पांचवें स्टंप पर फुलर, उठाकर मारने का प्रयास लेकिन टाइम नहीं कर पाए और टाइम नहीं कर पाए, लांग ऑन आगे आए और लपक लिया है आसानी से कैच
RCB vs PBKS, 58वां मैच at Dharamsala, आईपीएल, May 09 2024 - मैच का परिणाम
चलिए आज के लिए बस इतना ही। मुझे और मेरे साथी नीरज को दीजिए इजाजत। शुभ रात्रि।
विराट कोहली, प्लेयर ऑफ द मैच : मेरे लिए क्वांटिटी से अधिक अभी भी क्वालिटी मायने रखती है। मेरे लिए यह अच्छा काम की है। मैच को अच्छे से समझने की वजह से आप कम अभ्यास कर सकते हो, बस उसको करना है जो आप पहले कर चुके हो। अभी भी बस लक्ष्य यही है कि इसमें और अच्छा करूं और आप बेहतर ही होना चाहते हो। मैंने स्पिनरों के खिलाफ स्लॉग स्वीप खेलना शुरू किया, मैंने इसका अभ्यास नहीं किया था क्योंकि मैं जानता हूं कि मैंने पहले ये हिट किया है। मैं बस स्पिन के खिलाफ उस टीम के क्षेत्ररक्षण की पोल खोलना चाहता हूं। मुझे पता है कि मुझे रिस्क लेने हैं। मैं अपने और टीम के लिए स्ट्राइक रेट को बढ़ाने की कोशिश कर रहा हूं। हम पूरे टूर्नामेंट में अपने लिए ईमानदार रहे हैं। हमें हार मिली हैं, लेकिन हम बातचीत में ईमानदार रहे हैं। हम बस अपने आत्मसम्मान के लिए खेलना चाहते थे। हम बस उस तरह से नहीं खेल पाए और अपने प्रशंसकों को निराश किया। हमारा आत्मविश्वास लौट आया है। हमें कई अन्य पहलुओं पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
फाफ डुप्लेसी, कप्तान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : यह एक अच्छा मैच था। हमने पिछले पांच-छह मैचों में 200 से अधिक रन बनाए हैं। हमारे बीच अच्छी बातचीत हुई हैं, हमने कुछ गलतियां बार-बार की थी। बल्लेबाजी में आक्रामकता की ज़रूरत थी। हमने बस विकेट लेने के बारे में बात की। हमारे पास गेंदबाजी में 6-7 विकल्प थे। आपको अपनी टीम में कुछ फॉर्म की जरूरत है, वहीं कुछ लक की भी। हमारे पास कुछ खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने विकेट लेने के बारे में सोचा है और टूर्नामेंट की शुरुआत में रन बनाए हैं। लड़कों ने अपना चरित्र दिखाया है। हर कोई रन बनाया है और गेंदबाजों ने विकेट लिए हैं। हमें बस खुद पर फोकस करने की आवश्यकता है। हम बस जिस तरह से खेलते हैं उसको ही खेलने का हम चाहते हैं। अगर हम ऐसा करते हैं तो हम साबित करेंगे कि हम बहुत अच्छी टीम हैं।
सैम करन, पंजाब किंग्स के कप्तान : टूर्नामेंट के बारे में कहें तो यह दिल दुखाने वाला है, कई पॉजिटिव साइन थे, हम एक अहम मैच में प्रदर्शन नहीं कर पाए तो बुरा लग रहा है! हम जानते थे कि विराट क्रीज पर हैं तो हमें उनका विकेट लेना था। हमने अच्छा समायोजन बैठाने की कोशिश की लेकिन नहीं हो सका तो अगले साल अच्छी तरह से वापसी की कोशिश करेंगे। शिखर धवन कुछ मैचों के बाद वापसी कर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हमारे लिए कई लड़कों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हम नेट्स में कड़ी मेहनत करते थे लेकिन दुखी हैं कि हम अपने प्रशंसकों को खुशी का मौका नहीं दे सके। यह हमारे लिए ऐसा सीजन रहा है जहां पर हमने रिकॉर्ड चेज हासिल किया है, हमारा प्रशंसकों ने अच्छा सपोर्ट किया, टीम और प्रबंधन काफी अच्छा है, हम मायूस हैं लेकिन कोशिश रहेगी कि अगले साल अच्छी वापसी करें।
11:42 pmविराट कोहली की एक बेहतरीन पारी और बाद में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से 60 रनों से मैच जीतकर आरसीबी ने पंजाब किंग्स को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। आरसीबी 12 मैच में पांचवीं जीत दर्ज करके सातवें स्थान पर आ गई है। पंजाब किंग्स ने रूसो और शशांक की पारियों की मदद से बहुत मेहनत करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।
रूम बनाया है, पांचवें स्टंप पर यॉर्कर का प्रयास और केवल बल्ला लगा दिया है, बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में मिल गया है आसानी से चौका
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, स्लॉग किया है मिडविकेट पर, टाइमिंग नहीं कर पाए
मिडिल एंड लेग स्टंप पर यॉर्कर, लांग ऑन पर पुश करके सिंगल लिया है
ऑफ स्टंप के करीब फुलर, स्लॉग करने का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं हो पाया, विकेटों में होती तो बोल्ड हो जाते राहुल चाहर
रूम बनाया था, लेग स्टंप पर बाउंसर, हुक का प्रयास, संपर्क नहीं, अंपायर ने कहा वाइड और बाय का रन भी ले लिया है
चलिए एक और विकेट आ गया है, लेग स्टंप पर फुलर, फ्लिक कर दिया है ताकत के साथ लेकिन सीधा डीप स्क्वायर लेग पर लपके गए हैं फर्ग्युसन के द्वारा, सिराज को यहां पर एक और विकेट मिल गया है
चलिए इस बार आ गया है चौका, चौथे स्टंप के बाहर धीमी गति की गुड लेंथ थी, कट किया है बैकवर्ड प्वाइंट के सिर के ऊपर से, मिल गया है चौका
ऑफ स्टंप पर बाउंसर, हुक का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं, पूरी गति के साथ की गेंद थी यह
ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, डिफेंस किया है आसानी से गेंदबाज की ओर
चलिए करन भी आउट, मिडिल स्टंप पर लगभग पैरों पर गेंद, स्लॉग करना चाहते थे या कवर ड्राइव समझ ही नहीं पाए, नकल बॉल थी और बल्ले को छकाती हुई सीधा ऑफ स्टंप को ले उड़ी
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, ऑन साइड पर खेलना चाहते थे, बल्ला पहले ही मोड़ दिया, मोटा बाहरी किनारा और शॉर्ट थर्ड मैन के करीब से निकल गई गेंद बाउंड्री की ओर
ऑफ स्टंप पर यॉर्कर, डीप मिडविकेट की ओर फ्लिक किया है गैप में, बायीं ओर डाइव लगाकर रोकी है गेंद
चलिए आशुतोष भी हुए आउट, मिडिल स्टंप पर लगभग यॉर्कर, फ्लिक का प्रयास था लेकिन पैड पर खा बैठे, अंपायर ने दिया आउट लेकिन आशुतोष ने रिव्यू लिया था और पता चला कि गेंद लेग स्टंप पर जाकर लग रही थी
अंपायर ने दिया एलबीडब्ल्यू लेकिन आशुतोष ने लिया रिव्यू
मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, डीप मिडविकेट पर धकेलकर सिंगल लिया है
यहां पर सिराज की बायीं एड़ी में कोई समस्या हुई है, फीजियो मैदान पर
यह वाइड गेंद होगी, पांचवें स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, उंगलियां फेरी थी और गिरकर और बाहर निकली, अंपायर ने कहा वाइड
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, धीमी गति की गुड लेंथ, एक्स्ट्रा कवर पर पंच करके सिंगल लिया है
अरे भई क्या कमाल का शॉट है, फाइन लेग पर दूसरे टियर में पुल कर दिया है, ऑफ स्टंप के करीब अंदर आती बाउंसर थी, हल्का सा शफल किया और पुल कर दिया है फाइन लेग पर
ऑफ स्टंप पर लोअर फुल टॉस, बिना टाइमिंग के लांग ऑन पर धकेला है
चौथे स्टंप पर अंदर आती गुड लेंथ, मिडऑफ पर धकेलते ही सिंगल लिया है, नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट थ्रो लेकिन कोई समस्या नहीं
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
2W | ||||
1W | ||||
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला | |
टॉस | पंजाब किंग्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2024 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | शुरू 19.30, पहला सत्र 19.30-21.00, इंटरवल 21.00-21.20, दूसरा सत्र 21.20-22.50 |
मैच के दिन | 9 मई 2024 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
PBKS प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 16.6 ov) |
RCB प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2, पंजाब किंग्स 0 |
ओवर 17 • PBKS 181/10