन की ज़रूरत
पूजा वस्त्रकर6 (12b)
दीप्ति शर्मा19 (35b)
Rashmi Silva 6-0-30-0
कविशा दिलहारी 6-0-28-0
35.6
Silva, वस्त्रकर को, कोई रन नहीं

आफ स्टंप पर फुलर, एक्स्ट्रा कवर की ओर धकेला

35.5
1
Silva, दीप्ति को, 1 रन

मिडिल स्टंप पर लेंथ बॉल, इंतजार किया और शॉर्ट फाइन लेग की ओर धकेलकर सिंगल निकाला

35.4
Silva, दीप्ति को, कोई रन नहीं

आफ स्टंप पर फुलर, गेंदबाज की ओर धकेला

35.3
2
Silva, दीप्ति को, 2 रन

लेग स्टंप पर फुलर, स्वीप कर दिया है डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर, डीप स्क्वायर लेग ने बायीं ओर भागते हुए रोकी गेंद

35.2
Silva, दीप्ति को, कोई रन नहीं

मिडिल स्टंप पर लेंथ बॉल, ​मिडविकेट की ओर धकेला

35.1
1
Silva, वस्त्रकर को, 1 रन

चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, कट कर दिया है डीप कवर पर सिंगल के लिए

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत महिला पारी
<1 / 3>

आईसीसी महिला चैंपियनशिप

टीमMWLअंकNRR
AUS-W24183392.130
IND-W24185371.058
ENG-W24157321.436
SA-W241211250.230
SL-W2491122-0.107
NZ-W24912210.129
BAN-W2481121-0.678
WI-W2481418-1.126
पाकिस्तान2481517-0.613
IRE-W243198-2.193