सीधा राशिद के ऊपर छक्का मारकर खेल को खत्म किया है स्वप्निल ने, राशिद आज एकदम लय में नहीं दिख रहे थे, फुल गेंद थी स्टंप की, उसको सीधा मार दिया गेंद की पिच तक आकर आधा दर्जन रनों के लिए
GT vs RCB, 52वां मैच at बेंगलुरु, आईपीएल, May 04 2024 - मैच का परिणाम
11.15pm:चलिए अब हमें दिजिए विदा। मिलते हैं सुपर संडे के डबल हेडर मुक़ाबलों में, जिसके प्रीव्यू आप यहां पढ़ सकते हैं। शुभ रात्रि!
मोहम्मद सिराज, प्लेयर ऑफ़ द मैच: नई गेंद मेरी ताक़त है। इस सीज़न मुझे कुछ मैचों में मुझे नई गेंद नहीं मिली थी, इसलिए मैं मिस कर रहा था नई गेंद। पिछले साल मैंने नई गेंद से अच्छी गेंदबाज़ी की। इस बार भी जब मुझे मौक़ा मिला नई गेंद से, तो मैंने अच्छा किया, तो मुझे अच्छा लग रहा है। आज सुबह जब मैं उठा तो मैंने ऋद्धिमान साहा को इसी तरह से आउट करने का सोचा था, मैं ख़ुश हूं कि मैं जो सोचा था, मैदान पर वह कर पाया।
शुभमन गिल, कप्तान, गुजरात टाइटंस: 170-180 का विकेट यहां पर एक अच्छा टोटल होता। हमने पावरप्ले में जो बल्लेबाज़ी की और उन्होंने जो गेंदबाज़ी की, उससे ही मैच का अंतर तय हुआ। हमें इंपैक्ट प्लेयर के रूप में विजय शंकर को लाना पड़ा, जिसके कारण एक गेंदबाज़ कम हो गया। अब हम अगले मैच में एकदम नए से शुरुआत करेंगे और आज जो गलतियां की, उन्हें नहीं दोहराएंगे। अब हमें बस जीतना ही है।
10.51pm 11वें ओवर में जब विराट कोहली का विकेट गिरा तो लगा था कि मैच फंस गया है, लेकिन स्वप्निल और कार्तिक की जोड़ी ने ऐसा नहीं होने दिया। यह RCB की लगातार तीसरी जीत है और वे प्ले ऑफ़ के दौड़ में बने हुए हैं। GT के भी आठ अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट में पिछड़ने के कारण वे 10 टीमों में 9वें स्थान पर हैं।
बाहर की लेँथ गेंद को कट किया लेकिन प्वाइंट मौजूद
फुल गेंद थी ऑफ स्टंप की, स्वीप मार दिया डीप स्क्वेयर पर
ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को रिवर्स स्वीप मारा और दो रन पाया शॉर्ट थर्ड के बायीं ओर से, हालांकि रिव्यू लिया है GT ने, उनको लग रहा है कि गेंद पैड पर लगकर गई थी, लेकिन ऐसा था नहीं और रिव्यू बेकार जाएगा
एक और स्वीप, एक और चौका, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर से घसीट कर मारा लेंथ गेंद को, स्वप्निल सिंह अपनी बल्लेबाजी प्रतिभा दिखाते हुए
स्वप्निल ने इस बार चौका मारा है, लेग स्टंप की लेंथ गेंद पर झाड़ू निकाला और चौका मार दिया स्वीप करते हुए डीप बैकवर्ड स्क्वेयर पर
बाहर की फुल गेंद को हल्के हाथों से बल्ले का मुंह खोल खेला प्वाइंट के दायीं ओर सिंगल के लिए
सीधी लेंथ गेंद को डिफेंड किया सीधे बल्ले से
पैड पर आई लेग स्टंप की लेंथ गेंद, उसको हल्के हाथों से शॉर्ट लेग की दिशा में धकेल सिंगल लिया, वहां फील्डर नहीं था
अंदर आती लेँथ गेंद को वापस खेला बोलर की ओर
राशिद के कंधें में चोट लगी थी
एक और सिंगल, ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को लांग ऑन पर टहलाया
एक रन मिला है, लेग ब्रेक ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ लेंथ से, हल्के हाथों से खेला चतुराई से प्वाइंट पर और सिंगल चुराया
एक और चौका, इस बार ऑफ साइड में मारा, ऑफ स्टंप के बाहर रूम मिला शॉर्ट गेंद पर, पीछे गए और लेग ब्रेक को पंच कर दिया डीप कवर में गैप में
चौका मारा है, कार्तिक मैच को दूर ले जाते हुए RCB से, छोटी गेंद थी, पुल मार दिया जमीनी, डीप स्क्वेयर पर कोई फील्डर नहीं और चौका मिलेगा
लेंथ गेंद थी ऑफ स्टंप की, रिवर्स शॉट मारा डीप प्वाइंट पर
लेग स्लिप अब शॉर्ट लेग की जगह
गुगली गेंद स्टंप पर, उसको कलाईयों के सहारे गेंद की पिच तक आकर फ्लिक कर दिया और चौका पाया, फुल गेंद थी, आगे निकलकर गेंद की पिच तक आए थे
राशिद खान गेंदबाज़ी पर, एक शॉर्ट लेग
बाहर की लेँथ गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट पर कट खेला, लेकिन फील्डर मौजूद
लेग ब्रेक होकर बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद अंदर आई और पैड पर लगी, पूरी तरह पढ़ने में नाकाम रहे नए बल्लेबाज़
राशिद आए हैं अब फील्ड पर, वह गए थे बाहर और नालकंडे फील्डिंग कर रहे थे, एक स्लिप फिलहाल और एक शॉर्ट लेग भी
विकेट मिल गया है कोहली का, ऑफ स्टंप की फुल और गुगली गेंद, पड़कर बाहर निकली बल्ले के करीब से, कोहली ऑन साइड में खेलना चाहते थे, लेकिन बस बल्ले का किनारा लगा पाए और विकेट के पीछे साहा ने एक खूबसूरत कैच लपका, अब तो सही में मैच फंस गया है
चौका मारा है, छोटी गेंद थी, कोहली खड़े रहे, गेंद का इंतजार किया और जमीनी पुल किया डीप मिडविकेट पर चौके के लिए, कोहली हैं तो मैच RCB का है तब तक
1W | 1W | |||
2W |
1W | ||||
1W |
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु | |
टॉस | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2024 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | शुरू 19.30, पहला सत्र 19.30-21.00, इंटरवल 21.00-21.20, दूसरा सत्र 21.20-22.50 |
मैच के दिन | 4 मई 2024 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
RCB प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 17.6 ov) |
GT प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 17.3 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2, गुजरात टाइटंस 0 |
ओवर 14 • RCB 152/6
RCB की 4 विकेट से जीत, 38 गेंद बाकी