रविवार को होने वाले डबल हेडर के
पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होने वाला है।
IPL 2024 में
PBKS ने
CSK को उसके घर में हाल ही में हराया था और अब अपने घर में वे उसी प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 29 मैच खेले गए हैं जिसमें से 14 में PBKS और 15 में CSK ने जीत दर्ज की है। पिछले पांच मैचों में PBKS ने लगातार CSK के ख़िलाफ़ जीत दर्ज की है। आइए जानते हैं धर्मशाला में होने वाले इस मैच से पहले के कुछ अहम आंकड़े।
गायकवाड़ को आउट करना है तो रबाडा-अर्शदीप को लाइए
10 मैचों में 509 रन बना चुके CSK के कप्तान
ऋतुराज गायकवाड़ ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं और उन्हें रोकना PBKS के लिए सबसे अहम होगा। ऋतुराज को शुरुआत में ही रोकने के लिए PBKS के पास दो हथियार हैं। अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा इस काम के लिए सबसे उपयुक्त साबित हो सकते हैं। अर्शदीप ने छह और रबाडा ने 10 टी20 पारियों में गायकवाड़ को तीन-तीन बार आउट किया है। अर्शदीप के ख़िलाफ़ गायकवाड़ का औसत 18.3 और स्ट्राइक-रेट 125 का है। रबाडा के ख़िलाफ़ उनका औसत 21 और स्ट्राइक-रेट 106.8 का ही है।
पावरप्ले में बदल रहा है PBKS का खेल
PBKS ने सीज़न की शुरुआत में बल्ले से पावरप्ले में मिला-जुला प्रदर्शन किया था, लेकिन पिछले तीन मैचों में उन्होंने पावरप्ले में काफ़ी सुधार किया है। पहले सात मैचों में पावरप्ले में चार बार उन्होंने सात रन प्रति ओवर से भी कम बनाए थे। इनमें से एक मैच में उन्होंने चार और एक में तीन विकेट भी गंवा दिए थे। हालांकि पिछले तीन मैचों में पावरप्ले में उन्होंने क्रमशः 9.33, 15.50 और 8.66 प्रति ओवर से रन बनाए हैं। इन तीनों मैचों में उन्होंने केवल एक-एक विकेट ही गंवाया है। कुल मिलाकर इस सीज़न पावरप्ले में PBKS के रन बनाने की गति 8.68 है, जो इस सीज़न किसी टीम के लिए छठी सर्वाधिक है।
CSK के बल्लेबाज़ों का स्पिन के ख़िलाफ़ निराशाजनक प्रदर्शन
CSK के पास कई दिग्गज बल्लेबाज़ मौज़ूद हैं, लेकिन स्पिनर्स के ख़िलाफ़ उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। शिवम दुबे, डैरिल मिचेल और ऋतुराज के अलावा अन्य बल्लेबाज़ों के स्ट्राइक-रेट स्पिनर्स के ख़िलाफ़ काफ़ी कम हैं। भारतीय बल्लेबाज़ों की बात करें तो अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जाडेजा और एमएस धोनी की स्ट्राइक-रेट काफ़ी कम है। IPL 2022 से रहाणे ने 18.7 की औसत और 122 की स्ट्राइक-रेट से स्पिनर्स के ख़िलाफ़ रन बनाए हैं। जाडेजा ने इस अवधि में 39.3 की औसत से तो रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक-रेट 111 का ही रहा है। धोनी की बात करें तो उनका भी औसत 37.5 का है, लेकिन उनका स्ट्राइक-रेट केवल 91 का ही है।
सैंटनर को लाने का हो गया है समय
जॉनी बेयरस्टो पिछले कुछ मैचों से फ़ॉर्म में वापस आते दिखे हैं और उन्हें रोकना CSK के लिए बड़ी चुनौती होगी। हालांकि CSK की बेंच पर एक ऐसा हथियार है जो बेयरस्टो को रोकने में लगातार सफल हुआ है। न्यूज़ीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने टी20 में बेयरस्टो को सात पारियों में चार बार आउट किया है। इस दौरान उनके ख़िलाफ़ बेयरस्टो का स्ट्राइक-रेट 156.4 का रहा है। IPL 2024 में CSK के स्पिनर्स उतने प्रभावी नहीं रहे हैं। जाडेजा ने 10 मैचों में सर्वाधिक पांच विकेट हासिल किए हैं। सैंटनर की बात करें 2022 से टी20 में वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे हैं। सैंटनर ने 72 पारियों में 6.66 की इकॉनमी से 82 विकेट लिए हैं।