मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)

PBKS vs DC, 11वां मैच at मुंबई, IPL, Apr 18 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
DC
पूरी कॉमेंट्री

11:35 pm : डबल हेडर दिन में आज बस इतना ही। आपसे कल फ‍िर से होगी मुलाकात, मैं हूं निखिल शर्मा और मेरा साथ देने के लिए मेरे साथ थे राजन राज। शुभरात्रि

शिखर धवन : पहले मैं कम स्‍ट्राइक रेट से रन बना रहा था, तब मैंने सोचा कि अब मुझे थोड़ा रिस्‍क और लेना चाहिए। मैं कोशिश कर रहा हूं, मैं नेट पर रिस्‍क लेता हूं, बड़े शॉट खेलने से डर नहीं रहा हूं। मैं ऑन साइड पर अपने गेम पर काफी मेहनत कर रहा हूं। मेरा ऑन साइड के स्‍लॉग शॉट अब बेहतर हो गए हैं। मैं अब क्रीज पर ज्‍यादा रिलेक्‍स रहता हैं, क्‍योंकि अब मैं काफी समय से खेल रहा हूं, लेकिन उसी समय मैं चीजों को हल्‍के में नहीं ले सकता हूं। शॉ ने मेरे ऊपर से सारा दबाव उतार दिया है। वह जो भी रन शुरुआत में बना रहा है, खासकर शुरुआती छह ओवर में उससे मुझे काफी मदद मिल रही है। हांं आप कह सकते हैं कि ज्‍यादा कैच लेने की वजह से जिस तरह में जश्‍न मना रहा हूं उसकी वजह से मेरी जांघ लाल जरूर हो गई है।

प्‍लेयर ऑफ द मैच : शिखर धवन और अब ऑरेंज कैप भी उनके पास।

ऋषभ पंत : हम हारकर आ रहे थे और लक्ष्‍य का पीछा करते हुए जीतना अच्‍छा है। कप्‍तानी की बात करुं तो विकेट हमारी मदद नहीं कर रहा था। उन्‍होंने अच्‍छी शुरुआत की थी, उन्‍होंने हमें दबाव में तो ला ही दिया था। शिखर धवन भाई हमेशा से ही अपना गेम खेलते हैं, वह जो भी करते हैं टीम के लिए करते हैं और अच्‍छा करते हैं। हम एक-दूसरे के साथ का लुत्‍फ उठाते हैं, यही हमारी टीम की खासियत है।

के एल राहुल : मैं अपने जन्‍मदिन पर जीत चाहता था, लेकिन खुशन‍सीब नहीं रहा, उम्‍मीद है अगले मुकाबलों में हम वापसी करेंगे। अगर आप अंत में देखोगे तो लगेगा कि हमने 15 से 20 रन कम बनाए है। वानखेडे़ में दूसरी पारी आसान नहीं होती है, वो भी तब जब आप क्‍वालिटी टीम के सामने खेल रहे हों। मुझे नहीं लगता कि पहली पारी में बल्‍लेबाजी करना गलत साबित हो रहा है। हम टॉस नहीं जीत पाए मुझे इसकी निराशा जरूर है।

सुपर संडे बना सुपरब्लास्ट संडे, दिन के दोनों मुकाबले रहे शानदार। पहले आरसीबी ने चेन्नई जैसे विकेट 204 रन बनाकर केकेआर को दी शिकस्त और अब दूसरे मुकाबले में दिल्ली के दबंगों ने पंजाब किंग्स के कप्तान के एल राहुल के जन्मदिन के रंग में भंग डाल दिया। पहले अपने साथी मयंक अग्रवाल और खुद के अर्धशतक की वजह से टीम को 195 रनों तक तो पहुंचाया लेकिन दिल्ली के गब्बर के आगे पंजाब के गेंदबाजों की एक नहीं चली। उन्होंने 92 रनों की शानदार पारी खेलकर जीत की नींव रख दी और अंत में मार्कस स्टायनिस ने ललित यादव के साथ मिलकर टीम को छह विकेट से जीत दिला दी।

18.2
4
मेरेडिथ, स्टॉयनिस को, चार रन

शॉर्ट पिच गेंद,पुल किया, गेंद सीमा रेखा के बाहर, दिल्ली जीत गई

18.1
1
मेरेडिथ, ललित को, 1 रन

स्क्वेयर लेग की दिशा में पुल किया , ऑफ स्टंप के गेंद को, शॉर्ट ऑफ लेंथ

18.1
5nb
मेरेडिथ, ललित को, (नो बॉल) चार रन

एक और फुलटॉस, गिली गेंद से काफी दिक्कत हो रही है, बैकवर्ड प्वाइंट के ऊपर से स्लाइस कर दिया , नो बॉल भी, फ्री हिट

ओवर समाप्त 188 रन • 1 विकेट
DC: 188/4CRR: 10.44 RRR: 4.00
ललित यादव7 (4b 1x4)
मार्कस स्टॉयनिस23 (12b 2x4 1x6)
जाय रिचर्डसन 4-0-41-2
मोहम्मद शमी 4-0-53-0
17.6
1
जाय, ललित को, 1 रन

फुलर लेंथ की गेंद, कवर की दिशा में जोर से ड्राइव किया लेकिन फील्डर को बीट नहीं कर पाए, तेजी से सिंगल लिया, फील्डर ने थ्रो मारा लग जाती तो निश्चित आउट थे

17.5
2
जाय, ललित को, 2 रन

फुलटॉस गेंद, लेग साइड में घुमा कर मारा, बैकवर्ड स्क्वयेर लेग की दिशा में, फाइन लेग पर शमी जज नही कर पाए और गेंद तक पहुंचे ही नहीं

गेंद गीला है, यॉर्कर फेकने के चक्कर में फुलटॉस गिर रहा है

17.4
4
जाय, ललित को, चार रन

फिर से स्वीप का प्रयास और इस बार सफल हुए , स्क्वेयर लेग सीमा रेखा के बाहर गेंद, लो फुलटॉस, मिडिल स्टंप पर

17.3
जाय, ललित को, कोई रन नहीं

फुलर लेंथ की गेंद, बीट हुए ललित, स्वीप के प्रयास में , बिंदी गेंद

17.2
1
जाय, स्टॉयनिस को, 1 रन

यॉर्कर की खोज, फुलटॉस हुआ, स्वीपर कवर की दिशा में काफी जोर से शॉट खेला

क्या इस कहानी में कोई और मोड़ बाकी है

17.1
W
जाय, पंत को, आउट

पटकी हुई गेंद, धीमी गति से, ऋषभ ने पुल किया, दीपक ने कैच किया, लांग ऑन पर, पहले उनके हाथ से गेंद छिटक गई थी फिर दूसरे प्रयास में उन्होंने गिरते हुए गेंद को पकड़ा

ऋषभ पंत c हुड्डा b जाय 15 (16b 0x4 1x6 41m) SR: 93.75
ओवर समाप्त 1720 रन
DC: 180/3CRR: 10.58 RRR: 5.33
ऋषभ पंत15 (15b 1x6)
मार्कस स्टॉयनिस22 (11b 2x4 1x6)
मोहम्मद शमी 4-0-53-0
अर्शदीप सिंह 3-0-22-1
16.6
1
शमी, पंत को, 1 रन

राउंड दी विकेट, मिड विकेट की दिशा में खेला , 20 रन का महंगा ओवर हुआ समाप्त और मैच भी इस ओवर के बाद पूरी तरह से दिल्ली के पाले में

16.5
1
शमी, स्टॉयनिस को, 1 रन

फुलर लेंथ की गेंद, लांग ऑफ की दिशा में साीधे बल्ले से खेला

16.4
4
शमी, स्टॉयनिस को, चार रन

फिर से मारा है, लांग ऑन की दिशा में आड़े बल्ले से , बैक ऑफ लेंथ, गेंद सीमा रेखा के बाहर, शमी की काफी खराब गेंदबाजी

16.3
6
शमी, स्टॉयनिस को, छह रन

बैक ऑफ लेंथ गेंद, पुल किया, लांग ऑन के ऊपर से जा रही है गेंद, गिरेगी सीमा रेखा के बाहर, आधे दर्जन रन

शमी को विकेट के लिए लाया गया था और ये उनके स्पेल का आखरी ओवर है लेकिन पासा उल्टा पड़ गया

16.3
1nb
शमी, स्टॉयनिस को, (नो बॉल)

अजी क्या शानदार कैच है , प्वाइंट पर ,एक हाथ से , उड़ता जलज, फुलटॉस गेंद, प्वाइंट के बाएं तरफ से मारने का प्रयास था, अंपायर हाइट को चेक कर रहे हैं, कमर के ऊपर गेंद थी ये, नो बॉल, एक और फ्री हिट

16.2
4
शमी, स्टॉयनिस को, चार रन

फुलर लेंथ की गेंद, गोली की रफ्तार से लांग ऑन के बाई तरफ से, लांग ऑन सीमा रेखा के बाहर , एक टप्पे के बाद

16.2
2nb
शमी, पंत को, (नो बॉल) 1 रन

यॉर्कर का प्रयास , लो फुलटॉस, लांग ऑन की दिशा में सीधे बल्ले से खेला, अजी ये नो बॉल भी है, फ्री हिट

16.1
1
शमी, स्टॉयनिस को, 1 रन

बैटर ने खेला क्रिकेट , अंपायर ने खेला फुटबॉल, लो फुलटॉस, सीधे बल्ले से खेला शॉट, विकेट पर लग कर अंपायर के पैर में लगी गेंद

अनिमेष अग्रवाल: "शिखर धवन के पास आई ऑरेंज कैप। मैक्सवेल को पीछे छोड़ा।"

ओवर समाप्त 168 रन
DC: 160/3CRR: 10.00 RRR: 9.00
मार्कस स्टॉयनिस6 (5b)
ऋषभ पंत13 (13b 1x6)
अर्शदीप सिंह 3-0-22-1
जाय रिचर्डसन 3-0-33-1
15.6
1
अर्शदीप, स्टॉयनिस को, 1 रन

यॉर्कर लेंथ की गेंद, 129 किमी की गति से, मिड विकेट की दिशा में धकेला गेंद को

फाइन लेग और थर्डमैन सर्कल में

15.5
2
अर्शदीप, स्टॉयनिस को, 2 रन

ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद, 115 किमी की गति से, प्वाइंट की दिशा में धकेला, स्वीपर कवर के खिलाड़ी ने पकड़ा

15.4
1
अर्शदीप, पंत को, 1 रन

पैरों पर गेंद, फ्लिक के अंदाज में खेला, डीप मिड विकेट की दिशा में

धवन का टी-20 में यह छठा और इस आईपीएल सीजन में दूसरा नर्वस नाइंटीज है। उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल (12) हैं।

Language
Hindi
जीत की संभावना
DC 100%
PBKSDC
100%50%100%PBKS पारीDC पारी

ओवर 19 • DC 198/4

DC की 6 विकेट से जीत, 10 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
DC पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC14104200.481
CSK1495180.455
RCB149518-0.140
KKR1477140.587
MI1477140.116
PBKS146812-0.001
RR145910-0.993
SRH143116-0.545