मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
रिपोर्ट

शिखर धवन का 92, मयंक और राहुल के अर्धशतकों पर पड़ा भारी, दिल्ली कैपिटल्स की एक और बड़ी जीत

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया लेकिन फिर भी उन्हें 10 गेंद शेष रहते 6 विकेट से एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

दिल्ली कैपिटल्स 198/4 (धवन 92, शॉ 32, जाय रिचर्डसन 2/41) ने पंजाब किंग्स 195/4 (अग्रवाल 69, राहुल 61, मेरीवाला 1/31) को 6 विकेट से हराया।
शिखर धवन की 49 गेंदों पर 92 रनों की पारी मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के अर्धशतकों पर भारी पड़ी और इसी की बदौलत वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस हाई-स्कोरिंग मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए भेजी गई पंजाब किंग्स की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ों मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने 12.4 ओवर में 122 रन जोड़े। अग्रवाल कुछ अधिक ही आक्रामक थे, जिन्होंने 36 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 69 रनों की पारी खेली, वहीं राहुल ने एंकर की भूमिका निभाते हुए 51 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली। इन पारियों की बदौलत किंग्स ने 4 विकेट पर 195 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया लेकिन धवन और शॉ ने सिर्फ 5.3 ओवर में ही 59 रनों की साझेदारी कर इस लक्ष्य को छोटा साबित कर दिया।
इसके बाद पृथ्वी शॉ आउट हो गए लेकिन धवन शो बदस्तूर जारी रहा। धवन ने कुल 13 चौके और 2 छक्के लगाए और यह सुनिश्चित किया कि दिल्ली की पारी बड़े लक्ष्य के कभी दबाव में नहीं आए। तीन मैचों में यह दूसरा अवसर था, जब धवन के लिए शतक बनाने का मौका था लेकिन एक बार फिर वह असफल रहें। हालांकि जब तक वह आउट हुए तब तक जीत की महज औपचारिकता ही रह गई थी। स्टॉयनिस ने जब विजयी चौका लगाया, तब दिल्ली के पास 10 गेंदें शेष थीं।
मयंक और राहुल ने पंजाब किंग्स को दिलाई ड्रीम स्टार्ट
क्रिस वोक्स ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 5 रन दिए। लेकिन दूसरी तरफ से गेंदबाज़ी करने आए अपना पहला मैच खेल रहे लुकमान मेरीवाला ने 20 रन दिए और पंजाब के बल्लेबाज़ों को हाथ खोलने का मौका दे दिया। यह ओवर घटनाओं से भरा रहा, जिसमें पहले एक कैच ड्रॉप हुई, फिर मिसफ़िल्ड हुआ। मेरीवाला ने इसके बाद एक वाइड गेंद फेंका और इसके बाद तीन चौके और एक छक्के भी खाएं। पांचवें ओवर के अंत तक पंजाब का स्कोर 50 रन था, जिसमें केएल राहुल ने 18 गेंदों पर 18 रन बनाए थे।
छठे ओवर में कगिसो रबाडा गेंदबाज़ी पर आए। राहुल ने प्वाइंट पर चौका लगाकर उनका स्वागत किया। वहीं दूसरी तरफ लग रहा था कि मयंक किसी दूसरे ही ग्रह पर बैटिंग कर रहे हैं। आवेश ख़ान पर चौका जड़कर उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। 11वें ओवर में अग्रवाल ने आगे बढ़ते हुए रबाडा की गेंद पर लांग ऑफ पर एक लंबा छक्का जड़ा। इसके बाद रबाडा ने मयंक पर बॉउंसर करने का प्रयास किया लेकिन मयंक ने उस गेंद पर भी फाइन लेग के ऊपर से छक्का जड़ दिया। एक गेंद के बाद राहुल ने भी पार्टी में शामिल होते हुए डीप स्क्वेयर लेग के ऊपर से एक करारा छक्का लगाया।
हालांकि अब तक सबसे महंगे साबित हुए मेरीवाला ने इस साझेदारी को तोड़ते हुए दिल्ली की कुछ राहत दी। एक वाइड गेंद को कवर के ऊपर से मारने के चक्कर में मयंक स्वीपर कवर पर लपके गए।
बर्थडे ब्वॉय राहुल को बर्थडे गिफ्ट
राहुल का यह 29वां जन्मदिन था और दिल्ली कैपिटल्स के फील्डर्स ने उनके कैच छोड़ उन्हें बेशकीमती तोहफ़े दिए। स्मिथ ने उन्हें दूसरे, शॉ ने 12वें और स्टॉयनिस ने 15 वें ओवर में जीवनदान दिया जब वह क्रमशः 9, 42 और 50 रन पर खेल रहे थे। पहले मौके पर गेंदबाज़ मेरीवाला थे, जबकि अंतिम दो मौकों पर आवेश ख़ान की गेंदबाज़ी पर कैच छूटा। हालांकि स्टॉयनिस ने अपनी गलती को सुधारते हुए अगले ओवर में ही रबाडा की गेंद पर कैच लेकर राहुल की पारी का अंत किया।
हुड्डा-शाहरूख ख़ान का कैमियो
दीपक हुड्डा ने अपने अच्छे फॉर्म को बरकरार रखते हुए 13 गेंदों में नाबाद 22 रन की पारी खेली। नंबर चार पर आते हुए उन्होंने पहली ही गेंद पर रबाडा पर एक छक्का जड़ा। इसके बाद उन्होंने इनसाइड आउट खेलते हुए आवेश ख़ान पर एकस्ट्रा कवर के ऊपर से एक और छक्का जड़ा। क्रिस गेल और निकोलस पूरन जल्दी रन बनाने के चक्कर में इससे पहले ही आउट हो गए थे। 19वें ओवर तक पंजाब का स्कोर 179 रन पर 4 विकेट था। क्रिस वोक्स के अंतिम ओवर में शाहरूख ख़ान ने दो चौका और एक छक्का जड़ पंजाब की पारी को 200 के करीब तक पहुंचाया।
धवन-शॉ की आतिशबाज़ी
196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने पहले ही ओवर से गेंदबाज़ों पर धावा बोलते हुए पंजाब से तेज शुरूआत की। पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने पहले चार ओवर में चार अलग-अलग गेंदबाज़ों अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, जलज सक्सेना और जाय रिचर्ड्सन को भी आजमाया लेकिन सभी गेंदबाज़ों ने कम से कम 10 रन दिए। जब शमी पांचवें ओवर में गेंदबाज़ी करने आए तो धवन ने उन पर तीन दर्शनीय चौके जड़े। पांच ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर बिना विकेट खोए 57 रन था।
धवन ने जारी रखी तबाही
अर्शदीप ने शॉ की 17 गेंदों पर 32 रनों की पारी का अंत किया। इसके बाद स्टीव स्मिथ भी सिर्फ 12 रन (9 गेंद) बनाकर मेरेडिथ का शिकार हो गए। हालांकि दूसरे छोर पर धवन ने आक्रामक तेवर जारी रखा और 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
लेकिन यह 14वां ओवर था जब मेरेडिथ के ओवर में शिखर धवन ने मैच को दिल्ली के पाले में पूरी तरह से पलट दिया। उन्होंने इस ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन चौके जड़े। इसके बाद मेरेडिथ ने अगला गेंद लेग साइड में वाइड फेंका, जो कि पांच रन के लिए चला गया। इस ओवर के अंत तक धवन 90 का स्कोर पार कर चुके थे और दिल्ली को 6 ओवर में 53 रनों की जरूरत थी, जबकि उनके 8 विकेट शेष थे।
स्टॉयनिस ने दिखाई कैपिटल्स को जीत की राह
धवन अपने शतक से आठ रन पहले जाय रिचर्डसन का शिकार हुए। दूसरी तरफ अर्शदीप सिंह ने भी एक शानदार ओवर कर दिल्ली की चेज़ को मुश्किल बनाए रखा। दिल्ली को अंतिम 4 ओवरों में 36 रनों की जरूरत थी। लेकिन स्टॉयनिस ने शमी के 17वें ओवर में दो चौका और छक्का लगाकर लक्ष्य को आसान बना दिया। स्टॉयनिस ने 13 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाकर 27 रन बनाए और अगले ओवर में मेरेडिथ की गेंद पर मिडविकेट पर चौका लगाकर जीत की औपचारिकता भी पूरी कर दी।

हेमंत बराड़ ESPNcricinfo में सब-एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब-एडिटर दया सागर (@dayasagar95) ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
DC 100%
PBKSDC
100%50%100%PBKS पारीDC पारी

ओवर 19 • DC 198/4

DC की 6 विकेट से जीत, 10 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
DC पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC14104200.481
CSK1495180.455
RCB149518-0.140
KKR1477140.587
MI1477140.116
PBKS146812-0.001
RR145910-0.993
SRH143116-0.545