तेवतिया इसी के लिए जाने जाते हैं, ऑफ साइड में शफल किया और उसे शॉर्ट फाइन लेग के ऊपर से चौके के लिए मार दिया, इसके बाद उन्होंने चेस्ट थंप कर जीत का जश्न मनाया, ऐसे ही नहीं उन्हें आईपीएल के बेस्ट फिनिशर्स में से एक माना जाता है
PBKS vs GT, 18वां मैच at Mohali, IPL 2023, Apr 13 2023 - मैच का परिणाम
11.45pm: इसी के साथ मुझे, विवेक और तिलक को दिजिए विदा। मिलते हैं अगले मैच में।
लंबे समय बाद आईपीएल में वापसी कर रहे मोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया: मोहाली में मैं तीन साल खेला हूं। विकेट थोड़ी सी धीमी थी, मैं वैरिएशन करना चाहता था और हार्दिक के मिड ऑफ या मिड ऑन पर खड़े रहने से मुझे बहुत मदद मिली। हम अभ्यास में ही मैच सिनारियो क्रिएट करते हैं और अभ्यास करते हैं। मुझे कहा गया था कि मैं नई गेंद नहीं करूंगा बल्कि 10 ओवर के बाद ही मुझे गेंद मिलेगी, इसका मैंने अभ्यास किया था।
हार्दिक पंड्या, कप्तान, गुजरात: हमें इस मैच से बहुत कुछ सीखना होगा। इस मैच को इतना नजदीक नहीं जाना चाहिए था। हम बीच के ओवरों में और रिस्क ले सकते हैं। विकेट अच्छा था और हार्ड था, नई गेंद पर बल्लेबाज़ी करना आसान था, क्योंकि गेंद बल्ले पर आसानी से आ रही थी। अगर हम यह मैच हार जाते तो हमारे लिए आगे कठिन होता। इसलिए हम मैच के बाद इस पर बात करेंगे। मैं मैच को अंतिम ओवर तक ले जाने का फ़ैन नहीं हूं।
शुभमन गिल, गुजरात ओपनर: विकेट थोड़ा सा फंस रहा था, इसलिए अंत में रन बनाना आसान नहीं था। यह मैच मुझे खत्म करना चाहिए था, पारी को अंत तक लाते-लाते आउट होकर मैं दुःखी हूं। जब बीच में कुछ विकेट गिरे तो हमने कुछ मोमेंटम खोया। लेकिन रन इतने नहीं थे, इसलिए हमें पता था कि सिंगल-डबल से भी हम मैच के अंत तक पहुंच सकते हैं। मोहित शर्मा नेट्स में ख़ासकर पुरानी गेंद से अच्छा कर रहे थे। उनके लिए यह बेहतरीन गुजरात डेब्यू था।
JOYDEEP GILL: "Fun fact aj gill ne toda pbks ka dil "-- हाहाहा, नाइस वन
शिखर धवन, कप्तान, पंजाब: हमने अधिक डॉट गेंद खेलें, हमें इस पर आगे आने वाले मैचों में ध्यान देना होगा। मुझे अपने गेंदबाज़ों पर गर्व है कि एक छोटा सा स्कोर होने के बावजूद वे हमें अंतिम ओवर तक ले गए। लियम लिविंगस्टन अगले तीन-चार दिन में खेलने के लिए ज़रूर उपलब्ध होंगे। वह कल ही आए हैं और अभ्यास कर रहे हैं।
11.25pm: ये एक ऐसा मैच था जिसे पहली पारी के बाद लग रहा था कि गुजरात आसानी से जीत जाएगा, लेकिन यह अंतिम ओवर तक गया। ऐसे में पंजाब के गेंदबाज़ों को ज़रूर दाद देना होगा, जिन्होंने कसी हुई गेंदबाज़ी की और गुजरात की आक्रामक बल्लेबाज़ी क्रम को रोके रखा। जिस तरह से अर्शदीप सिंह और सैम करन ने अंतिम दो ओवर किए, वह काबिल-ए-तारीफ़ था। लेकिन हमें स्वीकार करना चाहिए कि पंजाब के पास पर्याप्त रन नहीं थे और वे कभी भी मैच में नहीं थे।
दो पर चार
एक और सटीक यॉर्कर, एकदम जड़ में, बैट-पैड हुए खेलने के चक्कर में, गेंद गई कीपर की ओर, तब तक सिंगल चुरा लिया, जितेश का थ्रो नहीं लगा
तीन पर पांच
य़ॉर्कर किया है एकदम स्टंप की लाइन में, बल्ला अड़ाया और लांग ऑन पर टहला सिंगल लिया
अब बाएं हाथ के राहुल तेवतिया आए हैं, उनके लिए बाएं हाथ के सैम ओवर द विकेट से
बोल्ड कर दिया है करन ने गिल को, स्टंप बिखर गए, तेज़ी से एंगल से ऑफ स्टंप पर आती लेंथ गेंद को आड़े बल्ले से लेग साइड में मारना चाहते थे, लेकिन गेंद नीची रही और बल्ला ऊपर ही चला, क्या ये मैच में ट्विस्ट है?
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, उसको कवर में मारा था, दायीं ओर डाइव लगाकर ऋषि धवन ने रोका और स्ट्राइक एंड पर थ्रो किया, लेकिन तब तक पहुंच गए थे गिल और गेंद लगी भी नहीं स्टंप पर, हालांकि अच्छी फील्डिंग ऋषि का
अंतिम ओवर में चाहिए सात रन, जो गुजरात को मुश्किल नहीं होना चाहिए
लेग स्टंप की लाइन में यॉर्कर, उसे ठीक से खेल नहीं पाए मिलर, पैड पर लगी और शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई, इस बीच रन चुराया दोनों बल्लेबाज़ों ने, हालांकि गेंद पैरों पर लगी थी, तो पंजाब ने रिव्यू लिया है अपील के बाद, लेकिन रिव्यू में साफ दिखा कि गेंद लेग स्टंप से बाहर जाती तो रिव्यू बेकार जाएगा
पांचवें स्टंप की फुल गेंद को लांग ऑफ पर टहलाया
शॉर्ट पटकी हुई गेंद को जमीनी पुल मारा डी स्क्वेयर लेग पर
बैट-पैड हुए, मिडिल स्टंप की लाइन की गुड लेंथ गेंद को फ्लिक करना चाहते थे, लेकिन सही समय पर गेंद की लाइन तक नहीं ला पाए बल्ले पर, गेंद पिच में ही रूक गई
पांचवें स्टंप पर फुल गेंद को ड्राइव किया वाइड लांग ऑफ पर दो रन के लिए
एक और शॉर्ट गेंद, पुल मारा था लेकिन बल्ले पर आई नहीं गेंद सही से, एक टप्पा खाकर फील्ड हुई डीप मिडविकेट पर
अपने देशवासी को चौका मारा है मिलर ने, एक और पटकी हुई बैक ऑफ लेंथ गेंद थी कमर तक आती हुई, नटराज जमीनी पुल मारा शॉर्ट फाइन लेग के बगल से चौके के लिए
इस बार शॉर्ट गेंद, सिर के ऊपर से गई बल्लेबाज़ के, पहला बाउंसर
चौथे स्टंप की लेंथ गेंद को लांग ऑन पर टहलाया सिंगल के लिए
शॉर्ट आर्म जैब और डीप मिडविकेट पर छक्का, क्या पारी खेल रहे हैं शुभमन, शॉर्ट गेंद थी, उसको खड़े-खड़े मारा फ्लैट छक्का
स्टंप की लाइन में बैक ऑफ लेंथ गेंद को पिच पर ही खेल सिंगल चुराया
पटकी हुई बैक ऑफ लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के करीब, बल्ले का मुंह खोल खेला बैकवर्ड प्वाइंट पर
तीन ओवर में 25 रन चाहिए और रबाडा आए हैं आक्रमण पर
काफी बाहर की लेंथ गेंद को कवर प्वाइंट में हल्के हाथों से खेल सिंगल लिया
इस बार ऑफ स्टंप की शॉर्ट गेंद को पुल किया डीप मिडविकेट पर
इस बार टेनिस फोरहैंड शॉट मारा एकदम सीधा बोलर और अंपायर के बगल से और चौका पाया, क्या शॉट था यह, एकदम शॉर्ट गेंद थी, कंधे तक आई, जगह बनाया और मार दिया मस्त शॉट
1W | ||||
1W |
1W | ||||
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली, चंढीगढ़ | |
टॉस | गुजरात टाइटंस, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 13 अप्रैल 2023 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
PBKS प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.7 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | गुजरात टाइटंस 2, पंजाब किंग्स 0 |
ओवर 20 • GT 154/4