PBKS vs CSK: रवींद्र जाडेजा के ऑलराउंड खेल की मदद से CSK की शीर्ष चार में वापसी
PBKS के प्ले ऑफ़ में पहुंचने की संभावनाओं को लगा अब बड़ा झटका
दया सागर
05-May-2024
ऑलराउंडर रवींद्र जाडेजा के ऑलराउंड खेल (43 रन और तीन विकेट) की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 28 रनों से हरा दिया और IPL 2024 अंक तालिका के शीर्ष चार में फिर से प्रवेश कर लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी CSK की टीम ने जाडेजा (43), कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (32) और डैरिल मिचेल (30) की उपयोगी पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुक़सान पर 167 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुक़सान पर 139 रन ही बन सकी।
रवींद्र जाडेजा रहे इस जीत के हीरो
CSK के लिए इस जीत के हीरो उनके ऑलराउंडर जाडेजा रहे, जो 75 रनों पर ही चार विकेट गिरने के बाद नौवें ओवर में बल्लेबाज़ी के लिए आए और फिर आख़िरी ओवर तक टिके रहे। 26 गेंदों की उनकी पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। उन्होंने एक छोर संभालकर रखा और समय-समय पर अपने हाथ भी खोले। 16 ओवर में CSK का स्कोर छह विकेट के नुक़सान पर 122 रन था और 150 का भी स्कोर तब मुश्किल लग रहा था। लेकिन जाडेजा ने सुनिश्चित किया उनकी टीम 167 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचे।
बाद में जब वह गेंदबाज़ी के लिए तो कम स्कोर को ध्यान में रखते हुए उन्होंने रन भी रोका और समय-समय पर विकेट भी चटकाते रहे। चार ओवर के अपने स्पेल में उन्होंने सिर्फ़ 20 रन देकर तीन विकेट लिए। तेज़ गेंदबाज़ों की जोड़ी तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह ने भी दो-दो विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया।
तुषार देशपांडे का ओवर रहा टर्निंग प्वाइंट
PBKS के बल्लेबाज़ जिस तरह के फ़ॉर्म में हैं, उनके लिए 168 का स्कोर कहीं से भी मुश्किल नहीं था, लेकिन तुषार देशपांडे ने इसे मुश्किल बनाया। वह दूसरे ओवर में नई गेंद के साथ गेंदबाज़ी करने आए और अपनी लहराती हुई गेंदों से जॉनी बेयरस्टो और राइली रूसो की विदेशी जोड़ी को बीट कराया और फिर उसी ओवर में उनके विकेट भी निकाले। अगले ओवर में भी देशपांडे ने सिर्फ़ पांच रन दिए और दबाव को बरकरार रखा। इसके बाद PBKS की टीम कभी भी उबर नहीं पाई और उनके एक के बाद एक बल्लेबाज़ आयाराम-गयाराम साबित हुए।
CSK के लिए इस जीत के क्या मायने हैं?
इस जीत के बाद CSK की टीम 11 मैचों में छह जीत, 12 अंक और बेहतर नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) को शीर्ष चार से बाहर कर दिया है। वहीं इस हार के बाद PBKS के लिए प्ले ऑफ़ में पहुंचने की राह बहुत मुश्किल हो गई है।दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं.