इस बार कदमों का इस्तेमाल किया और लांग ऑन पर छक्का लगाकर वस्त्रकर ने भारतीय टीम को दिला दी है चार विकेट से जीत
श्रीलंका महिला vs भारत महिला , पहला वनडे at Kandy, भारतीय महिला टीम, श्रीलंका में, Jul 01 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आज के लिए बस इतना ही, मुझे यानि निखिल शर्मा और मेरे साथी अफ्जल जिवानी को दीजिए इजाजत। ईएसपीएनक्रिकइंफो पर आप तब तक इंग्लैंड बनाम भारत पांचवें मैच की कॉमेंट्री का मजा ले सकते हैं।
प्लेयर ऑफ द मैच, दीप्ति शर्मा : मैं किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकती हूं, जहां टीम मुझसे बल्लेबाजी कराना चाहेा यह मुश्किल विकेट था। मैच की आखिरी गेंद तक टर्न हो रही थी गेंद, हम बस अंत तक मैच को ले जाना चाहते थे, यही मेरी पूजा वस्त्रकर से बात हो रही थी।
चमारी अटटापटटूू, श्रीलंका की कप्तान : यह अच्छी शुरुआत नहीं थी। हमने 50 रन कम बनाए। चीज यह है 230 इस विकेट पर बनने चाहिए थे। वहीं शेफाली पहले 10 ओवर में अच्छा खेल गई जिसकी वजह से हमारी मुश्किल बढ़ती गई। इनोका शानदार गेंदबाज हैं, यह उन्होंने इस बार भी दिखाया।
हरमनप्रीत कौर, भारतीय कप्तान : यह जीत हमारे लिए जरूरी थी। रन बनाकर अच्छा लगा। अच्छा लग रहा है कि हम जो चाहते थे वही हुआ। हम अधिक से अधिक साझेदारी बनाना चाहते थे। इस बार ऐसा अधिक नहीं हो सका लेकिन अगले मैच में हम ऐसा करने की कोशिश करेंगे। शेफाली अधिक गेंदबाजी नहीं करती है, लेकिन वह अभी युवा है और मैं चाहती हूं कि वह गेंदबाजी में अच्छा करे। श्रीलंका ने अच्छी गेंदबाजी की, बायें हाथ की गेंदबाज इनोका विकेट ले रही थी और दूसरी ओर अन्य स्पिनर दबाव बना रहे थे।
4:30 pmएक मुश्किल पिच पर बल्लेबाजी करना दोनों ही टीमों के लिए आसान नहीं रहा। टर्न लेती गेंदों पर स्पिनरों ने बल्लेबाजों को खूब नचाया। पहले रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा के तीन तीन विकेटों की बदौलत भारतीय टीम ने श्रीलंका को 171 रनों पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद श्रीलंकाई स्पिनरों ने भी भारतीय बल्लेबाजों की अच्छी परीक्षा ली, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों का अनुभव काम आया। पहले शेफाली ने तेजतर्रार पारी खेली। इसके बाद हरमनप्रीत और हरलीन देओल ने बेहतरीन साझेदारी करके भारत को मैच से बाहर नहीं होने दिया। हालांकि श्रीलंकाई स्पिनर इनोका ने जल्द तीन विकेट लेकर भारत के लिए मुश्किल कर दिया था, लेकिन बाद में दीप्ति और पूजा वस्त्रकर ने संयम से बल्लेबाजी करके भारत को जीत दिला दी।
मिडिल एंड लेग स्टंप पर लेंथ बॉल, डीप स्क्वायर लेग की ओर धकेलकर सिंगल चुरा लिया
चौथे स्टंप पर फुलर, कवर प्वाइंट की ओर ड्राइव किया
डीप कवर की ओर धकेलकर आसानी से सिंगल चुराया, चौथे स्टंप पर फुलर
मिडिल एंड लेग स्टंप पर लेंथ बॉल, ग्लांस किया लेकिन पैड से लगकर शॉर्ट फाइन लेग पर गई गेंद
कदमों का इस्तेमाल और गेंदबाज के सिर के ऊपर से उठाकर मार दिया छक्का, किसी के पास कोई मौका नहीं, चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल थी, गेंद तक बिना पहुंचे भी पूरी ताकत के साथ शॉट खेल दिया
पिछली गेंद नो बॉल थी
चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, बैकफुट पर जाकर डिफेंस कर दिया
मिडिल एंड लेग स्टंप पर लेंथ बॉल, डिफेंस किया प्वाइंट की ओर
ऑफ स्टंप पर फुलर, बॉटम हैंड से फ्लिक लगाया और लांग ऑन पर सिंगल चुरा लिया
लेग स्टंप पर फुलर, डीप मिडविकेट की ओर स्वीप करके सिंगल चुराया
चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, आसानी से डिफेंस किया
चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, कट किया और आसानी से सिंगल निकाला
लेग स्टंप के बाहर लाइन, अंपायर ने कहा वाइड
चौथे स्टंप पर फुलर, डीप कवर की ओर ड्राइव लगाकर सिंगल चुराया
आफ स्टंप पर फुलर, एक्स्ट्रा कवर की ओर धकेला
मिडिल स्टंप पर लेंथ बॉल, इंतजार किया और शॉर्ट फाइन लेग की ओर धकेलकर सिंगल निकाला
आफ स्टंप पर फुलर, गेंदबाज की ओर धकेला
लेग स्टंप पर फुलर, स्वीप कर दिया है डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर, डीप स्क्वायर लेग ने बायीं ओर भागते हुए रोकी गेंद
मिडिल स्टंप पर लेंथ बॉल, मिडविकेट की ओर धकेला
चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, कट कर दिया है डीप कवर पर सिंगल के लिए