मैच (24)
IPL (3)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)
रिपोर्ट

MI vs SRH : सूर्यकुमार यादव के शतक से MI की जीत के बावजूद SRH शीर्ष चार में बरक़रार

मंगलवार को अब IPL के इस सीज़न के अंतिम चार की पहली टीम की तस्वीर साफ़ हो सकती है

सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए IPL 2024 के अहम मैच में MI ने SRH को सात विकेटों से हरा दिया। एक समय ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जीत की उम्मीद जगने के बाद लगातार दूसरी बार MI को पटखनी खानी पड़ सकती है। हालांकि MI के दो बल्लेबाज़ों ने ऐसा होने नहीं दिया।

सूर्यकुमार यादव रहे मुख्य नायक

MI के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था। मैदान पर ओस ज़रूर पड़ रही थी लेकिन विकेट अभी भी बल्लेबाज़ी के पूर्ण रूप से अनुकूल नहीं थी, इसकी एक बानगी पावरप्ले में देखने को मिली भी, हालांकि एक बार लय में आने के बाद SRH के गेंदबाज़ सूर्यकुमार यादव के सामने पस्त नज़र आने लगे। सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेल SRH को मैच से पूरी बाहर कर दिया।
SRH ने एक बड़ा लक्ष्य MI को दिया होता अगर पीयूष चावला और हार्दिक पंड्या ने मिलकर 3-3 विकेट नहीं झटके होते।

इस मैच का टर्निंग प्वाइंट किया था?

पावरप्ले में MI ने अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। ख़ुद सूर्यकुमार ने शुरुआत में कुछ गेंदों के ऊपर संघर्ष किया लेकिन पावरप्ले समाप्त होने के अगले ही ओवर में सूर्यकुमार टूट पड़े और मोमेंटम एक बार फिर MI के पक्ष में आ गया। तिलक वर्मा ने भी दूसरे छोर से सूर्यकुमार का साथ दिया और दोनों ही MI को जीत दिलाकर पवेलियन लौटे।

इस मैच के मायने क्या हैं?

इस मैच के नतीजे ने अंक तालिका में कोई ख़ास प्रभाव नहीं डाला है। SRH अभी भी नंबर चार पर मौजूद है, लेकिन MI एक पायदान उछलकर नौवें स्थान पर ज़रूर पहुंच गई है। इस नतीजे ने मंगलवार को होने वाले राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच के लिए दिलचस्पी पैदा कर दी है क्योंकि अगर RR अब मंगलवार को जीत जाती है तब वह अंतिम चार में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन जाएगी, लेकिन अगर DC को जीत मिलती है तब उसकी भी अंतिम चार में प्रवेश करने की उम्मीदों को बल मिल जाएगा।

Language
Hindi
जीत की संभावना
MI 100%
SRHMI
100%50%100%SRH पारीMI पारी

ओवर 18 • MI 174/3

MI की 7 विकेट से जीत, 16 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
MI पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318