उन्होंने कहा, "दूसरी पारी में पिच जिस तरह से खेल रही थी, उसे देखने के बाद मैं यह कह सकता हूं कि हमने एक सम्मानजनक स्कोर बनाया था। हर किसी को लग रहा था कि विकेट काफ़ी धीमी है और गेंद बल्ले पर ठीक तरीक़े से नहीं आ रही थी। साथ ही कुछ गेंद पर काफ़ी कम उछाल भी देखने को मिला। हमें पहली पारी में जिस तरह की शुरुआत मिली थी, उससे हमें लगा था कि हम 180-200 रन बना सकते हैं। हालांकि हमने दो लगातार गेंदों में विकेट गंवाए। इसके बाद हमने सोचा कि हम 160-170 तक पहुंचने का प्रयास करेंगे, जो इस पिच पर एक ठीक-ठाक स्कोर होगा। हालांकि दूसरी पारी में जिस तरह से पिच खेली, उसको देख कर यह लगा कि यह काफ़ी बढ़िया स्कोर है।"
चेन्नई की टीम की तरफ़ से
रवींद्र जाडेजा ने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए 26 गेंदों में 43 रन बनाए और गेंदबाज़ी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए, सिर्फ़ 20 रन देकर तीन विकेट लिए।
जाडेजा ने कहा, "यह दिन का खेल था, इसलिए विकेट धीमा था। हमें इसकी उम्मीद भी थी। हमने (बल्लेबाज़ी) पावरप्ले के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फिर हम साझेदारियां नहीं बना सके। हम चाह रहे थे कि एक अच्छी साझेदारी बने। ऐसा होता तो हम आख़िरी के चार-पांच ओवरों में तेज़ी से रन बना सकते थे। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया। गेंदबाज़ी में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। तुषार [देशपांडे] ने पावरप्ले में महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। फिर मिच [सेंटनर] और मैंने बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया।
"पावरप्ले के दौरान पिच फ़्लैट लग रही थी। हालांकि जैसे ही गेंद थोड़ी पुरानी हुई, बल्लेबाज़ी मुश्किल हो गई। बल्ले पर गेंद ठीक से नहीं आ रही थी। साथ ही एक नए मैदान पर क्या होगा, यह किसी को नहीं पता। इसी कारण से पहली पारी के बाद हमें लग रहा था कि हमने 15-20 रन कम बनाए हैं। हालांकि गेंदबाज़ी में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए, हमने काफ़ी कम ख़राब गेंदें फेंकी।
CSK के कप्तान ने इस सीज़न अपना पहला मैच खेल रहे सिमरजीत सिंह की भी काफ़ी तारीफ़ की। उन्होंने तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट निकाले।
ऋतुराज ने उनके बारे में कहा, "प्री-सीज़न कैंप के दौरान सिमरजीत लगातार 150 की गति से गेंदबाज़ी कर रहे थे। इसी कारण से हम उन्हें टीम में लाने के बारे में सोच रहे थे। हालांकि हमारे पास पर्याप्त गेंदबाज़ी विकल्पों के कारण उन्हें मौक़ा नहीं मिल पा रहा था। हमारे पास दीपक [चाहर] का विकल्प था। हमारे पास शार्दुल [ठाकुर] थे, जो शुरुआत में बाहर बैठे थे। इसके अलावा हमारी टीम में तुषार भी थे, जिन्होंने पिछले सीज़न में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था। साथ ही (मथीशा) पथिराना और फ़िज़ [मुस्तफ़िज़ुर रहमान] भी टीम में थे। इसी कारण से उन्हें मौक़ा नहीं मिल पा रहा था।"
"हालांकि उन्हें आज मौक़ा मिला। हम पहले इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर एक बल्लेबाज़ को भेजने के बारे में सोच रहे थे। ताकि हमें 10-15 रन अतिरिक्त मिल जाए लेकिन वह जिस तरह के गेंदबाज़ हैं, उससे हमें दो-तीन विकेट भी मिल सकते हैं। आज उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। मैं उनके लिए काफ़ी ख़ुश हूं।"
गायकवाड़ ने कहा, "अब सही लग रहा है, क्योंकि मैच से पहले पथिराना के साथ समस्या हुई। कुछ खिलाड़ियों को फ़्लू भी हो गया था। इसलिए हमें मैच की सुबह में पता नहीं था कि कौन खेलेगा या नहीं।"