कप्तान के रूप में मैं ख़ुद को खेल से अधिक जोड़ पाती हूं : हरमनप्रीत
भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम को फ़िटनेस और फ़ील्डिंग सुधारने की ज़रूरत है
हरमनप्रीत ने मानसिक स्वास्थ्य कोच की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया • ICC via Getty Images
यह युवाओं के लिए छाप छोड़ने का अच्छा मौक़ा है: हरमनप्रीत
रोहित शर्मा और ऋषभ पंत से जेमिमाह ने ली थी सलाह
स्मृति और हरमनप्रीत के अनुभव के दम पर भारत का सीरीज़ पर कब्ज़ा
भारत के ख़िलाफ़ श्रीलंका ने तोड़ा लगातार 12 मैचों में हार का सिलसिला
कहां बल्लेबाज़ी करेंगी कप्तान हरमनप्रीत? दीप्ति की भूमिका क्या होगी?