मैच (24)
IPL (3)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)
प्रीव्यू

MI vs SRH, Preview: इशान किशन-रोहित शर्मा को पैट कमिंस से है ख़तरा

मुंबई और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच से जुड़े अहम आंकड़ों पर एक नज़र

Ishan Kishan and Rohit Sharma put up a century stand, Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore, IPL 2024, Mumbai, April 11, 2024

इशान किशन और रोहित शर्मा के लिए मिला-जुला रहा है सीज़न  •  BCCI

सोमवार को IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की भिड़ंत मुंबई इंडियंस (MI) से होगी। SRH जहां प्ले-ऑफ़ में जाने की अपनी दावेदारी को मज़बूत करना चाहेगी तो वहीं MI अब अपना सम्मान बचाने उतरेगी। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 22 मैच खेले गए हैं और मामला लगभग बराबरी का रहा है। MI ने 12 तो वहीं SRH ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है। MI की 12 में से एक जीत सुपर ओवर में आई थी। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़े अहम आंकड़े।

किशन-रोहित को कमिंस से है ख़तरा

MI की ओपनिंग जोड़ी इशान किशन और रोहित शर्मा का सीज़न मिला-जुला रहा है, लेकिन उनसे उनकी टीम को अधिक अच्छे प्रदर्शन की ज़रूरत है। हालांकि, पैट कमिंस के रहते हुए यह काम मुश्किल हो सकता है। कमिंस ने टी20 क्रिकेट में रोहित को आठ पारियों में तीन बार आउट किया है। रोहित ने इस दौरान 146.15 की औसत से रन बनाए हैं, लेकिन उनका औसत केवल 19 का रहा है। दूसरी ओर किशन को कमिंस ने पांच पारियों में चार बार चलता किया है। तेज़ बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर किशन का कमिंस के ख़िलाफ़ स्ट्राइक-रेट केवल 104.76 का रहा है और उनका औसत भी केवल 5.5 का है।

हार्दिक को करना होगा अपने प्रदर्शन में सुधार

MI के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए यह सीज़न व्यक्तिगत प्रदर्शन और कप्तानी दोनों में निराशाजनक जा रहा है। बल्ले से हार्दिक ने इस सीज़न 11 पारियों में 19.80 की औसत से 198 रन बनाए हैं। 2020 से IPL में कप्तान के तौर पर यह पांचवां सबसे कम बल्लेबाज़ी औसत है। 2022 में रोहित ने 19.14 की औसत से 268 रन बनाए थे और हार्दिक के प्रदर्शन में यदि सुधार नहीं हुआ तो वह उनसे भी आगे जा सकता हैं। इस सीज़न हार्दिक ने नौ पारियों में 11 की इकॉनमी और 37.12 की औसत से आठ विकेट लिए हैं। 2022 से अब तक यह उनकी सबसे ख़राब इकॉनमी है। पिछले दो सीज़न में उनकी इकॉनमी क्रमशः 7.27 और 9.12 की रही थी।

बुमराह हैं MI के अकेले योद्धा

जसप्रीत बुमराह ने हर सीज़न की तरह इस सीज़न भी MI की गेंदबाज़ी को शानदार तरीके से लीड किया है। बुमराह ने इस सीज़न 11 मैचों में 6.25 की इकॉनमी और 16.11 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। MI के अन्य गेंदबाज़ों ने मिलकर 43 विकेट चटकाए हैं, लेकिन उनकी इकॉनमी 10.73 और औसत 42.11 की रही है। इस सीज़न कम से कम 10 पारियों में गेंदबाज़ी कर चुके लोगों में बुमराह की इकॉनमी और औसत दोनों ही सबसे बेहतर हैं। पावरप्ले में बुमराह ने 17 ओवर में पांच की इकॉनमी से चार विकेट लिए हैं। 7-15 ओवर के बीच उन्होंने 12 ओवर में 6.32 की इकॉनमी से तीन और 16-20 ओवर के बीच 14.5 ओवर में 6 की इकॉनमी से 10 विकेट अपने नाम किए हैं।

नितीश बन रहे हैं SRH के नए सुपरस्टार

नितीश कुमार रेड्डी ने इस सीज़न 154 की स्ट्राइक-रेट और लगभग 55 की औसत से 219 रन बना दिए हैं 21 साल से कम की उम्र में वह SRH के लिए तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन चुके हैं। इस सीज़न उन्होंने स्पिनर्स के ख़िलाफ़ आतिशी बल्लेबाज़ी की है। स्पिनर्स के ख़िलाफ़ उन्होंने 191 की स्ट्राइक-रेट और 41.33 की औसत से 124 रन बनाए हैं तो वहीं तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ उन्होंने 123 की स्ट्राइक-रेट और 95 की औसत से 95 रन बनाए हैं। इस साल खेल रहे 21 साल से कम उम्र के बल्लेबाज़ों में नितीश दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं।

Language
Hindi
जीत की संभावना
MI 100%
SRHMI
100%50%100%SRH पारीMI पारी

ओवर 18 • MI 174/3

MI की 7 विकेट से जीत, 16 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
MI पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318