यहां पर अंत हुआ है पंजाब की उम्मीदों का, ऑफ स्टंप के काफी बाहर फुलर गेंद और ऑफ साइड में बड़े शॉट के लिए गए लेकिन गेंद ने बाहरी किनारा लिया और शाहबाज़ ने आगे की तरफ गोता लगाकर कैच लपक लिया बैकवर्ड प्वाइंट पर
RCB vs PBKS, 27 वां मैच at Mohali, IPL 2023, Apr 20 2023 - मैच का परिणाम
चलिए इस मुक़ाबले के लिए इतना ही। स्कोरर तिलक, मेरे सहयोगी निखिल शर्मा और मुझे दीजिए इजाज़त।
मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया। सिराज ने कहा कि उनकी फिटनेस और उनकी मेहनत अब रंग लाई है।
विराट कोहली : पहली पारी में फ़ाफ़ ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। मैंने गेंदबाज़ों से कहा था कि हमने काफ़ी अच्छा स्कोर बना लिया है। ऐसे में हमें गेम को डीप नहीं जाने देना है।
हसरंगा : जब हम बल्लेबाज़ी कर रहे थे तभी मुझे इस बात का आभास हो गया था कि विकेट ग्रिप कर रही है, इसलिए मैंने विकेट टेकिंग गेंदें डालने का विकल्प चुना। आरसीबी जैसी टीम का हिस्सा होना वाकई बड़ी बात है।
सैम करन : हमने एक समूह के रूप में अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन बल्लेबाज़ी उतनी अच्छी नहीं रही। दो रन आउट भी हम पर भारी पड़ गए। हमें इस हार से सीखने की ज़रूरत है। अब यहां से हमें शनिवार को मुंबई जाना है उम्मीद है वो विकेट बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी होगी।
7.04 pm एक समय ऐसा लग रहा था कि जितेश शर्मा और हरप्रीत बराड़ पंजाब का बेड़ा पार लगा देंगे लेकिन बेंगलुरु की गेंदबाज़ी के हीरो रहे मोहम्मद सिराज जिन्होंने चार विकेट तो लिए ही लेकिन एक ज़रूरी रन आउट भी किया। हसरंगा ने भी दो विकेट झटके और शॉर्ट थर्ड मैन से नॉन स्ट्राइकर एंड पर कप्तान करन को रन आउट किया और अब सिराज के सिर पर पर्पल कैप सजेगी
लो फुल टॉस गेंद करारा प्रहार किया सीधी दिशा में लेकिन गेंद नॉन स्ट्राइकर एंड पर विकेटों पर लग गई
ऑफ स्टंप के काफी बाहर लेंथ गेंद और अंपायर ने हाथ खोल लिए अपने
हर्षल एक महत्वपूर्ण ओवर के साथ
एक और झटका और अब बस आखिरी जोड़ी बचेगी पंजाब की, चार ओवर में चार विकेट और एक रन आउट और क्या चाहिए, क्लीन बोल्ड कर दिया है एलिस को, फुलर लेंथ की गेंद स्टंप्स के बीच और पेस से बीट कर दिया एलिस को, बैकफुट पर गए और डिफेंड करने के प्रयास में गए गेंद को लेकिन गेंद तेज़ी से अंदर आई और विकेट ले उड़ी
बैकऑफ द लेंथ गेंद कोण बनाकर और उसे पुल किया वाइड लॉन्ग ऑन पर
अंदर आची हुई तेज़ गेंद गुड लेंथ पर और ऑफ साइड में धकेला गेंद को और रन के लिए भागे, डायरेक्ट हिट लगी नॉन स्ट्राइकर एंड पर लेकिनएलिस ने समय रहते डाइव लगा लिया और खुद को बचाने के साथ साथ पंजाब की उम्मीदें भी बचा ली
यह शाम सिराज के ही नाम है, क्लीन बोल्ड कर दिया है लेंथ गेंद पर, एकदम विकेटों के बीच में रखा गेंद को, हरप्रीत लेग साइड में बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले को छकाती हुई निकल गई और मिडिल और ऑफ स्टंप से जा टकराई, विकेट पर गेंद की आवाज़ पहुंचते ही आरसीबी के प्रशंसक झुूम उठे
बैकऑफ द लेंथ स्लोअर गेंद और कार्तिक फंबल हुए और इसका फायदा उठाया दोनों बल्लेबाज़ों ने
बैकऑफ द लेंथ गेंद लेग स्टंप पर और ऑन साइड में खेला
संवाद की अनुपलब्धता ने कैच टपकवा दिया वाइ़़ड लॉन्ग ऑन पर, प्रभुदेसाई और कोहली दोनों कैच के लिए गए, कोहली ने प्रभुदेसाई को मना किया और इशारा किया कि यह उनका कैच है, हालांकि सुयश गेंद और कोहली के रास्ते से हट गए लेकिन कोहली गेंद को लपक नहीं पाए और कैच छूटते ही वह हंस पड़े, लो फुल टॉस गेंद थी
फुलर लेंथ की गेंद और उसे डाउन द ग्राउंड खेला लॉन्ग ऑफ पर कोहली अपनी बायीं ओर दौड़ कर आए और गेंद को फील्ड किया और दूसरा रन लेने नहीं दिया
छठे स्टंप पर बैकऑफ द लेंथ गेंद और अगला पैर बाहर निकाल कर खेला लॉन्ग ऑफ पर
गुड लेंथ की गेंद लेग स्टंप पर और खेला उसे लॉन्ग लेग की दिशा में
यॉर्कर गेंद ऑफ स्टंप पर और उसे वाइ़़ड लॉन्ग ऑफ पर खेला
बैकऑफ द लेंथ गेंद छठे स्टंप की लाइन में और उसे डीप एक्स्ट्रा कवर की तरफ चिप किया
इसी के साथ समय हुआ है टाइम आउट का
यॉर्कर गेंद लेग स्टंप की लाइन में और वैशाख की दायीं ओर से खेला अलॉन्ग द ग्राउंड लॉन्ग ऑन पर
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद और कवर पर प्रहार किया, सिराज ने थ्रो किया नॉन स्ट्राइकर एंड पर अगर डायरेक्ट हिट होती तो जितेश को पवेलियन लौटना पड़ता
इस बार ऑफ स्टंप के बाहर आ कर लैप करना चाहते थे लेकिन स्लोअर गेंद पर बीट हुए ऑफ स्टंप के बाहर और गेंद गई कीपर के पास
जान फूंक दी है जितेश ने, लेंथ गेंद मिली और उसे लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेल दिया जितेश ने और गेंद दर्शक दीर्घा में गई
और फायदा उठाया है जितेश ने, लेग स्टंप के बाहर गए और फुलर गेंद को इन साइड आउट खेला कवर के ऊपर से और गेंद एक टप्पे में सीमारेखा के पार पहुंच गई
1W | 1W | |||
2W | ||||
2W | ||||
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली, चंढीगढ़ | |
टॉस | पंजाब किंग्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 20 अप्रैल 2023 - दिन-रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
PBKS प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
RCB प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2, पंजाब किंग्स 0 |
ओवर 19 • PBKS 150/10