PBKS vs CSK: रवींद्र जाडेजा के ऑलराउंड खेल की मदद से CSK की शीर्ष चार में वापसी
PBKS के प्ले ऑफ़ में पहुंचने की संभावनाओं को लगा अब बड़ा झटका
रवींद्र जाडेजा रहे इस जीत के हीरो
तुषार देशपांडे का ओवर रहा टर्निंग प्वाइंट
CSK के लिए इस जीत के क्या मायने हैं?
इस जीत के बाद CSK की टीम 11 मैचों में छह जीत, 12 अंक और बेहतर नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) को शीर्ष चार से बाहर कर दिया है। वहीं इस हार के बाद PBKS के लिए प्ले ऑफ़ में पहुंचने की राह बहुत मुश्किल हो गई है।दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं.